Interesting Facts about Belarus in Hindi – बेलारूस सुंदर महिलाओ का देश

Amazing facts about Belarus in Hindi – बेलारूस के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य

Belarus in Hindi यूरोप महाद्वीप का एक छोटासा देश है जो रशिया का पडोसी देश है जिसका संबंध रुस के साथ काफी अच्छा माना जाता है. बेलारूस का कुल क्षेत्रफल 2,07,595 वर्गकिलोमीटर है और इसकी जनसँख्या करीब 1 करोड है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेलारूस के बारे में कुछ रोचक और  Interesting Facts about Belarus in Hindi बताने वाले है.

बेलारूस सुंदर महिलाओ का देश - Interesting Facts about Belarus in Hindi

1. बेलारूस की अधिकारिक भाषा बेलारूसी है पर लगभग 75 प्रतिसद लोग रुसी भाषा में बात करते है.

2. क्या आपको पता है की इजराइल के दो राष्ट्रपति Shaim Weizmann और Shimon Peres का जन्म बेलारूस में ही हुआ था.

3. भौगोलिक रूप से बेलारूस युक्रेन, रूस, पोलैंड, लिथुआनिया और लातविया के बिच में स्थित है.

4. बेलारूस को आलू की भूमि कहा जाता है क्यूंकि यहाँ के राष्ट्रीय व्यजन में से 300 से भी अधिक आलू के व्यंजन है.

5. Belarus in Hindi यूरोप महाद्वीप का एक मात्र एसा देश है जहाँ पर मौत की सजा सुनाई जाती है.

6. बेलारूस एक बहोत ही सुन्दर देश है जहाँ चारो तरफ लकड़ी के बने हुए सुंदर घर देखने को मिलते है.

7. बेलारूस एक एसा देश है जिसकी गिनती साफ-सफाई वाले देशो में की जाती है. यहाँ की सड़क पर और किसी भी गाँव पर आपको बिलकुल भी कचरा देखने को नहीं मिलेगा.

8. बेलारूस का हर दूसरा बच्चा प्रोग्रामर बनाना चाहता है.

9. यहाँ पर कई सरे कसीनो है. रूस में कसीनो पर प्रतिबन्ध होने की वजह से कई सारे रुसी लोग यहाँ पर जुआ खेलने के लिए आते है.

10. इजराइल की तरह बेलारूस में भी डेढ़ साल की आर्मी ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है.

11. बेलारूस की राजधानी मिन्स्क है जो इसका बड़ा शहर और सर्वाधिक जनसँख्या वाला शहर भी है.

12. Belarus in Hindi की महिलाए बहोत ही ज्यादा खुबसूरत होती है और यहाँ पर पुरुषो के मुकाबले महिलाओ की संख्या बहोत ही ज्यादा है.
13. बेलारूस का राष्ट्रीय पशु यूरोपीय बाईसन है जो पुरे यूरोप का सबसे भरी स्तनधारी जिव है.

14. बेलारूस का साक्षरता दर करीब 99.40 प्रतिसद है जिसका मतलब की यहाँ पर लगभग सभी लोग पढ़े लिखे है.

15. बेलारूस का अर्थ वाइट रशिया होता है.

16. Belarus in Hindi की आय का मुख्य स्त्रोत खेती है. इसके अलावा बेलारूस खनिज उत्पादनों, वस्त्रो, मशीनरी और धातु का नियार्त भी करता है.

17. बेलारूस में बेरोजगारी का दर बहोत ही कम है. यहाँ पर लगभग 1 प्रतिसद लोग ही बेरोजगार है.

18. बेलारुष का करीब 40 प्रतिसद हिस्सा जंगल से घिरा हुआ है.

दोस्तों, उम्मीद है आपको बेलारूस सुंदर महिलाओ का देश – Interesting Facts about Belarus in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा.

यह भी पढ़े:-

  1. श्रीलंका से जुड़े 24 रोचक तथ्य
  2. स्कॉटलैंड के बार में रोचक तथ्य
  3. क़तर एक अनोखा देश
  4. हिमाचल प्रदेश का सफ़र और रोचक तथ्य
  5. स्वीडन देश के बारे में जानकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *