Speed Dating क्या है? भारतीय लोग भी क्यूँ कर रहे है स्पीड डेटिंग? What is Speed Dating? Why Indians are Doing Speed Dating?

Amazing Information about Speed Dating in Hindi – भारतीय लोग  स्पीड डेटिंग क्यूँ कर रहे है ? 

भारत जैसे देश में भी Speed Dating आजकल बहोत ही फेमस हो चूका है. वैसे इसका प्रचलन पश्चिम के देशो में सबसे ज्यादा होता है और इसकी उत्पति भी वही से हुई है लेकिन आज भारत में स्पीड डेटिंग का चलन बहोत ही ज्यादा बढ़ चूका है.

हम में से कई सारे लोग एसे होंगे जिन्होंने स्पीड डेटिंग का नाम पहेली बार सुना होगा और कई लोग एसे भी होगे जिन्होंने नाम तो सुना है लेकिन उनको पता नहीं है की यह क्या है? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की स्पीड डेटिंग क्या है? स्पीड डेटिंग काम कैसे करता है? स्पीड डेटिंग कितना Successful है?

Speed Dating क्या है? आर्टिकल शुरू करने से जानते है की इस आर्टिकल में कौन से मुद्दों पर बात होने वाली है.

1. Speed Dating क्या है? (What is Speed Dating?)
2. स्पीड डेटिंग कितना सफल है? (How Successful is Speed Dating?)
3. भारत में लोग क्यों कर रहे है स्पीड डेटिंग? ( Why Indians are Doing Speed Dating?)
4. स्पीड डेटिंग में कितना खर्चा आता है? (How much does Speed Dating Cost?)

चलिए अब जानते है सभी मुद्दों के बारे में विस्तार से.

Speed Dating क्या है? भारतीय लोग भी क्यूँ कर रहे है स्पीड डेटिंग? What is Speed Dating? Why Indians are Doing Speed Dating?
 

1. Speed Dating क्या है? (What is Speed Dating?)
जैसे की हमने पहेले ही बात की थी की इस कंसेप्ट की शुरुआत पश्चिम के देशो से हुई थी लेकिन अब इसको भारत सहित कई सारे देश अपना रहे है.

स्पीड डेटिंग प्रोग्राम में सिंगल लड़के-लड़कीयां मिलते है. इस प्रोग्राम के तहत यदि 10 लड़के और लडकिया आते है तो सभी लड़के और लड़कियों को एक दुसरे के साथ मिलने का मौका मिलता है और सभी लोग एक दुसरे के साथ 10 मिनिट तक बात कर सकते है. इस तरह से वो लोग अपने लिए एक अच्छे पार्टनर का चुनाव कर सकते है.

बेसक 10 मिनिट के अन्दर आप अपने पार्टनर का चुनाव ठीक तरह से नहीं कर सकते है पर आप इतना जरुर पता कर सकते हो की इनमे से कौन हमारे लिए परफेक्ट है और दूसरी बार मिलना चाहते है.

Speed Dating क्या है? भारतीय लोग भी क्यूँ कर रहे है स्पीड डेटिंग? What is Speed Dating? Why Indians are Doing Speed Dating?
 

2. स्पीड डेटिंग कितना सफल है? (How Successful is Speed Dating?)
स्पीड डेटिंग में मिलने वाले कपल यदि एक दुसरे से दुबारा मिलने को राजी हो जाते है तो उनकी बात आगे बढती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की आप अपने जैसे पार्टनर से मिल पाते है.

इस प्रोग्राम में लड़के और लड़की एक दुसरे को पसंद करते है और इसके बाद यदि दोनों एक दुसरे से साथ रिश्ता बनाना चाहते है तो एक दुसरे को बार-बार मिलते है. इस तरह से अनजान लड़के और लड़की एक दुसरे को समज सकते है और अपने लिए एक बेहतर पार्टनर चुन सकते है जो आगे चल कर अच्छा साथी साबित हो सकता है.

यदि बात करे स्पीड डेटिंग के फायदे की तो इससे मिलने वाला रिश्ता इतना तो मजबूत होता है जो आसानी छोटी-छोटी बातो के झगड़ो के कारन टूटता नहीं है क्यूंकि यहाँ पर आपके पास एक एसा साथी होता है जिसको आपने सोच समजकर अपने लिए चुना है.

3. भारत में लोग क्यों कर रहे है स्पीड डेटिंग? ( Why Indians are Doing Speed Dating?)
अब बात करते है की क्यों भारत जैसे देश में भी लोग स्पीड डेटिंग कर रहे है. इसका सरल जवाब है की हमारे देश में पश्चिम के देशो की तुलनामे Living Relationship की मात्रा कम है और ज्यादातर लोग अपने Parents द्वारा चुने गए लड़के या लड़की से शादी करते है. बाद में एक दुसरे के बिच में सही Understanding ना होने के कारन बात Divorce तक चली जाती है.

एसा ही कुछ हाल होता है लव मैरिज करने में. ज्यादातर 18 से 24 साल के लड़के और लड़की एक दुसरे के अट्रैक्शन को लव समजते है और भाग कर शादी कर लेते है फिर बाद में कुछ महीनो बाद अलग होने की नोबत आती है.

वही स्पीड डेटिंग में ज्यादातर लड़के और लड़की की उम्र 25 से 40 साल के बिच होती है और ये वो लोग होते है जो अपने करियर में सफल होते है और Mature भी होते है. यहाँ पर आपको कम समय में ज्यादा लोगो से मिलने का मौका मिलता है और आप इतने समय में अपने बेस्ट पार्टनर को पहेचान सकते है.

आज भारत में कई सारे लोग Speed Dating कर रहे है और जरुरी नहीं है की इस प्रोग्राम को लोग सिर्फ शादी के लिए ही ज्वाइन करते है. कई सारे लोग अच्छे दोस्त और गर्लफ्रेंड की तलास के लिए भी इस प्रोग्राम में सामिल होते है और बाद में यदि दोनों की मर्जी होती है तो शादी भी कर लेते है.

Speed Dating क्या है? भारतीय लोग भी क्यूँ कर रहे है स्पीड डेटिंग? What is Speed Dating? Why Indians are Doing Speed Dating?
 


4. स्पीड डेटिंग में कितना खर्चा आता है? (How much does Speed Dating Cost?)
स्पीड डेटिंग के लिए कई सारी अलग अलग website है. लेकिन Life of Line एक बहोत ही सफल प्रोग्राम है. यदि आप Life of Line के तहत रजिस्ट्रेशन करवाते हो तो तक़रीबन 2000 के आसपास का खर्चा आता है. इसके अलावा भी कई सारी websites है जो speed dating करवाती है.

उम्मीद है आपको Speed Dating क्या है? भारतीय लोग भी क्यूँ कर रहे है स्पीड डेटिंग? What is Speed Dating? Why Indians are Doing Speed Dating? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको सभी दोस्तों के साथ share जरुर करना.

यह भी पढ़े:-

  1. पोलिएमरस Relationship क्या है?
  2. वो कौनसी बाते है जो लडकिय किसी के साथ share नहीं करती है?
  3. क्यूँ आजतक कोई भी पर्वतारोह कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *