5 Places on Earth where gravity does not work in Hindi -पृथ्वी की 5 एसी जगह जहाँ गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता
यह बात तो हम सभी को पता ही है की पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारन हमारी इस धरती पर जीवन मोजूद है और हम लोग आसानी से हिल-डुल पाते है. यह गुरुत्वाकर्षण बल ही है जो पृथ्वी पर मोजूद हर चीजो को बांध के रखता है जिनके कारन हम आसानी से अपना काम कर सकते है.
लेकिन हमारी यह दुनिया बहोत अजीब रहस्यों से भरी हुई है और इस धरती पर कुछ स्थान एसे भी मोजूद है जो बिलकुल रहस्यमई है जहाँ पर गुरुत्वाकर्षण बल का कोई भी नियम लागु नहीं पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया में मोजूद पृथ्वी की 5 एसी जगह के बारे में बताने वाले है जहाँ गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है.
चलिए जानते है उन 5 जगह के बारे में.
1. मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज़ कैलिफोर्निया
2. सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन
3. कोस्मोस मिस्ट्री स्पॉट, रैपिडी सिटी
4. स्पुक हिल, फ्लोरिडा
5. मैग्नेटिक हिल, लेह
चलिए अब जानते है विस्तार से सभी स्पॉट के बारे में.
1. मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज़ कैलिफोर्निया
इस जगह को सन 1939 में सर्वेक्षणकर्ताओ के एक समूह ने खोजा था. उनका कहेना है की जब उन्होंने इस जगह को खोजा तब उनको लगता था की यहाँ पर कुछ अलग रहस्यमई ताकत छुपी है. ज्यादा छानभिन करने के बाद उन्हें पता चला की इस स्पॉट के 150 वर्ग फीट के गोलाकार में गुरुत्वाकर्षण बल अनियमित रूप से काम कर रहा है. यहाँ पर पानी ऊपर की तरफ बेहता है. इस जगह पर आप बिना गिरे एक एंगल पर खड़े हो सकते हो.
2. सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन
बात है सं 1950 की जब कुछ सर्वेक्षण की टोली वहा पर पहोंची तो उनके उपकरणोंने रहस्यमई ढंग से काम करना बंध कर दिया. फिर काफी अभ्यास के बाद पता चला की इस जगह की 300 वर्गफीट के एरिया में गुरुत्वाकर्षण बल काम नही कर रहा है. इस जगह पर खड़े होकर आपको एसा लगेगा की जैसे आप किसी स्पेससिप में यात्रा कर रहे हो.
3. कोस्मोस मिस्ट्री स्पॉट, रैपिडी सिटी
इस जगह पर आपको विचित्र तरह के पेड़ देखने को मिलते है जो अजीब तरीके से एक ही और जुके हुए है. इस जगह पर भी आप अपने एक पैर पर बिना गिरे खड़े हो सकते हो और आपको एसा लगेगा की अचानक आपका वजन बिलकुल कम हो गया है.
4. स्पुक हिल, फ्लोरिडा
अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित स्पुक हिल पर एक एसी जगह है जहा पर ढलान की विरुद्ध दिशा में कार अपने आप चलने लगती है. इस जगह पर आप अपनी कार को बंध करके खड़ी करदोंगे तो आपको एसा लगेगा की आपकी कार पहाड़ी की तरफ अपने आप खिंची चली जा रही है, दरसल एसा यहाँ पर मोजूद अनियमित गुरुत्वाकर्षण बल के कारण होता है.
5. मैग्नेटिक हिल, लेह
लेह में मोजूद यह क्षेत्र कारगिल से करीब 30 किलोमीटर की दुरी पर मोजूद है जिसको लद्दाख का मैग्नेटिक हिल के रूप में जाना जाता है. यह जगह भी स्पुक हिल की तरह ही है जहाँ पर गाड़ी ऊपर की तरफ अपने आप 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है.
दोस्तों, तो यह थी 5 एसी जगह जहाँ गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता – 5 Places on Earth where gravity on earth becomes zero in Hindi. उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसके सभी दोस्तों के साथ share जरुर करना.
यह भी पढ़े:-
10 हमसकल जिव जिनके बिच आप फर्क ही नहीं पता कर पाएगे
इंसान को खाने वाले पेड़ो की अनसुनी कहानी
कोहिनूर हीरे का सफ़र और रहस्य
दुनिया के अनसुलझे रहस्य
Nice information
thank you