Interesting Facts about Caracara Birds in Hindi | कराकरा पक्षी के बारे 14 मजेदार तथ्य

Amazing Facts about Caracara Birds in Hindi - कराकरा पक्षी के बारे रोचक तथ्य

Caracara Birds in Hindi: कराकरा नामक यह पक्षी उत्कृस्ट शिकारी पक्षी है जो Falconidae परिवार का सदस्य है. यह पक्षी ज्यादातर ब्राजील के अमेजोन जंगल, फ्लोरिडा और मेक्सिको में ही पाया जाता है. चलिए जानते है कराकरा पक्षी के बारे मजेदार तथ्य – Interesting Facts about Caracara Birds in Hindi.

Amazing Facts about Caracara Birds in Hindi | कराकरा पक्षी के बारे रोचक तथ्य 

Amazing Facts about Caracara Birds in Hindi - कराकरा पक्षी के बारे रोचक तथ्य

1. Caracara पक्षी खुल्ले मैदान, जंगल और नदी के किनारे पर रहेना पसंद करता है.

2. Caracara एक मासाहारी पक्षी है जो कीड़े, सरीसृप जिव, मछली, छोटे स्तनधारी जिव और पक्षिओ को अपना शिकार बनाता है. पढ़े:- दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर

3. Caracara पक्षी अपनी पंख सहित करीब 4 से 5 फुट के होते है.

4. आज पूरी दुनिया में इस पक्षिओ की संख्या करीब 1 लाख है.

5. Caracara पक्षी मेक्सिको का राष्ट्रिय पक्षी है, इसी लिए इस पक्षी को “Mexican Eagle” भी कहा जाता है.

6. वैसे तो कराकरा पक्षी समूह में ही रहेंना पसंद करते है लेकिन प्रजनन के समय यह अकेला रहेता है.

7. प्रजनन के बाद मादा 2 से 3 अंडे देती है जिनकी देखभाल नर-मादा मिलकर करते है. अंडो में से बच्चे 23 दिनों के बाद निकलते है.

8. Caracara के चूजे अंडो में से बहार निकलने के बाद लगभग 3 महीने तक घोंसले में ही रहेते है, इसके बाद वो बहार निकलते है.

9.  Caracara पक्षी का जंगल में ओसतन जीवनकाल 18 साल होता है वही पिंजरे में यह 30 साल तक जीवित रहे सकते है.

10. इस पक्षी के पास पंख है लेकिन यह अपना ज्यादातर समय जमीन पर ही बिताते है और अच्छी खासी दौड़ लगा सकते है.

11. Caracara पक्षी की ज्यादातर जमीन पर रहेने की आदत ही उनको अन्य बाज पक्षिओ से अलग बनाता है क्यूंकि बाज की अन्य सभी प्रजातिया हवामे उडान भरना पसंद करते है.

12. यह पक्षी इतना शातिर और खतरनाक है की, एक बार खुद का शिकार पकड़ लिया फिर उस शिकार को पाने के लिए चाहे कितने भी बड़े शिकारी पक्षी या जानवर आते है, तो भी यह किसी को अपना शिकार नही ले जाने देता है.

13. कराकरा की आवाज़ भी बहुत खास होती है. यह तेज़ और तीखी ध्वनि निकालता है, जो आमतौर पर अन्य पक्षियों को डराने के लिए होती है.

14. यह पक्षी मुख्य रूप से खुले मैदानों, घास के मैदानों और रेगिस्तानी इलाकों में रहते हैं, इन्हें जंगलों में कम देखा जाता है.

दोस्तों, यह थे कुछ मजेदार तथ्य कराकरा पक्षी के बारे में. आपको Interesting Facts about Caracara Birds in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताना.

यह भी पढ़े:-

  1. अटलांटिक पफिन के बारे में जानकारी 
  2. कैकर पक्षी के बारे में रोचक तथ्य
  3. गिद्ध से जुड़े 12 रोचक तथ्य
  4. सारस पक्षी के बारे में चोकाने वाले तथ्य
  5. खरमोर पक्षी के बारे में रोचक तथ्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *