10 Biggest Animals in the World That Actually Exist | 10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे

Biggest Animals in the World That Actually Exist

10 Biggest Living Animals in the World in Hindi – Biggest Animals in the World That Actually Exist

हमारी इस दुनिया में तरह-तरह के जीवजन्तु, जानवर और पक्षी पाए जाते है, कई सारे जिव एसे भी है जो इस धरती पर कई सालो से जीवित है पर हम इन्सानों को इसके बारे में पता भी नहीं है क्यूंकि हरदिन नए-नए जानवर सामने आते रहेते है उनमे से कुच जानवर बहोत बड़े होते है तो कुछ बहोत ही छोटे.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया में जीवित एसे 10 विशाल जानवर के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में शायद आपको पता होगा.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

चलिए जानते है 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

1. Japanese Spider Crab
2. Whale Shark
3. Hair Jelly
4. Giant Pacific Octopus
5. Reticulated Python(रेटिकुलेटेड)
6. Elephant Seal
7. Komodo Dragon
8. Goliath Frog
9. Giant Squirrel
10. Hybrid Bison

चलिए अब जानते है सभी जानवर के बारे में विस्तार से.

1. Japanese Spider Crab
Japanese Spider Crab यानि की जापानी मकड़ी दुनिया में मोजूद सभी मकडियो की प्रजाति में बड़ी होती है. इसके पैर की लम्बाई लगभग 12 फीट के करीब होती है. इस मकड़ी का वजन करीब 20 किलोग्राम होता है.

यह केकड़ा जापान के टोकियो द्वीप से लेकर कागोशिमा तक पाया जाता है. यह केकड़े ज्यादातर समुद्र के गहेरे हिस्सों में रहेना पसंद करते है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

2. Whale Shark
विशालकाय शरीर वाली यह शार्क समुद्र के गहेरे पानी में पाई जाती है. इसकी लम्बाई लगभग 50 फीट की होती है वही उनका वजन करीब 20 टन का होता है.

यह मछली समुद्र के अन्दर बहोत ही गहेराई में पाई जाती है जिसके कारन इसके बारे में वैज्ञानिको के पास बहोत ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन इतनी बात जरुर पता चली है के अन्य शार्क मछलियो की तरह यह मनुष्य पर हमला नहीं करती है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

3. Hair Jelly
यह एक और बहोत ही बड़ा समुद्री जिव है जिसकी लम्बाई बालो सहित 120 फ़ीट के करीब होती है. इस जानवर की खास बात यह है की इसके सिर्फ एक स्पर्स से ही हम मनुष्य की जान जा सकती है. लम्बाई के मामले में यदि बात की जाए तो यह ब्लू व्हेल से भी लम्बी है जबकि ब्लू व्हेल को इस दुनिया का सबसे बदे जानवर का दर्जा प्राप्त है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

4. Giant Pacific Octopus
Giant Pacific Octopus एक समुद्री दानव है जो उत्तरी प्रशांत महासागर, रूस, जापान ब्रिटश कोलम्बिया और अलास्का के समुद्री तटो में पाया जाता है.

इस विशाल ऑक्टोपस का वजन करीब 600 किलो और लम्बाई 32 फीट के करीब है. यह समुद्र की अनंत गहेरी में पाया जाता है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

5. Reticulated Python (रेटिकुलेटेड पायथन)
यदि हमसे पूछा जाए की इस दुनिया में जीवित सबसे बड़ा साप कौनसा है तो हमारे दिमाग में सबसे पहेला नाम एनाकोंडा का ही आएगा. जी हाँ, एनाकोंडा इस दुनिया में मोजूद तिन बड़े सापो में से एक है लेकिन इस दुनिया का सबसे बड़ा साप Reticulated Python है जो इस दुनिया का सबसे बड़ा और भारी साप है.

Reticulated Python दक्षिण पूर्व एशिया में निकोबार द्वीप समूह, भारत, बांग्लादेश, बर्मा, थाईलैंड, लाओस, मलेशिया, इंडोनेशिया और इंडो-ऑस्ट्रलियन द्वीप समूह में पाया जाता है. इस सांप की लम्बी करीब 22 फीट होती है.

यह सांप बहोत ही अच्छे तैराके होते है जो समुद्र में कई किलोमीटर की दुरी तैर करके दूसरी जगह पर आसानी से जा सकते है. यह बहोत ही खतराक सांप है जो जो इन्सान को पल भर में मौत के घाट उतार सकता है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

6. Elephant Seal
Elephant Seal इस दुनिया की सबसे बड़ी मुहर है जो मिराऊंगा परिवार का सदस्य है. हाथी सील की दो प्रजातिया है जिनमे से उत्तरी हाथी सिल कनाडा और मैक्सिको में वही दक्षिण हाथी सील न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना के तट पर पाए जाते है.

Elephant Seal वजन करीब 3 टन होता है. 19 वि सदी में इस जानवर की प्रजातिया विलुप्ति की कगार पर आ गई थी लेकिन आज इसकी संख्या काफी मात्रा में मोजूद है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

7. Komodo Dragon
आपने अक्सर अपने घर की  दीवाल पर छिपकलिओ को तो जरुर देखा होगा लेकिन आपने कभी यह सोचा था की इन छोटी छिपकलियो की विशाल प्रजातिया भी इस धरती पर मोजूद है. जी हाँ, हम बात कर रहे है Komodo Dragon के बारे में जो इस धरती पर मोजूद सबसे बड़ी और विशाल छिपकली है.

यह छिपकली दुनिया में सिर्फ कोमोडो द्वीप पर ही पाई जाती है. इन छिपकलियो की ओसतन लम्बाई 10 फीट होती है वही इसका वजन करीब 250 किलो होता है. इस छिपकली की प्रजातिया अब विलुप्ति की कगार पर है. आज इस दुनिया में केवल 5000 के आसपास ही इन छिपकलियो की प्रजाति जीवित बची है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

8. Goliath Frog
यह फ्रॉग केमरून के जंगलो में पाया जाता है जो एक बिल्ली जितने बड़े होते है. इसकी लम्बाई करीब 13 इंच होती है वही इसका वजन करीब 5 किलो होता है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

9. Giant Squirrel
आपने गिलहरी तो जरुर देखि होगी जो अपने आसपास के ग्रामीण इलाको में पाई जाती है पर जायंट गिलहरी आम गिलहरी की तुलनामे कई गुना बड़ी होती है. इसकी लम्बाई 2 फीट के करीब होती है वही इसकी पूंछ की लम्बाई भी 2 फीट से ज्यादा होती है. विशाल गिलहरी एक बार में 20 फीट तक की छलांग लगा सकती है.

10 इतने बड़े जानवर शायद आपने नहीं देखे होंगे - 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist

10. Hybrid Bison
यह दिखने में किसी दानव से कम नहीं लगता है. इस जानवर को वायसन और बायसन का मेल कराकर बनाया गया है. यह जानवर केवल यूरोप में ही पाया जाता है. इसका वजन 1 टन से भी ज्यादा होता है वही 10 फीट लम्बा और 7 फीट चौड़ा होता है. इस जानवर को पहेली बार 20 वि सदी में बनाया गया था.

उम्मीद है आपको 10 Biggest Animals in the World That Actually Exist आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, क्या आपने कभी इन जानवरों के बारे में सुना था हमे कमेंट करके जरुर बताना, साथ ही इस जानकारी को सभी जगह पर share जरुर करे ताकि दुसरे लोग भी इस जानकारी को पढ़ सके.

यदि आपको जानवरों के बारे में जानना अच्छा लगता है तो आप हमारे इन आर्टिकल को जरुर पढ़े:-

  1. Taitanoboa सांप के बारे में जानकारी
  2. यह है दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जिसके बारे में आपको नहीं पता होगा
  3. यह है दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ, जो डायनासोर को भी खा जाता है
  4. दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर
  5. डाइनोथेरियम के बारे में जानकारी
  6. दुनिया के कुच विलुप्त पक्षी
  7. खरमोर पक्षी के बारे में जानकारी
  8. तस्मानियन टाइगर कैसे खत्म हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *