Interesting Facts about Brunei in Hindi | ब्रुनेई एक अजीब देश, जाने रोचक तथ्य

Interesting Facts about Brunei in Hindi | ब्रुनेई एक अजीब देश, जाने रोचक तथ्य

Amazing Facts about Brunei in Hindi – ब्रुनेई के बारे में 15 रोचक तथ्य

(Facts about Brunei in Hindi)

Brunei in Hindi एशिया महाद्वीप के एक बहुत ही अमीर देश है. यह Borneo Island में स्थित है, जो बेहद ही खूबसूरत है. इंडोनेशिया इसका पड़ोसी देश है. इस छोटे से देश में आज भी राजतंत्र चलता है और “हसनअल बोल्किया” इस देश का सुल्तान है. चलिए जानते है Interesting Facts about Brunei in Hindi  के बारे में मजेदार बातें.

1. ब्रुनेई देश में सभी लोगो को अपने घर में अपनी पत्नी की तस्वीर लगाना एक रिवाज है.

2. इस देश में  गैर मुस्लिम को शराब पीने पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन आप सार्वजनीक स्थान पर शराब का सेवन नहीं कर सकते है.

3. यह देश कितना अमीर है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो की इस देश में जितने घर है उससे कई ज्यादा कारें है.

4. Brunei in Hindi का न्रुरुल पैलेस दुनिया के सभी बड़े शाही महल में गिना जाता है. इस महल को एक पहाड़ी पर बनाया गया है. इस महल में 2500 से भी ज्यादा कमरे है.

5. ब्रुनेई में करीब 65 प्रतिसद आबादी मुस्लिम है, 13 प्रतिसद बौद्ध धर्म, 10 प्रतिसद ईसाई और अन्य धर्म के लोग रहते है. इस देश की सभी बौद्ध आबादी चीन की है.

यहाँ पर क्रिसमस के उत्सव में मुसलमानों को जाने पर प्रतिबंध है, एसा करने पर पकड़े जाने से 5 साल तक की जय हो सकती है.

6. ब्रुनेई में कोई भी विपक्ष नहीं है और किसी को विपक्ष में खड़े होने की अनुमति भी नहीं है.  “हसनअल बोल्किया” का परिवार यहाँ पर पिछले 600 साल से शासन कर रहे है.

7. ब्रुनेई का कुल क्षेत्रफल करीब 5,765 वर्गकिलोमीटर है, वही इसकी जनसंख्या करीब 4.50 लाख है.

8. इस देश में किसी भी न्यूज़ चैनेल को देश के सुल्तान के खिलाफ़ न्यूज़ दिखने का अधिकार नहीं है.

9. ब्रुनेई में आज भी महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं है.

10. ब्रुनेई टाउन इस देश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर भी है.

11. Brunei in Hindi के लोगो को वहां की सरकार मुफ्त शिक्षण और चिकत्सा देते है.

12. ब्रुनेई की आधिकारिक भाषा मलय है पर अंग्रेजी और चीनी भाषा भी यहाँ पर अधिक मात्रा में बोली जाती है.

13. Bukit Pagon इस देश का सबसे बड़ा पर्वत है जिसकी ऊंचाई करीब 1850 मीटर है.

14. ब्रुनेई में साक्षरता दर करीब 93 प्रतिसद है.

15. ब्रुनेई की आय का मुख्य स्त्रोत तेल से आता है.

दोस्तों, आपको Interesting Facts about Brunei in Hindi – ब्रुनेई के बारे में 15 रोचक तथ्य आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करना.

यह भी पढ़े:-

  1. भारत को सोने की चिड़िया क्यों कहा जाता था?
  2. दुनिया में कुछ अजीब कानून क्यां है?
  3. इजराइल के बारे में 48 रोचक तथ्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *