Amazing facts about Tuvalu in Hindi – तुवालु के बारे में मजेदार तथ्य
1. तुवालु प्रशांत महासागर में मौजुद एक द्वीप देश है जिसको Ellice Island के नाम से भी जाना जाता है.
2. तुवालु ब्रिटिश के अंतर्गत एक स्वतंत्र राष्ट्र है जिनकी वर्तमान रानी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय है.
3. Tuvalu in Hindi ने 1 अक्टूबर 1978 में यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता हांसिल की थी.
4. तुवालु एक छोटासा द्वीप देश है जिसका कुल क्षेत्रफल 26 वर्ग किलोमीटर है.
5. तुवालु की राष्ट्रीय भाषा तुवालुआन और अंग्रेजी है.
6. Tuvalu in Hindi मे कई जाती के लोग रहेते है पर सबसे महत्वपूर्ण समूह का नाम पॉलिनेशियन और माइक्रोनेशियन है.
7. तुवालु का सबसे बडा उंचा बिन्दु निऊलाकिता है जिसकी उंचाई 4.6 मिटर है.
8. 12,373 जन संख्या के साथ यह विश्व का तीसरे नंबर का छोटा देश है. इससे कम आबादी वाला देश वेटिकन सिटी और नारू ही है.
9. Tuvalu in Hindi के लोगो को तुवलुआन्स कहा जाता है.
10. तुवालु के लोगो की औसतन आयु 66 साल है.
11. तुवालु की आय का मुख्य स्त्रोत नारियल और मछली की नियार्त है.
12. नारियल और मछली के अलावा टूरिस्ट भी तुवालु की आय का मुख्य स्त्रोत है.
उम्मीद है आपको तुवालु के बारे में रोचक तथ्य – Facts about Tuvalu in Hindi आर्टिकल पसंद आयाा होगा.
यह भी पढ़े:-
- दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी
- ऐसा देश जहाँ पैसा कमाना है बहोत ही आसान
- वेस्टइंडीज देश नहीं है तो क्या है?
- दुनिया के 15 देश, जहाँ पर भारतीय मुद्रा की कीमत है ज्यादा
- इजराइल के बारे में 48 रोचक तथ्य