Flyout Review in Hindi | ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका
जो भी लोग ब्लॉग पर काम कर रहे है उन लोगो को शुरुआत में पैसा कमाने में काफी दिक्कत होती है. इसी लिए आज हम बात करने वाले है जिससे आप बिना Adsense के भी पैसा कमा सकते हो जिसका नाम है Flyout. पर यह Flyout kya hai? इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है.
Flyout क्या है?
Flyout बहुत ही बढ़िया प्लेटफोर्म है जिसकी मदद से आप 2022 में अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हो. यह हमारे लिए Mediator का काम करता है जो हमको Sponsor प्रोवाइड कराता है. जिसकी मदद से हम एक आर्टिकल के $15 से लेकर $100 Earn कर सकते है. इसी लिए आप रोजाना $15 डॉलर या इससे भी ज्यादा कमा सकते हो.
Flyout से पैसा कैसे कमाया जा सकता है – How to earn money with Flyout
Flyout से पैसा कमाना बहुत ही आसान है.
Sponsor Content:-
इसमें आपको सबसे पहले Flyout पर account बनाकर इसमें रजिस्टर करना होता है. जब आपको Approval मिल जाता है तब आप अपने New Offer वाले कोलम में देख सकते हो. वहा पर आपको Sponsored post के लिए advertise मिलती रहेगी.
लेकिन account बनाते वक्त आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आप ब्लॉग को Submit करने के लिए जितनी कम राशी रखोगे उतने ही ज्यादा Offer आपको मिलते रहेगे. आपके ब्लॉग का DA और PA ज्यादा होगा तो आपको ज्यादा पोस्ट मिलेगे और आप ज्यादा पैसा कमा सकेंगे.
Flyout पर account कैसे बनाते है
Flyout पर account बनाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, जिसके बारे में में आपको विस्तार से बताने जा रहा हु.
1. Check eligibility:-
इस में अपनी वेबसाइट का URL डालिए. उसके बाद check eligibility पर click करके चेक करिए अगर वेबसाइट सभी मापदंडों को पूरा करती है तो एक कोड जेनरेट होगा जिसे कॉपी करके वेबसाइट के HTML section म़े head section में पेस्ट करना है.
2. Verify Ownership:-
कोड पेस्ट करने के बाद फिर से flyout website पर आकर अपनी ownership को verify कर दें आपका काम हो गया.
3. Blog Details:-
इसमें आपको अपने ब्लॉग के बारे में अच्छे से लिखना है ताकि आपको आसानी से Sponsored Post मिलती रहे. इसमें आप को अपना ब्लॉग कौन सी Niche में है और आप कितना चार्ज करोगे यह बात बतानी है.
4. Create Account:-
इतना करने के बाद आप अपना अकाउंट बना सकते हैं. सबसे पहले आप इस लिंक की मदद से Flyout Signup पर जाइए. इसके बाद आपका ईमेल आईडी पासवर्ड आदि डाल कर रजिस्टर कर सकते हैं. 24 घंटे के आसपास flyout review team आप को ईमेल भेजकर बता देती है की आपका account approved हुआ है या नहीं. आप अपने Flyout के Dashboard में जाकर भी चेक कर सकते हो की आपके account का क्या हाल है.
अब हमने Flyout पर account कैसे बनाते है इसके बारे में तो जानलिया है. अब देखते है की किस तरह के account को Flyout पर approval नहीं मिलता है. ताकि आप flyout पर apply करने से पहले समज सके की मेरा account approval होगा या नहीं.
Flyout किस तरह के Blog को Approval नहीं देता है
सबसे पहली बात तो यह है की अगर आपका Blog www.blogger.com पर है तो यह आपको कभी भी approval नहीं देगा फिर चाहे आपके ब्लॉग पर रोजाना 10,000 का traffic ही क्यों नहीं आता हो.
- Any type of micro niche blogs
- Any type of downloadable content like Apk, Games, Movies, Music, etc
- Gambling/Casino
- Deals & Coupons
- Exam Results/Jobs
- Adult
- Any type of Event Blogs
- Quotes/Shayari/Lyrics
- Facebook/Whatsapp Status
- Celeb Wiki
- Any type of Tools
- Guns
- Automated content blogs
- Cannabis/Dating
- Agency/Portfolio
अगर आपका ब्लॉग ऊपर दिए गए कोई भी Niche में है तो आपको Flyout की तरफ से approval नहीं मिलेगा.
उम्मीद है आपको Flyout क्या है ? Flyout से रोजाना $15 कैसे कमाए? आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे ताकि उनको भी इसके बारे में पता चल सके.
sir hamara blog technology par hai kya hummo approval milega
jarur milega, apko blog wordpress par hona chahiye