दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी: Cassowary Bird in Hindi
अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी कौन सा है, जो इंसान को एक पल में मौत की नींद सुला सकता है, तो आपका जवाब क्या होगा? शायद ही आपको इसके बारे में जानकारी होगी. आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको कैसोवरी पक्षी के बारे में बताने वाला हूँ, जो एक खूंखार और सर्वभक्षी जीव है, यानी यह सब कुछ खाता है-यहाँ तक कि इंसान को भी मौत की नींद सुलाकर अपना शिकार बना सकता है.
इस पक्षी के बारे में कहा जाता है कि अगर यह आपके पीछे पड़ गया, तो इससे पीछा छुड़ाना नामुमकिन हो जाता है। इसलिए, कैसोवरी पक्षी को गिनिश बुक ऑफ वर्ल्ड में दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी घोषित किया जा चुका है. तो चलिए, जानते हैं Cassowary Bird in Hindi के बारे में.
- दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी “कैसोवरी”
- शरीर का आकार व जानकारी
- स्वाभाव
- कैसोवरी के बारे में रोचक तथ्य
दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी: Cassowary Bird in Hindi
शरीर का आकार व जानकारी
स्वाभाव
कैसोवरी के बारे में रोचक तथ्य
कैसोवरी पक्षी भी अन्य पक्षियों शुतुरमुर्ग (Ostrich) और एमु की तरह रेटाइस समूह का ही सदस्य है, जिसका वैज्ञानिक नाम केसुआरियस (Casuarius) है.
कैसोवरी (Cassowary) की अभी तक तीन प्रजातियाँ ही पाई गई हैं: दक्षिणी कैसोवरी या ऑस्ट्रेलियाई कैसोवरी, छोटा कैसोवरी और उत्तरी कैसोवरी.
दक्षिणी कैसोवरी विश्व का तीसरा सबसे लंबा एवं दूसरा सबसे भारी जीवित पक्षी है, जो सिर्फ शुतुरमुर्ग और एमु से छोटा होता है.
कैसोवरी की खास बात यह है कि यह केला और सेब जैसे फलों को पूरे का पूरा निगल जाता है.
कैसोवरी काफी शर्मीले स्वभाव का पक्षी होता है, परंतु यदि इन्हें मजबूर किया गया, तो ये आक्रामक हो जाते हैं और चोट पहुँचा सकते हैं.
कैसोवरी की खास बात यह है कि ये भले ही उड़ नहीं पाते, मगर बहुत आसानी से तैर सकते हैं.
कैसोवरी जंगल में छिपे रहते हैं और आमतौर पर इन्हें देख पाना बहुत ही मुश्किल होता है.
मादा कैसोवरी अंडों और बच्चों की कोई परवाह नहीं करती, और नर पक्षी लगभग दो महीने तक अंडों को सेने का काम करते हैं.
कैसोवरी (Cassowary) का औसत जीवनकाल 40 से 50 वर्ष के बीच होता है.
कैसोवरी के पैरों में तीन उंगलियाँ होती हैं.
मादा कैसोवरी नर से बड़ी और चटकीले रंग की होती है, और इनके सिर पर मुकुट जैसा कैस्क्यू होता है.
कैसोवरी को ऑस्ट्रेलिया के वर्षावन का संरक्षक कहा जाता है, क्योंकि यह कई तरह के पेड़ों के बीजों को जंगल में फैलाने में मदद करता है.
यह भी पढ़े:-
- 15 Interesting Facts about Hoopoe | हुदहुद पक्षी के बारे में 15 रोचक तथ्य
- Dove(कबूतर) के बारे में 18 रोचक तथ्य – About Dove(Pigeon) Facts in Hindi
- गिद्ध से जुड़े 12 रोचक तथ्य – Interesting facts about Vultures in Hindi
- दुनिया के 10 बेहद खुबसूरत पक्षी जिनको देखकर आप खुश हो जाओगे
- दुनिया के कुछ विलुप्त पक्षी | Extinct Birds Facts in Hindi
- सारस पक्षी के बारे में चोंकाने वाले रोचक तथ्य | Facts about Sarus Crane in Hindi
- हॉर्नबिल (धनेश पक्षी) पक्षी के बारे में 15 रोचक तथ्य | Amazing Facts about Hornbill in Hindi
Very Nice Article