Raksha Bandhan in Hindi | रक्षाबंधन पे क्या गिफ्ट दे सकते है? | रक्षाबंधन का अलग-अलग जगह पर क्या महत्व है?

Raksha Bandhan in Hindi | रक्षाबंधन पे क्या गिफ्ट दे सकते है? | रक्षाबंधन का अलग-अलग जगह पर क्या महत्व है? 

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2020) भाई बहन के पवित्र रिश्ते को साझा करने का त्यौहार है. हर साल रक्षाबंधन श्रावण के पवित्र महीने में आता है. इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 03 अगस्त 2020 को है. यह बात हम सभी को पता है की आज पूरी दुनिया में कोरोना जैसी महामारी चल रही है जिसके चलते बहन और भाई दोनों को राखी के त्यौहार पर खरीदी करने में ध्यान रखना पड़ेगा. क्योंकि इस त्यौहार में भाई अपनी बहन को कुछ ना कुछ गिफ्ट ज़रुर देता है.

एसे में हर भाई को प्रश्न होता होगा की बिना कोई जोखिम उठाए घर पर बैठे-बैठे बहन को क्या गिफ्ट दे और बहन को भी एसा लगता होगा की इस बार किस तरह की राखी ली जाए जो सबसे अलग लगे. तो आज के इस आर्टिकल में में आपको यह सारे सवालों के जवाब देने वाला हुं.

रक्षाबंधन 2020 | रक्षाबंधन पे क्या गिफ्ट दे सकते है? | रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) का अलग-अलग जगह पर क्या महत्व है?

 

रक्षाबंधन 2020 में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 
9.28 am से 9.14 pm
(as per astroyogi.com) 

पहले जान लेते है रक्षाबंधन के त्यौहार का भारतीय संस्कृति से क्या नाता है.

देवो के गुरु बृहस्पति ने जब इंद्र को राखी बांधी थी तब नीचे मुजब का श्लोक का उच्चारण किया था.

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥गिफ्ट क्या ले यह जानने से पहले यह बात जान लेते है की रक्षाबंधन का अलग-अलग जगह पर क्या महत्व है?

अलग-अलग जगह पर राखी का महत्व

हिन्दू:-
वैसे तो राखी हिन्दू में ही ज्यादा मनाई जाती है पर इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की सिर्फ हिन्दू ही इस त्यौहार को मना सकते है. हिन्दू में यह त्यौहार सबसे ज्यादा मनाया जाता है. इस त्यौहार की रोनक पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी हिंदुओं में फैली हुई है. यहाँ तक की भारत के बहार भी कई सारे देशों में राखी का यह त्यौहार मनाया जाता है.

जैन:-
जैन समुदाय में भी राखी का इतना ही महत्व है जितना हिन्दू में है. यहाँ पर जैन धर्मगुरु सभी लोगो को राखी बाटकर राखी का त्यौहार मनाते है.

सिख:-
सिख समुदाय भी राखी के इस पवित्र बंधन के त्यौहार को मनाते है. यह लोग राखी को रखडी कहेते है.

रक्षाबंधन के लिए बहन-भाई के कुछ गिफ्ट्स के आइडिया

                                                           

1. हेंडबैग
इस त्योहार पर आप अपनी बहने के लिए हेंडबैग या कोई पर्स खरीदकर दे सकते हो.
हेंडबैग और Latest Purse को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे.

Raksha Bandhan in Hindi | रक्षाबंधन पे क्या गिफ्ट दे सकते है? | रक्षाबंधन का अलग-अलग जगह पर क्या महत्व है?


2. राखी गिफ्ट पैक
बहन भी अपने भाई को कुछ अलग तरीके से राखी के त्यौहार पर राखी के साथ अपने भाई के लिए कोई सस्ती गिफ्ट खरीदकर दे सकती है. आप यहाँ पर क्लिक करके अपने हिसाब से राखी गिफ्ट कॉम्बो पैक खरीद सकते हो.

3. परफ्यूम
अगर आपकी बहन को परफ्यूम पसंद है तो आप अच्छा सा परफ्यूम भी खरीदकर गिफ्ट कर सकते हो.
सस्ता और बेहतरीन परफ्यूम

4. ज्वेलरी
जैसी की हम सबको पता है की लड़कियों को ज्वेलरी पहनना बहुत ही शोख होता है. इस त्यौहार के मौके पर आप अपनी बहने को बेहतरीन और सस्ती वाली ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हो.

5. ड्रेस/कुर्ती
आप अपनी बहने की पसंद के हिसाब से ड्रेस भी खरीदकर दे सकते हो.

Best Selling Kurtis on Amazon – 2020

6. Watch
लड़कियों को ब्रेसलेट बहुत ही पसंद होता है तो आप इस त्यौहार के मौके पर ब्रेसलेट वाली वाच गिफ्ट कर सकते हो.

7. पर्सनल केर
जैसे की लड़की हमेशा अपनी केर के लिए ज्यादा एक्टिव रहती है एसे में आप अपनी बहन को पर्सनल केर के लिए भी अच्छी सी गिफ्ट दे सकते हो.

8. पिंक हैंपर
जैसे की हर लड़की को पिंक कलर बहुत ही ज्यादा पसंद होता है एसे में आप अपनी बहन को पिंक हैंपर भी गिफ्ट कर सकते हो.

9. चोकलेट पैक
आप चोकलेट पेक भी गिफ्ट में दे सकते हो.



10. Best 100 Selling Products on Amazon – 2020
यदि आप कोई चुनाव नहीं कर पा रहे हो तो यहाँ पर हमने Amazon – 2020 में रक्षाबंधन के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली 100 चीजों की link दी हुई है. यदि आप इस link पर क्लिक करेंगे तो आप उस page पर पहुंच जाओगे जहाँ से आप अपने हिसाब से best product purchase कर सकते हो.

 

Raksha Bandhan in Hindi | रक्षाबंधन पे क्या गिफ्ट दे सकते है? | रक्षाबंधन का अलग-अलग जगह पर क्या महत्व है?

तो यह थे कुछ गिफ्ट के आइडिया जो आप अपनी बहन को इस राखी के अवसर पर दे सकते हो. अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसको share ज़रुर करना

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *