Computer Network Kya hai? What is the facts of computer Network in Hindi?
हमारी दुनिया में लोग Computer का इस्तमाल कई सालो से करते आ रहे है लेकिन उनमे से बहोत सारे लोग एसे होंगे जिनको Computer Network का Basic knowledge नहीं होंगा. कुछ लोग एसे भी होंगे जिनको ये भी नहीं पता होगा की What is Computer Network, How Many Types of Computer Network. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Computer Network क्या है? – What is Computer Network in Hindi ? और इसके रोचक तथ्य के बारे में बताने वाले है.
Computer Network kya hai (What is Computer Network)
जब एक या एक से अधिक Computer को किसी भी Medium द्वारा Wired और Wireless के माध्यम से Connect करते है तो इसी को Computer Network कहा जाता है. किसीभी Network का काम Information को एक जगह से दूसरी जगह पे Exchange करने के लिए होता है.
दूसरी भाषा में बात करे तो Computer Network को डेटा नेटवर्क भी कहा जाता है. यह बहोत सारे Computer Device और other Computing hardware device का group होता है जो एक दुसरे से किसी भी Communication Channel से Linked या connect होकर Communication या resource share करने का काम करता है, इसी process को Computer Network कहा जाता है.
Computer Network के कितने प्रकार होते है?(Types of Computer Network)
वैसे तो Computer Network मुख्य तिन प्रकार है और तीनो के बारे में सभी को पता होगा लेकिन अन्य 4 प्रकार भी है जो सायद सभी लोगो को नहीं पता होगा.
1. LAN – Local Area Network:-
इस तरह के Network किसी भी Computer से सिमित क्षेत्र में जुड़े हुए होते है. इस तरह के Network की सीमा 1 किलोमीटर तक की होती है.
2. WAN – Wide Area Network:-
इस तरह के Network एक बड़े आकार के के डेटा नेटवर्क में फैले होते है. यह एक दुसरे से हजारो किलोमीटर की दुरी पर होते है.
3. MAN – Metropolitan Area Network:-
जब बहोत सारे Local Area Network किसी शहर के अन्दर एक दुसरे से जुड़ Metropolitan Area Network से जुड़े रहेते है तो इसी प्रकार के नेटवर्क को Metropolitan Area Network कहेते है.
4. WLAN – Wireless Local Area Network:-
इस तरह का Network एक या एक से अधिक कंप्यूटर में बिना wire के connect होते है. जैसे हम घर में या ऑफिस में WIFI से device connect करते है तो इसी को Wireless Local Area Network कहेते है.
5. PAN – Personal Area Network:-
इस तरह का Network रेडियो वेव का इस्तमाल करके data transfer करने का काम करता है. जैसे की Bluetooth.
6. VPN – Virtual Private Network:-
VPN एक तरह का नेटवर्क है जो किसी प्राइवेट नेटवर्क जैसे की किसी Company के Internal Network से जुड़ने के लिए Internet का इस्तमाल करके बनाया जाता है.
Facts of computer Network in Hindi – Computer Network के रोचक तथ्य
1. Internet का अविष्कार ARPANET ने सन 1983 में किया था.
2. Internet को Control करने के लिए करीब 75 million server है.
3. Internet में करीब 5 बिलियन Computing device है जैसे की कंप्यूटर, फोन, मॉडेम, स्विच, राऊटर आदि सामिल है.
4. यदि सिर्फ एक दिन के लिए Internet बंध होता है तो लगभग 200 billion ईमेल और 3 billion Google Search को इंतजार करना पड़ता है.
5. प्रति मिनिट लगभग 204 million emails send किए जाते है इनमे से करीब 70 प्रतिसद emails Spam होते है.
6. प्रति दिन लगभग 30 हजार से भी ज्यादा Website हैक होती है.
7. ब्रिटन में लगभग 9 million व्यस्क लोग और इटली में करीब 1/3 लोगो ने कभी भी इन्टरनेट का इस्तमाल नहीं किया है जबकि चीन में लोग इन्टरनेट के इतने आदि हो गए है के उनकी यह हैबिट छुडवाने के लिए शिबिर खुली हुई है.
8. पूरी दुनिया में अमेरिका 97 इन्टरनेट हब के साथ पहेले नंबर पर है वाही ब्राजील 23 और फ़्रांस 21 हब के साथ दुसरे और तीसरे नंबर पर है.
9. इन्टरनेट पर भेजा गया पहेला message “LOG” था. Original शब्द “LOGIN” था लेकिन सिस्टम क्रेश होजाने की वजह से पूरा वर्ड नहीं send हुआ था.
दोस्तों, उम्मीद है आपको Computer Network क्या है? – What is Computer Network in Hindi लेख पसंद आया होगा.
यह भी पढ़े:-
This comment has been removed by the author.