Malawi Country Facts in Hindi – मलावी देश का इतिहास और जानकारी

Malawi Country Facts in Hindi - मलावी देश का इतिहास और जानकारी

Amazing Malawi Country Facts in Hindi – मलावी देश के रोचक तथ्य

Malawi Facts in Hindi
Malawi Country Facts in Hindi - मलावी देश का इतिहास और जानकारी
1. मलावी अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिण-पूर्व में स्थित एक लैंडलॉक देश है. इसकी सीमाएं उत्तर-पश्चिम में तंजानिया और पूर्व, पश्चिम तथा दक्षिण में मोजाम्बिक से लगती है.
2. Malawi Country Facts in Hindi को 6 जुलाई 1964 में यूनाइटेड किंगडम से आज़ादी प्राप्त हुई थी, इसके पहले मलावी को नासालैंड के नाम से जाना जाता था.
3. मलावी की गिनती दुनिया के चौथे सबसे बड़े द्वीप देश में की जाती है. इसका कुल क्षेत्रफल करीब 1, 18, 484 वर्गकिलोमीटर है.
4. इस देश की राजधानी लिलोंग्वे है और सबसे बड़ा शहर ब्लांतायर है.
5. मलावी की सबसे बड़ी झील का नाम “मलावी झील” है, जिसका क्षेत्रफल 29,600 वर्गकिलोमीटर है.
6. Malawi Country Facts in Hindi का सबसे ऊँचा बिंदु “मुलान्जे” है जिसकी ऊंचाई 3002 मीटर है.
7. इस देश की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी और चिचेवा है.
8. Malawi में 400 से अधिक orchid फूलों की प्रजातियाँ पाई जाती है.
9. इस देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार खेती है. तंबाकू यहाँ की मुख्य खेती है.
10. इस देश में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है.
11. मलावी का राष्ट्रिय पशु थोमसन बारहसिंघा है.
12. मलावी का राष्ट्रीय पक्षी Fish Eagle है.
दोस्तों, आपको Malawi Country Facts in Hindi – मलावी देश से जुड़े रोचक तथ्य आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको शेयर ज़रुर करना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *