Facts and Information about Russia in Hindi | रशिया (रूस) के बारे में 20 रोचक तथ्य और जानकारी

Facts and Information about Russia in Hindi | रशिया (रूस) के बारे में 20 रोचक तथ्य और जानकारी

रूस के बारे में यह बात आप नहीं जानते होंगे – 20 Amazing Facts about Russia in Hindi

रूस के बारे में यह बात आप नहीं जानते होंगे - 20 Amazing Facts about Russia in Hindi

यह बात तो सायद सभी को पता होगी की रशिया यानि की रूस पुरे विश्व में क्षेत्रफल के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है. यह हमारे भारत से भी 5 गुना अधिक बड़ा है. आज रशिया इतना पावरफुल देश बन चुका है की अमेरिका जैसे देश भी उसके मामले में दखल करने की हिम्मत नहीं करते है.

आज हम इस आर्टिकल में हिंदुस्तान के दोस्त रशिया के बारे में कुछ Interesting  Facts and Information, Amazing Facts about Russia in Hindi बताने वाले है. उम्मीद है आपको यह Information जरुर पसंद आएगी.

1. भारत का क्षेत्रफल के मामले में रशिया से 5 गुना कम है इसके बावजूद भी भारत की जनसंख्या 135 करोड़ है वही Russia की Population 14 करोड़ 58 लाख 72 हजार 256 है.
2. रूस के क्षेत्रफल का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो की इस के एक भाग में शाम होती है तो दूसरे भाग में  दिन होता है.
3. Russia पूरी दुनिया में सबसे बड़ा देश है लेकिन वहाँ पर मर्दों की तुलना मे महिलाओ(स्त्रिओ) की संख्या बहोत ही ज्यादा है
4. पूरी दुनिया में रूस ही एक मात्र एसा देश है जिनकी सीमा 14 देश के साथ जुडी हुई है जिनमे नार्वे, चाइना, फिनलैंड, इस्टोनिया, लाटविया, लिथुनियाँ, पोलैंड, बेलारूस, उक्रेन, जोर्जिया, अजरबैजान, कजाखस्तान, मंगोलिया और उत्तर कोरिया का समावेश होता है.
5. पूरी दुनिया में सबसे अधिक टाइम जोन के मामले में भी Russia का ही नंबर आता है. रूस में कुल 9 टाइम जोन है.
6. यूरोप का सबसे उच्चतम पर्वत माउन्ट अल्ब्रुस रशिया में ही मौजूद है जो समुद्रतट से 5633 मीटर की ऊंचाई पर है. खास बात तो यह है की इस पर्वत पर चड़ने के लिए लिफ्ट भी मौजूद है जो आपको 3000 मीटर तक ले जाती है इसके बाद आप पर्वत के लिए चढाई कर सकते हो.
7. दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास है और दूसरे नंबर पर अमेरिका है. एक समय रूस के पास करीब 8400 परमाणु हथियार थे लेकिन अमेरिका और रूस के बिच हुए परमाणु संधि करार के कारन दोनों देशो ने अपने परमाणु हथियार कम किए है. फिलहाल रूस के पास 6500 और अमेरिका के पास 6185 परमाणु हथियार मौजूद है.
8. सन 1867 में अमेरिका ने रूस को 45 करोड़ 81 लाख रुपए देकर अलास्का को ख़रीदा था.

 

9. रूस में बहुत ही मात्रा में Alcohol(शराब) का सेवन किया जाता है जिसकी वजह से हर साल 5 लाख से भी ज्यादा लोगो की मौत सिर्फ शराब की वजह से ही हो जाती है.
10. 1/3 रशियन लोग आज भी एसा ही मानते है की सूर्य(Sun) पृथ्वी की चारों और घूमता है.
11. अंतरिक्ष में सबसे पहले Satellite भेजने वाला देश रूस ही था.
12.  रशिया की अर्थव्यवस्था दुनिया की 8वि सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
13. रशिया में प्रति व्यक्ति की महीने की इनकम 1000 डॉलर से भी ज्यादा है.
14. मास्को रशिया की राजधानी है और यह रशिया का सबसे बड़ा शहर है.
15. दुनिया में Natural Gus का सबसे बड़ा स्रोत रशिया के पास है वही कोयले के भंडार के मामले में रूस का दूसरा नंबर आत है.
16. दुनिया में मौजूद कुल सोने का लगभग 40 प्रतिसद सोने का स्रोत रशिया के पास है.
17. दुनिया का सबसे बड़ा बम्ब Tsar Bomb Russia के ही पास है. यह बम इतना शक्तिशाली है की यह अकेला ही बम दुसरे विश्वयुद्ध में उपयोग में किये गए सभी बम की तुलना मे 10 गुना अधिक शक्तिशाली है.

 

18. दुनिया में मौजूद कुल मीठे पानी के स्रोत का 20 प्रतिसद हिस्सा रशिया की सिर्फ एक झील में ही मौजूद है. इस झील का नाम Lake Baikal है. यह झील दुनिया की सबसे गहरी झील भी है.
19. Russia में 600 से भी ज्यादा University मौजूद है.
20. Russia में मौजूद स्टेट library अमेरिका की कॉंग्रेस library के बाद दूसरी सबसे बड़ी Library है.

Facts and Information about Russia in Hindi की जानकारी यदि आपको Video के रूप में चाहिए तो नीचे दिए गए Video से देख सकते हो. 


इस आर्टिकल से जुड़े अन्य लेख भी पढ़े:-
उम्मीद है आपको यह जानकारी ज़रुर पसंद आई होगी अगर आपको Amazing Facts about Russia in Hindi – रशिया (रूस) के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको सभी जगह share जरुर करना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *