Why do dogs run behind cars? आखिर चलती गाड़ी और बाइक के पीछे क्यों भागते हे कुत्ते?
दोस्तों, अक्सर जब भी हम हमारे आसपास के कुत्तोको देखते हे तो वो किसीना किसी पर भोंकते रहेते हे. इतना ही नहीं लेकिन जब भी कोई गाड़ी या बाइक फुल Speed में गुजरती हे तो वहा के कुत्ते उसके पीछे भागते हे और भोंकते हे. मेने बहोत बार एसा देखा लेकिन कुछ समज नहीं आ रहथा की आखिर कुत्ते एसा क्यों करते हे. अगर आपके मन में भी यह सवाल हे तो इस Postमें में आपको इसका जवाब देने जा रहा हु.
Add caption |
कुत्ते बाइक या फिर गाड़ी के पीछे कयो भागते हे इसका जवाब देने से पहेले आपको एक और बात जानलेनी चाहिए की कुत्ते बाइक या फिर कार के टायर पर पेसाब क्यों करते हे?
कुत्ते बाइक या फिर कार के टायर पर पेसाब क्यों करते हे?
अक्सर आप सभी ने कुत्ते को बाइक या फिर कार के टायर पर पेसाब करते जरुर देखा होगा. कुत्ते एसा इस लिए करते हे की कुत्तो का भी एक इलाका होता हे और उनको यह बिलकुल पसंद नहीं के उनके इलाके में कोई दूसरा कुत्ता आजाये. और यही वजह हे की वो गाड़ी या बाइक पर पेसाब करते हे ताकि उनको इसकी दुर्गन्ध से पता चल जाये की यह हमारे इलाके की हे. यह एक प्रकार की निशानी हे जो कुत्ते लोग इस्तमाल करते हे.
कुत्ते बाइक या फिर गाड़ी के पीछे कयो भागते हे
अब जब आपको पता चल गया हे की कुत्ता बाइक या फिर कार के टायर पर पेसाब क्यों करता हे तो आपको इसका जवाब भी मिल ही गया होगा. जब कोई गाड़ी उस कुत्ते के इलाके में दाखिल होती है, तो कुत्ते उस गाड़ी पर की हुई पेसाब की गंध सूंघ लेते हैं. कुत्तों को यह बर्दाश्त नहीं होता है कि कोई और कुत्ता उनके इलाके में प्रवेश करें. इसलिए कुत्ते भौंकने लगते हैं और गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं.
इसके अलावा कुत्ते अक्सर उन गाड़यों के पीछे भी दौड़ते हैं जिसने कभी उन्हें या उनके किसी साथी को चोट दी हो या दुर्घटना में उस गाड़ी ने उनके किसी साथी की जान ली हो. जब भी कुत्ते उस रंग की या कोई भी कार को देखते हैं तो बदला देने की नीयत से उसपर टूट पड़ते हैं.
इसके पीछे एक अन्य कारण भी है, जेसे की हम जानते हे कि कुत्तें एक शिकारी जानवर होते हैं और उनके DNA में होता है कि वो किसी का पीछा करें. इसलिए वे गाड़ी देखते ही उसके पीछे भागने लगते हैं. गाड़ियों के पीछे कुत्तों के भौंकने का और दौड़ने की एक वजह ये भी होती है कि कुत्तों को तेज रफ्तार गाड़ियों से डर भी लगता है. अपनी सेल्फ डिफेंस के लिए वे ऐसा करते हैं और जब भी कोई तेज रफ़्तार से गाड़ी जा रही होती हे तो कुत्तेको चुनोती मिलती हे और वो उनके पीछे भागते हे और जब वो गाड़ी या बाइक Slow हो जाती हे तो वो यह समजते हे की वो उनसे डर गए और चुपचाप वापस आ जाते हे.
उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको जवाब मिलगया होगा की Why do dogs run behind cars? आखिर चलती गाड़ी और बाइक के पीछे क्यों भागते हे कुत्ते?.
TAG:-
Why Dogs Chase Cars on the Road,
Why Dogs Chase Running Vehicles,
Why do dogs bark at passing cars,
Why do dogs chase bikes,
Why do dogs bark at bikes,
Why do dogs chase bikes at night,
Why do dogs run behind cars?
Why do dogs run barking behind running cars.
Read Also:-
super duper sirji
thank you