Amazing Facts about Finland in Hindi – फ़िनलैंड के बारे में 21 रोचक तथ्य
सयुन्क्त राष्ट्र के हैप्पी इंडेक्स में पहेले नंबर का देश फ़िनलैंड है. इस देश के लोगो की बहोत सारी बाते एसी है जिनके बारे में जानकर एसा लगता है की यहाँ के लोग दुनिया में सबसे खुश लोग है. आई जानते है इस खुबसूरत और खुश लोगो के देश Finland in Hindi के बारे में कुछ रोचक तथ्य.
1. Finland in Hindi यूरोप महाद्वीप का एक बहोत ही खुबसूरत देश है जिसका कुल क्षेत्रफल 3,38,424 वर्गकिलोमीटर है और यहाँ की आबादी करीब 55 लाख है.
2. फ़िनलैंड की गिनती दुनिया के विकसित देशो में की जाती है और यहाँ के लोगो का सारा जिम्मा सरकार उठाती है जीसकी वजह से यहाँ के लोगो को बेरोजगारी, आर्थिक सुरक्षा, मेडिकल और खाने-पिने जैसी समस्या नही सताती है.
3. यहाँ के लोगो को अपने कानून पर बहोत ही ज्यादा भरोसा है और इसी वजह से यहाँ पर क्राइम रेट ना के बराबर है.
4. फ़िनलैंड का क्षेत्रफल ज्यादा और जनसंख्या कम है इसकी वजह से प्रति वर्गकिलोमीटर में सिर्फ 18 आदमी ही रहेते है.
5. फ़िनलैंड का मौसम बहोत ही सुहावना होता है और गर्मियों के मौसम में यहाँ पर रात के 12 बजे अँधेरा होता है.
6. पूरी दुनिया में फ़िनलैंड ही एक मात्र एसा देश है जहाँ पर सबसे कम भ्रष्टाचार होता है.
7. फ़िनलैंड की जीडीपी बहोत ही कम है फिर भी यह दुनिया का एक मात्र एसा देश है जहाँ पर कोई भी इन्सान बेघर नहीं है.
8. फ़िनलैंड, लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और पोलैंड एसे देश है जो प्रथम विश्वयुद्ध के बाद स्वतंत्र राष्ट्रों के रूप में उभरक्र दुनिया के सामने आए.
9. फ़िनलैंड में लगभग 10 में से 9 प्लास्टिक की बोतल रीसाइक्लिंग के लिए वापिस लौटाई जाती है.
10. भूरे रंग का भालू फ़िनलैंड का राष्ट्रिय प्राणी है.
11. फिनलैंड की सरकार Education के पीछे काफी खर्चा करती है, इसी वजह से इस देश की शिक्षा प्रणाली पूरी दुनिया में सबसे बेहतर मानी जाती है.
12. फ़िनलैंड के लोग बड़े पैमाने में शराब का सेवन करते है.
13. फ़िनलैंड में एक और अजीब कानून है. यहाँ पर ज्यादा कमाई वालो को ट्राफिक के नियम को भंग करने पर ज्यादा और कम कमाई वाले लोगो के लिए कम चलान कटा जाता है.
14. शुद्ध हवा के मामले में फ़िनलैंड दुनिया का तीसरे नंबर का देश है. इसके आलावा यहाँ पर करीब 1,87,888 झील है जिनके कारन फ़िनलैंड को झीलों का देश भी कहा जाता है.
15. फ़िनलैंड में कुत्ते और बिल्लिओ को दुकान में बेचना गेरकानुनी माना जाता है.
16. फिनलैंड का पासपोर्ट बहोत ही मजबूत माना जाता है और इसकी मदद से दुनिया के ज्यादातर देश में बिना visa के घुम सकते है.
17. फ़िनलैंड से उत्तरी कोरिया पैदल जाने के लिए सिर्फ एक ही देश की सीमा को पार करना पड़ता है और वो देश है रूस.
18. पूरी दुनिया में फ़िनलैंड की जेल सबसे अच्छी मानी जाती है. यहाँ की ज्यादातर जेल भारत की होटल से भी ज्यादा अच्छी होती है.
19. फ़िनलैंड में बच्चो के 7 साल के बाद स्कूल में एडमिशन दिया जाता है.
20. फ़िनलैंड में 17 साल से कम उम्र के बच्चो को फ्री शिक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
21. फ़िनलैंड में सूरज करीब 23 घंटो तक रहेता है वही कुछ क्षेत्र एसे भी है जहा पर करीब 50 दिन तक रात ही रहेती है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको Amazing Facts about Finland in Hindi – फ़िनलैंड के बारे में रोचक तथ्य आर्टिकल पसंद आया होगा, आप इस आर्टिकल को share करके हमे आगे बढ़ने के लिए मदद जरुर करे.
यह भी पढ़े:-