Amazing Facts about Turkey in Hindi – तुर्की देश के बार में रोचक तथ्य
Turkey in Hindi एक एसा देश है जिसका आधा भाग एशिया और आधा भाग यूरोप महाद्वीप में मोजूद है इसी वजह से तुर्की को दोनों महाद्वीप के बिच का पुल भी कहा जाता है. तुर्की को युरेशिया के नाम से भी जाना जाता है. चलिए जानते है तुके के बारे में कुछ रोचक तथ्य और जानकारी.
1. तुर्की देश का कुल क्षेत्रफल 2 लाख 96 हजार 185 वर्गमिल है जिनमे से 9068 वर्ग मिल क्षेत्रफल यूरोप में और बाकि का क्षेत्रफल एशिया महाद्वीप में पड़ता है.
2. तुर्की की राजधानी अंकारा है और यहाँ की राष्ट्रिय भाषा तुर्की है.
3. तुर्की देश की सीमाए रशिया, ईरान, इराक, सीरिया, भूमध्यसागर, ग्रीस, बुलगारिया तथा कालासागर तक फैली हुई है.
4. सांता क्लॉज़ (Santa Clause) का जन्म भी तुर्की के पटारा शहर में तीसरी सदी में हुआ था.
5. तुर्की की जनसँख्या करीब 8 करोड़ है उनमे से करीब 99 प्रतिसद जनसख्या मुस्लिम है और बाकि की इसाई है.
6. तुर्की का शहर इस्तानबुल यूरोप का सबसे बड़ा और दुनिया का 7 व सबसे बड़ा शहर है जहा की आबादी 1 करोड़ से भी ज्यादा है.
7. Turkey in Hindi के ज्यादातर लोग देश प्रेमी है इसी वजह से तुर्की का चाहे जितना भी बुरा वक्त चल रहा हो पर वहा के लोग अपने देश के बारे में कभी भी गलत बात नहीं करते है.
8. तुर्की को सभी मुस्लिम देशो में से मोडर्न माना जाता है और यहाँ की ज्यादातर महिलाए बाकि मुस्लिम देशो की महिलाओ की तरह अपने चहेरे को नहीं ढंकती.
9. तुर्की की महिलाओ की गिनती दुनिया की सबसे खुबसूरत महिलाओ में की जाती है और यहाँ के ज्यादातर लोग यूरोपियन जैसे ही दीखते है.
10. तुर्की दुनिया का पहेला एसा मुस्लिम देश है जहाँ पर महिलाओ को हर तरह की आजादी दी जाती है.
11. तुर्की में हर साल लगभग 150 से भी ज्यादा खुदाई पुरातात्विक खोजो के लिए की जाती है.
12. Noah’s ARK तुर्की के माउंट अरारत पर स्थित एक निष्क्रीय ज्वालामुखी है.
13. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अखरोट का उत्पादन तुर्की में ही होता है.
14. पुरे यूरोप में कोफ़ी का प्रचलन तुर्की ने ही शुरू किया था.
15. तुर्की इसा पूर्व 4000 से शराब का उत्पादन कर रहा है.
16. तुर्की की GDP दुनिया की 17 वि सबसे बड़ी GDP है.
17. तुर्की के शहर इस्तानबुल कस सेंट्रल मार्केट दुनिया के सबसे बड़े मार्केट में से एक है. यहाँ पर 25000 से भी ज्यादा लोग काम करते है.
18. पूरी दुनिया में तुर्की छठा सबसे बड़ा पर्यटक देश है.
19. पूरी दुनिया के 7 प्राचीन अजूबो में से 2 अजूबे तुर्की में ही है.
20. Turkey in Hindi का बियर मार्केट दुनिया का 12 वा सबसे बड़ा बियर मार्केट है.
21. तुर्की में शेर के लिए असलान शब्द का प्रयोग किया जाता है जो नार्निया नामक कॉमिक्स में दर्शाया गया है.
यह भी पढ़े:-
पेरू एक रहस्यमई देश
दुनिया के 15 देश जहाँ भारतीय मुद्रा की कीमत है ज्यादा
भारत की 6 एसी जगह जहाँ भारतीय नहीं जा सकते है
सऊदी अरब के बारे में रोचक तथ्य
चीन का वो स्कूल जहा डेटिंग शिखाइ जाती है.