Amazing Facts about Kosovo in Hindi – कोसोवो देश के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य
कोसोवो, यूरोप महाद्वीप का एक देश है जो बाल्कन क्षेत्र में बसा हुआ है जिसका कूल क्षेत्रफल करीब 10,887 वर्गकिलोमीटर है. कोसोवो की राजधानी का नाम प्रिस्टीना है जो देश का सबसे बड़ा शहर भी है. कोसोवो की सीमा पर अल्बानिया, मैसेडोनिया, मोन्टेनेग्रो और सब्रिया सामिल है. तो आज इस आर्टिकल में हम Amazing Facts about Kosovo in Hindi – कोसोवो देश के बारे में 18 तथ्य के बारे में जानेगे.
1. कोसोवो पर 15वि सताब्दी से लेकर 20मी सताब्दी तक Ottoman Empire यानी की तुर्की साम्राज्य का शासन था.
2. कोसोवो देश का नाम सर्बिया में मोजूद एक जगह के नाम से पड़ा है जिसका अर्थ होता है Field of Blackbirds
3. Kosovo in Hindi की अधिकारिक भाषा अल्बानियाई और सर्बियाई है.
4. कोसोवो की मुद्रा का नाम यूरो है.
5. कोसोवो ने 17 फरवरी 2008 को अपने आप को सर्बिया से आजाद करवाया हालाकी क़ानूनी तौर पर उनको 22 जुलाई 2010 को आजादी प्राप्त हुई.
6. कोसोवो एक गरीब देश है पर फिर भी इसकी प्रति व्यक्ति आय भारत की प्रति व्यक्ति आय से सालाना ढाई गुना अधिक है.
7. पूरी दुनिया के 110 देश कोसोवो को एक आजाद देश मानता है पर रूस, सर्बिया सहित यूरोप के कुछ देश आज भी इस देश को आजाद नहीं मानते है.
8. Kosovo in Hindi देश में अधिकांस आबादी मुस्लिम है और ज्यादातर लोग गरीबी रेखा में ही जी रहे है.
9. कोसोवो अपने 10,887 वर्गकिलोमीटर के क्षेत्र के साथ पुरे बाल्कन क्षेत्र में मोजूद सभी देशो में से छोटा है. इसके बाद जमैका और लेबनान का नंबर आता है.
10. देश का लगभग 40 प्रतिसद हिस्सा जंगलो से घेरा हुआ है. यहाँ के जंगल में अधिकांश पेड़ ओक और चिड के है.
11. कोसोवो में रहेने वाले मुसलमान को काफी मॉडर्न माना जाता है और यहाँ की महिलाओ को काफी आजादी प्राप्त है.
12. कोसोवो की लडकिया लडको की तुलनामे में काफी सफल है और यहाँ का साक्षरता दर बहोत ही कम माना जाता है.
13. Kosovo in Hindi को रेड वाइन के लिए जाना जाता है, यहाँ पर बहोत ही मात्रा में रेड और सफ़ेद वाइन बनाई जाती है.
14. कोसवो की लगभग 70 प्रतिसद आबादी 35 साल से कम की है, इस तरह यह पुरे यूरोप का सबसे युवा देश है.
15. सन 2017 की गिनती के मुताबिक कोसोवो के लोगो की ओसतन आयु करीब 29 साल है.
16. यदि आप कोसोवो में हो और आप वहाँ के नागरिक नहीं हो तो आपके पैदा होने वाले बच्चे को भी कोसोवो का नागरिक नहीं माना जाएगा क्यूंकि यहाँ पर बच्चे को तभी कोसोवो की नागरिकता मिलती है जब उनके माता-पिता कोसोवो के नागरिक हो.
17. मदर टेरेसा जब 18 साल की हुई तब उन्होंने लेसनिका के एक छोटे से गाँव में रहेने का फैसला किया था. वही से उन्होंने धार्मिक भक्ति को अपनाया था.
18. वैसे तो कोसोवो एक बहु मुस्लिम देश है फिर भी यहाँ की महिलाए काफी छोटे कपडे पहेनती है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको कोसोवो देश के बारे में 18 तथ्य – 18 Interesting Facts about Kosovo in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा.
यह भी पढ़े:-