What are some interesting facts about the Human Brain | मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य

मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य | What are some interesting facts about the Human Brain

मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य | What are some interesting facts about the Human Brain

हमारा दिमाग एक रहस्यमई चीज हे जिसके बारे में  वैज्ञानिक खोज करते रहते हे और समजने की कोसिस करते रहेते हे. हमारा दिमाग बहोत सारी रचनाओ से जुडा हुआ हे. वैज्ञानिको की खोज के दोरान बहोत सारी एसी बाते सामने आई जेसेकी की हमारा दिमाग भूतो को केसे Sense कर सकता हे, पढ़ते समय आपके दिमाग में क्या चल रहा होता हे, एसी बहोत सारी बाते आपको इस लेख में मिलनेवाली ही तो इसके लिए तैयार हो जाये.
मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य की खास बाते:-
  • ज्यादा Thinking से दिमाग की हालत
  • Imagination का दिमाग पर असर
  • नींद का दिमाग पर असर
  • Depression से दिमाग पर क्या होता हे
  • Reading Habit
  • दिमाग के बारे में रोचक तथ्य

Read also:-Intellect & Brain का आपस में क्या सबंध हे

दोस्तों, इस लेख में में आपको सिर्फ रोचक बाते ही नहीं बताने वाला हु लेकिन इसके आलावा भी वैज्ञानिको की खोज के मुताबिक कुछ एसी बाते भी बताने वाला हु जो आपको बहोत ही फायदेमंद होगी तो चलिए जानते हे विस्तार से इसके बारे में.

ज्यादा Thinking से दिमाग की हालत
बहोत सारे एसे लोग होते हे जो ज्यादा Thinking यानिकी Over thinking करते रहेते हे. अपने आपसे बाते करते रहते हे लेकिन एक research में पता चला हे की ज्यादा सोचने से दिमाग की क्षमता कम होती जाती हे क्यूंकि दिमाग भी एक मशीन की तरह ही हे और उसको भी आराम की जरुरत होती हे. दिमाग का इस्तमाल तभी करना चाहिए जब आपको उसकी जरुरत हो.
इस लिए आपको अपने दिमाग को बहोत ही समजदारी से इस्तमाल करना चाहिए, उसको स्थिर करने का प्रयास करना चाहिए और इसके लिए आप Nature का सहारा ले सकते हो. क्योंकि इसके वातावरण से हमारा दिमाग बहोत ही शांत और स्फुर्तिला हो जाता हे.
Imagination का दिमाग पर असर
हमारा दिमाग हमेसा Images को ही पकड़ सकता हे समाज सकते हे. हम जब भी कुछ बोलते हे तो इसकी तस्वीर तुरंत ही हमारे दिमाग में आजायेगी तो इस तरह से आप कुछ Imagination करके अपने दिमाग को तेज कर सकते हो. यानी की आप अपनी कमजोरी को दूर करना चाहते हो इसके बारे में आपको सोचना होगा और जब आप इसके साथ गहेरी सोच पर चले जाते हो तभी आपके दिमाग में बहोत सारे रस्ते खुल जाते हे जो आपको फायदेमंद होते हे.
Visualization की इस खोज पर बहोत सारे प्रयोग हो चुके हे और बहोत सारे बड़े बड़े लोग इस तरह से ही अपनी गलती को सुधार कर आगे बढे हे.

मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य | What are some interesting facts about the Human Brain

नींद का दिमाग पर असर
बहोत सारे लोगो को देर रात तक जागने की आदत होती हे लेकिन यह आदत बहोत ही बुरी हे क्यूंकि कम सोने से हमारे दिमाग पर इसका बहोत ही ख़राब असर होता हे और यह हमारी सोचने की सकती को कम कर देता हे.

Read also:-मानव शरीर से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य

वैज्ञानिको ने पता लगाया हे की सोते वक्त हमारा दिमाग जहेरीले पदार्थो को शरीर से बहार निकालता हे लेकिन वो तभी काम करता हे जब आप पूरी नींद ले और अगर आप पूरी नींद नहीं लेते हो तो यह सब जहरीले पदार्थ अन्दर ही रहे जाते हे जिसका हमारे दिमाग के साथ साथ शरीर पर भी बुरा असर पड़ता हे.

मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य | What are some interesting facts about the Human Brain

Depression से दिमाग पर क्या होता हे
वैज्ञानिको की खोज के अनुसार जब कोई भी इन्सान तनाव में रहेता हे तो उसके दिमाग पर इसका बहोत ही गहेरा असर होता हे और उसके शरीर की ताकत भी कम होती जाती हे. और एक सर्वे में पता चला हे की हमारी 90% बीमारी का मूल कारन तनाव ही हे.
इसके आलावा Stress आपकी सोचने की शक्ति, समजने की शक्ति और साथ ही काम करने की शक्ति को भी कम कर देता हे और साथ साथ आपकी खुसी को भी छीन लेता हे. आब आपी सोचलो की आपको तनाव में रहेना हे या नहीं.

मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य | What are some interesting facts about the Human Brain
Reading

Reading Habit
एक रिसर्च से पता चला हे की पढ़ ने की हेबिट आपके दिमाग के IQ Power को बढ़ा देता हे जिससे आपका दिमाग तेज दोड़ने लगता हे. इसलिए आपको जिसमे भी आपकी रूचि हो एसी किताब को पढना चाहिए जिससे आपके दिमाग को खोराक भी मिल जाएगी और दिमाग पूरी तरह से खुल जायेगा. इस हैबिट से आपका Concentration  Powerकई गुना जयादा बढ़ जायेगा जिसके बारे में आपके कभी सोचा भी नहीं होगा.
एक सर्वे से पता चला हे की जायदा पढाई करने से आपके दिमाग के सभी हिस्सों में ब्लड पहोंचता हे और दिमाग के एसे हिस्से भी खुल जाते हे जो सिर्फ ध्यान लगाने के लिया ही बने होते हे. वाह, इतने सारे फायदे, तो सोच क्या रहे हो आज से पढना शुरू करो और दिमाग को तेज बनाओ.
मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य | What are some interesting facts about the Human Brain

दिमाग के बारे में रोचक तथ्य
दिमाग पर हुए कुछ सर्वे की दिमाग पर हुई असर के बारे में हम ने जानलीया, चलिए अब जानते दिमाग के बारे में रोचक तथ्य क्या हे.
1.      क्या आपको पता हे की आपका दिमाग भुत-प्रेत का अहेसास कर सकता हे.
2.      कम सोचने से दिमाग को आराम मिलता हे और तेजी से काम करता हे.
3.      आप अपने दिमाग के अन्दर नए-नए न्युरोंस बना सकते हो.
4.      बहोत लोग एसा कहेते हे की दिमाग 18 साल के बाद बढ़ना बंद हो जाता हे लेकिन नए रिसर्च से पता चला हे की दिमाग जिन्दगी भर नए-नए न्युरोंस बनाता रहेता हे.
5.      न्युरोंस आपके दिमाग का वो हिस्सा हे जिससे आपका IQ Power तय होता हे.
6.      ज्यादा चीनीखाने से दिमाग की क्षमता कम हो जाती हे.
7.      जागृत अवस्ता में हमारा दिमाग 12-25 वोट बिजली उत्पन्न करता हे जो की एक बल्ब को भी चालू कर सकता हे.
8.      हमारा दिमाग सोते समय भी काम करता रहेता हे.
9.      दुनिया का कोई भी Computer हमारे दिमाग की बराबरी नहीं कर सकता.
10. दिमाग एक बार कुछ करने की ठान ले तो वो अचुक इसको प्राप्त कर लेता हे, यह बात बिलकुल सच हे.
11. हमारा दिमाग दुसरे दिमाग में मन की शक्ति से विचार का आदन प्रदान कर सकता हे जिसको हम Telepathy कहेते हे और यह कोई काल्पनिक शब्द नहीं हे.
12. हमारे दिमाग में इतनी ताकत हे की अगर हम चाहे तो सिर्फ दिमाग की ताकत से ही कोई भी बीमारी दूर कर सकते हे वो भी बिना किसी दवाई के. मगर इसके लिए आपको अपने दिमाग पर काबू पाना सीखना होगा.
13. इन्सानी दिमाग में अनलिमिटेड मेमरी अपलोड कर सकते हे.
14. आपको जानकर हेरानी होगी की हमारा दिमाग इतना Power full होता हे की एक बार सुनी हुई और देखि हुई बात वो कभी भी नहीं भूलता हे. वो सारी बातो को Save कर लेता हे.
15. हमारे दिमाग में इतनी सारी शक्ति हे जसे आजतक विज्ञान पूरी तरह से समज नहीं पाया हे और आगे भी नहीं समज पायेगा.
यह भी पढ़े:-

रामप्रसाद एक बहादुर हाथी

दुनिया के रोमांचक फैक्ट्स जो आपको हेरान करदेगा.

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है?

दोस्तों, आपको यह जानकारी केसी लगी मुझे कोमेंट करके जरुर बताए. और एसी ही जानकरी अगर आप अपने ईमेल में पाना चाहते हो तो हमारे ब्लॉग को Subscribe करेले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *