आज हम बात करने वाले हैं एक निडर और बहादुर जानवर की, जिसे हम ‘बेजर’ (Badger in Hindi) के नाम से जानते हैं. बेजर न केवल अपनी खूबसूरत शारीरिक बनावट के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनके अनोखे व्यवहार ने उन्हें और भी खास बना दिया है. बेजर एक छोटासा स्तनधारी जानवर है जो वैसल परिवार का सदस्य है.
बिज्जू दुसरे प्राणओ की तुलनामे लड़ाकू स्वाभाव के होते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेजर या बिज्जू के बारे में मजेदार तथ्य Badger in Hindi बताने वाले है.
Amazing Facts about Badger in Hindi | बेजर के बारे में रोचक तथ्य – बेजर या बिज्जू के बारे में मजेदार तथ्य
दुनिया में बेजर की कुल 11 प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिसमे, यूरोपीयन बेजर, एशियाई बेजर और अमेरिकी बेजर का समावेश होता है. इन सभी प्रजाति में ‘हनी बेजर’ (Honey Badger), सबसे आक्रामक और निडर होता है जो अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है. इसका मुख्य भोजन मधुमक्खी के छत्ते और शहद होता है, इसलिए इनका नाम ‘हनी बेजर’ पड़ा है.
Interesting Facts about Badger in Hindi
Badger in Hindi की 11 प्रजातियाँ हैं, जिनमें यूरेशियन बेजर, हनी बेजर और अमेरिकी बेजर का समावेश होता है.
अमेरिका में पाए जाने वाला बेजर हमेशा एकांत में रहना पसंद करता है, जबकि अन्य प्रजाति के बेजर 2 से लेकर 15 के झुंड में पाए जाते हैं.
बेजर अमेरिका के अलावा आयरलैंड, ब्रिटेन, अफ्रीका, रूस, चीन, जापान, तुर्कमेनिस्तान और भारत में पाया जाता है.
यूरोपियन बेजर अमेरिकी बेजर और हनी बेजर से बड़ा होता है.
बेजर का वजन लगभग 10 से 12 किलोग्राम और लंबाई करीब 3 फीट तक की होती है.
बेजर की गिनती Sloth की तरह आलसी जानवरों में होती है, जो एक दिन में 18 घंटे तक सोता रहता है, कभी-कभी तो यह 30 घंटे से भी ज्यादा सोता है.
बेजर सूखे मैदान, रेगिस्तान, घास के मैदान और समुद्री चट्टानों में रहना पसंद करते हैं.
इंसानों और जंगली जानवरों द्वारा शिकार और जलवायु परिवर्तन के कारण इस जीव की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है.
रूस जैसे देश आज भी बेजर को मारकर खा रहे हैं.
बेजर सर्वभक्षी जानवर है, जो अपने आहार में फल, फूल, पौधे, कीड़े, गिलहरी, चुहिया, सांप और खरगोश का समावेश करता है. कभी-कभी वह कब्र खोदकर इंसानों के शव को भी खा लेता है.
हनी बेजर प्रजाति के जीव सभी बेजर में सबसे खूंखार, निडर और चालाक होते हैं.
हनी बेजर इंसानों की तरह योजना बनाता है और इसके बाद किसी भी समस्या से आसानी से बाहर निकल सकता है. इसी वजह से हनी बेजर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे चालाक और खूंखार जानवर के रूप में दर्ज किया गया है.
Honey Badger in Hindi खुद का घर नहीं बनाता, बल्कि सियार, लोमड़ी जैसे जानवरों को उनके ही घर से बाहर निकालकर उस पर कब्जा कर लेता है.
बेजर के पंजे बहुत ताकतवर होते हैं. इसके पैरों पर पाँच नुकीले और मजबूत नख होते हैं, जो उन्हें ज़मीन के नीचे तेजी से खोदने में मदद करते हैं. यह 10-15 मिनट में जमीन में एक बड़ा बिल बना सकते हैं.
भेड़िये और भालू जैसे जंगली जानवर बेजर के प्राकृतिक दुश्मन हैं, जो इसका शिकार करते हैं.
यह चमगादड़, कोआला और पांडा की तरह ज्यादातर रात को ही सक्रिय होता है.
आमतौर पर बेजर सालभर संभोग करते हैं, लेकिन हर साल केवल एक ही बच्चा पैदा होता है.
अमेरिकी बेजर अकेले रहना पसंद करते हैं और केवल प्रजनन के समय ही मादा के साथ जाता है.
बेजर का गर्भावस्था का समय 7 से 8 हफ्तों का होता है.
ज्यादातर बेजर के बच्चे जनवरी से मार्च के बीच ही जन्म लेते हैं.
इस प्राणी के लड़ाकू स्वभाव और मोटी चमड़ी के कारण ज्यादातर जंगली जानवर इससे दूर रहना पसंद करते हैं.
बेजर की मोटी चमड़ी उसे जंगली जानवरों से तो बचा लेती है, पर इंसानों से नहीं बचा पाती. इसकी चमड़ी की बहुत कीमत होने के कारण लोग इसका शिकार करते हैं.
बेजर का औसत जीवनकाल 15 से 20 साल का होता है.
तो दोस्तों, यह थे Badger in Hindi के बारे में कुछ मज़ेदार और अनोखे तथ्य. अगर आपको यह article पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें.