10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi | 10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते

10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi | 10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते

10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi – 10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते 

10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi

दोस्तों, हमारी इस दुनिया में भगवान ने कई तरह के जिव, जानवर बनाए है जिनमे से ज्यादातर जीवो के बारे में तो हमने ना कभी सुना होगा और ना ही कभी उनको देखा होगा. पर हमारी दुनिया के कुछ एसे जिव भी है जिनको हम बचपन से देखते आए है लेकिन फिर भी कुछ एसे हमशकल जीव होते है जिनके बीच हम फर्क ही पता नहीं कर पाते है.

हमसकल जिव नाम सुनते ही आपको लगता होगा की क्या बकवास है, एसा कुछ नहीं होता है लेकिन यकीन मानिए एसे भी जिव मोजूद है जिनको हम बचपन से देखते आ रहे है लेकिन हमको उनके बिच का फर्क नहीं पता है. इसी लिए आज में आपको इस आर्टिकल में 10 एसे Animals that are Often Confused for One Another के बारे बताने वाला हु. तो चलिए शुरआत करते है.


1. Rabbit vs Hare

आप मानो या ना मानो लेकिन Rabbit और Hare दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन वास्तव में एक दुसरे से काफी अलग होते है भले ही दोनों एक ही परिवार Lagomorpha से belong करते है.

Rabbit के बच्चे को बिन्नी कहा जाता है जबकि Hare के बच्चे को लिवरेट्स कहा जाता है और वो अपने जन्म के एक घंटे के भीतर ही चलने लगते है वही Rabbit के बच्चे जन्म के समय अंधे होते है और पूरी तरह अपनी माता पर निर्भर रहेते है.

Rabbits की तुलनामे Hare ज्यादा बड़े और ऊँचे होते है. जहा Rabbit का कलर साल भर एक जैसा ही रहेता है वही Hare का कलर गरमीयों में भूरे रंग का और शरदीओ में सफ़ेद रंग का हो जाता है. Hare Rabbit से ज्यादा तेज भागते है.

10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi | 10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते


2. Frogs vs Toads

दुनिया में Frogs की 400 से भी ज्यादा प्रजातिया है वही Toads की 300 से अधिक प्रजातिया पाई जाती है. Frogs Toads की तुलनामे छोटे होते है. Frogs की त्वचा चिकनी और पतली होती है वही Toads की त्वचा सुखी होती है. Frogs के पैरो के बिच में एक जाल जैसा होता है जिनकी वजह से वो आसानी से तैर सकता है वही Toads के पैर जमीन पर चलने-कूदने के लिए काफी Strong होते है.

10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi | 10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते

3. Turtles vs Tortoises
Turtles और Tortoises दोनों एक ही परिवार के सदस्य होते है और दोनों को कछुआ ही बुलाया जाता है लेकिन दोनों कछुए अलग-अलग होते है. Turtles नामक कछुआ अपना ज्यादातर जीवन पानी में ही गुजारता है जिनके कारन उनके पैर पंख जैसे होते है वही Tortoises नामक कछुआ जमीन पर ही रहेना पसंद करता है इसकी वजह से उनके शरीर का शेल बड़ा और भारी होता है.

10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi


4. Ants vs Termites

वैसे तो चीटिया और दिमक दिखने में, रंग में, आकार में एक जैसे ही होते है यंहा तक की दोनों की जीवनशैली भी एक जैसी ही होती है फिर भी दोनों के बिच में कई सारा अंतर है.

दीमक चींटीओ की तुलनामे थोड़े मोटे होते है. दीमक की दो पंख होती है जो एक समान ही होती है वही चींटीओ की भी दो पंखे होती है पर दोनों पंख एक दुसरे से छोटे-बड़े होते है. चींटियो के एंटीना मुड़े हुए होते है जबकि दीमक के एंटीना बिलकुल Straight होते है.

10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi


5. Moths vs Butterfly
Moths और Butterfly दोनों एक ही परिवार लेपिडोप्टेरा से है. Butterfly अपने पंखो को बंध करके आराम करती है वही Moths अपने पंखो को फैला कर आराम करती है. Butterfly के एंटीना smooth और लंबे होते है वही Moths के एंटीना छोटे होते है. Butterfly दिन के समय अपना भोजन इकठ्ठा करता है वही Moths ज्यादातर रात को ही सक्रीय होती है.

10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi


6. Leopard vs Cheetah 
Leopard और cheetah दोनों अलग परिवार से होते है. Leopard का साइंटिफिक नाम है पैन्थेरा पार्डस वही Cheetah का साइंटिफिक नाम है एसीनोनिक्स जुबैटस.

Leopard ज्यादा भारी होते है और उनके जबड़े काफी मजबूत और बड़े होते है वही चीता ज्यादा लंबे और हल्के होते है. चिता का चहेरा ज्यादा छोटा होता है वही लेपर्ड का चहेरा बड़ा होता है. चीता 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकता है वही एक लेपर्ड की स्पीड चीते से तक़रीबन आधी होती है.

10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi


7. Mule vs Donkey
खच्चर और गधे शारीरक रूप से देखने पर एक समान ही दीखते है लेकिन वास्तव के दोनों एक दुसरे से काफी अलग होते है. खच्चर एक मादा घोड़े और नर गधे के प्रजनन  से पैदा होता है. खच्चर के कान गधे के कान से ज्यादा लंबे होते है. खच्चर गधे की तुलनामे ज्यादा स्फुर्तिले होते है.

10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi

8. Crocodiles vs Alligators
Crocodiles और Alligators दोनों अलग-अलग प्रजातिया है और एक दुसरे के चचेरे भाई है. Crocodiles के जबड़े V आकार के होते है वही Alligators के जबड़े U आकार के होते है. Alligators आमतौर पर थोड़े हल्के और छोटे होते है वही Crocodiles ज्यादा मोटे और भारी होते है. Crocodiles के दांत मुंह से बहार दिखाई देते है वही Alligators के दांत अन्दर ही रहेते है.

10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi

9. Dogs vs Dingoes
पूरी दुनिया में कुत्तो की 340 प्रजातिया पाई जाती है. Dogs और Dingoes दोनों ही कैनिडे परिवार के सदस्य है जो दिखने में एक जैसे ही लगते है लेकिन वास्तव में दोनों के बिच कई सारा अंतर है.

डिंगो एक प्रकार का जंगली कुत्ता है जो अर्ध पालतू कुत्तो का वंसज है जो करीब 4000 साल पहेले एशिया से ओस्ट्रेलिया में आया था वही घरेलु कुत्ता करीब 15 हजार से 40 हजार साल पहेले Selective प्रजनन के माध्यम से बनाया गया था.

डिंगो केवल ओस्ट्रेलिया और एशिया के कुछ हिस्सों में ही पाया जाता है वही डॉग पूरी दुनिया में पाए जाते है. Dingo जंगल के आसपास ही रहेता है और खरगोस, कंगारूओ और चूहों का शिकार करके खाता है वही घरेलु कुत्ता मांस और हमारा शाकाहारी भोजन भी खाता है.

10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi

10. Foxes vs Wolves
लोमड़ी और भेड़िया दोनों ही कैनिडे परिवार के सदस्य है. भेडिये की दो प्रजातिया है वही लोमड़ी की करीब 37 प्रजातिया मोजूद है. भेड़िया और लोमड़ी दोनों ही घरेलु कुत्ते के करीबी रिश्तेदार है.

लोमड़ीओ अंटार्कटिका को छोड़कर सभी जगह पर पाई जाती है, वही भेडिये सिर्फ उत्तरी गोलार्ध में पाए जाते है. भेड़िया वजन में लोमड़ी से करीब 4 गुना होता है. लोमडियो की अधिकांस प्रजातिया लाल-भूरे रंग की होती है वही भेडियो में सफ़ेद, भूरे, लाल और काले रंग पाए जाते है. लोमड़ी ज्यादातर एकान्त में ही रहेना पसंद करती है वही भेडिये हमेशा 6 से ज्यादा के झुंड में ही पाए जाते है.


दोस्तों, आपको 10 हमशकल जीव जिनके बीच आप फर्क ही पता नहीं कर पाते | 10 Pairs of Commonly Confused Animals in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमको कमेंट करके जरुर बताना, साथ ही इस आर्टिकल को सभी जगह पर share जरुर करना. इस तरह के आर्टिकल को अपने इनबॉक्स में पाने के लिए हमारे इस blog को सब्सक्राइब कर सकते हो यह सेवा बिलकुल भी फ्री है.

Birds-Animal के अन्य आर्टिकल भी पढ़े:-

  1. जंगल के राजा शेर के बारे में रोचक तथ्य
  2. मछलियों के बारे में रोचक तथ्य
  3. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी
  4. दुनिया के कुछ विलुप्त पक्षी
  5. खरमोर पक्षी के बारे में रोचक तथ्य

प्रागैतिहासिक काल के जिव

  1. दुनिया के सबसे बड़े साप टाइटनोबोआ के बारे में जानकारी
  2. कैसे हुआ डायनासोर का अंत?
  3. केलोकोथेरियम के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य
  4. डाइनोथेरियम के बारे में जानकारी
  5. स्मिलोड़ोन बिल्ली के बारे में जानकारी
  6. दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जो धरती पर कभी राज किया करता था



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *