Bhakra nangal dam tut jaye to kya hoga | क्या होगा अगर भारत का सबसे बड़ा डैम टूट जाए?

अगर “भाखड़ा नांगल” डैम टूट जाये तो भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

क्या होगा अगर भारत का सबसे बड़ा डैम टूट जाए?

आपको बताने की जरुरत नहीं है की पानी की ताकत क्या होती है. जब भी कोई नदी में बाढ़ आती है या समुद्र में तूफान आता है या फिर बादल फटता है तो त्राहि-त्राहि मच जाती है. अगर एसा कुछ भी होता है तो सारे अख़बार और न्यूज में बस इसकी ही खबर आती रहती है. सरकार भी एसा फिर से हो तो क्या करना चाहिए इस पर विचार करने लगती है. पर यह सब बात है प्राकुतिक जल तबाही की बात जिसमे इन्सास कुछ भी नहीं कर सकता. लेकिन क्या होगा अगर इन्सानों द्वारा बनाए गए डैम टूट जाए तो ?

डैम को दुनिया भर में नदियों के पानी को रोकने के लिए या मरोड़ने के लिए बनाये गए है. लेकिन क्या सच में मानव इतना बड़ा हो गया है की प्रकुति को अपने वस् में कर सकता है? पर सही सवाल यह नहीं है की मानव प्रकुति को अपने वस् में कर सकता है, सही सवाल यह है की क्या मानव में इतना धैर्य है की किसी भी चीज की अति ना करे. एसा करने से सिर्फ दुर्गति ही होती है. एसा ही कुछ हुआ है डैम के साथ भी.

डैम बनाने में भी हम इन्सान ने प्रयावरण के सभी नियमो का उल्लंघन किया है. जितने डैम बनाने चाहिए थे इससे कई गुना ज्यादा डैम हमने बनाया है. इसी वजह से हम सबके मन में यह सवाल जरुर आना चाहिए की क्या होगा अगर किसी प्राकुतिक घटना में यह सारे डैम टूट गए तो? क्या इन्सानों द्वारा बनाए गए डैम भूकंप के प्रकोप को जैल सकता है.

हाल ही में महाराष्ट्र का रत्नागिरी डैम टुटा जिसमे करीब 23 लोगो की मोत हो चुकी है. खैर यह तो सिर्फ एक छोटा सा डैम था पर क्या होगा अगर भारत का सबसे बड़ा  “भाखड़ा नांगल” डैम टूट जाए तो? क्या तबाही मचेगी? आप और में सोच भी नहीं सकते की क्या तबाही मचेगी लेकिन आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी एक छोटी सी जलक दिखता हु की क्या होगा अगर सच में  “भाखड़ा नांगल” डैम टूट गया तो?

भारत में बारिश में घुमने की 15 जगह जहा आपका दिल झूम उठेगा

पहेले जानते है “भाखड़ा नांगल” डैम के बारे में

Bhakra nangal dam tut jaye to kya hoga | क्या होगा अगर भारत का सबसे बड़ा डैम टूट जाए?
Sataluj River


 “भाखड़ा नांगल” डैम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बनाया गया है. या भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी योजना है. यह बाँध टिहरी घाटी के बाद भारत का सबसे ऊँचा डैम है.  इसका मुख्य उद्देश्य विद्युत उत्पादन है. और इसी उद्देश्य के कारन इस डैम का निर्माण सन 1948 में शुरू हुआ था और सन 1962 में अमेरिकी बांध निर्माता हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में पूरा हुआ था. 22 अक्टूबर,1963 में भारत के पहेले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरु ने इसका उद्घाटन किया था.

 “भाखड़ा नांगल” डैम नाम से आपको लगता होगा की यह दोनों एक ही है लेकिन वास्तव में यह दोनों डैम अलग-अलग है लेकिन एक दुसरे को जोड़ने का काम करते है. चलिए दोनों डोम के बारे में भी जानकारी लेते है.

भाखड़ा डैम
यह डैम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की सतलुज नदी पर बनाया गया है. इस बांध की ऊंचाई 226 मीटर है  जबकि  इसकी दीवाल 520 मीटर लम्बी है. वही इसकी चौड़ाई 9.1 मीटर है. इस बांध के निर्माण में करीब 245 करोड़ 28 लाख  का खर्च हुआ था.

नांगल डैम
यह डेम भाखड़ा डैम से करीब 10 किलोमीटर की दुरी पर पंजाब के नांगल में बनाया गया है.  यह डैम 29 मीटर ऊँचा, 305 मीटर लम्बा और 121 मीटर चौड़ा है. इस डैम को भाखड़ा डैम के सहायता के लिए बनाया गया है. इसका हाइडल चैनल 64.4 किलोमीटर लम्बा, 42.65 मीटर चौड़ा और 6.28 मीटर गहेरा केनाल है. भाखड़ा बाँध से आने वाले पानी के तेज प्रवाह को कम करने के लिए बनाया गया था.

अगर “भाखड़ा नांगल” डैम टूट जाये तो क्या होगा?
 “भाखड़ा नांगल” डैम भुक्मपीय क्षेत्र में विश्व का सबसे ऊँचा बांध है. इस इलाके की टेक्टोनिक प्लेट थोड़ी कमजोर है. हम सब यह बात तो जानते है है की भूकंप पहाड़ी इलाको को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. इसी वजह से “भाखड़ा नांगल” डैम योजना को एक बहोत ही ठोस तरीके से बनाया गया है और सभी तरह की तबाही को जेल ने के लिए सक्षम है. पर कुदरत के सामने हम इन्सान कुछ भी नहीं है. यदि किसी कारन वस् यह डैम टूट जाता है तो ? कई क्विंटल पानी का का फ़ोर्स इन्सानों की बस्ती पर तबाही मचा देगा, हमको पल भर के लिए खिसने का मौका भी नहीं मिलेगा. 

सन 1975 में चीन में एसी ही घटना हुई थी. चीन की हुआई  नदी पर सन 1950 में बेन्क्याओ डैम बनाया गया था. लेकिन सन 1975 में आई बाढ़ के चलते यह डैम टूट गया था जिसमे 1,70,000 लोगो की मौत हो गई थी यह तो सिर्फ सरकारी आंकड़े थे वास्तव से इससे कई गुना ज्यादा जाने गई होगी. इस हास्ते में गाँव के गाँव बहे गए थे. 
कुछ एसा ही हुआ था भारत में 11 अगस्त 1979 में जब गुजरात में स्थित मोरबी शहर का मच्छु डैम टुटा था. इस आफत से गुजरात के मोरबी शहर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. चारो और तबाही मच गई थी. किसी को हिलने तक का मौका भी नहीं मिला था. इस तबाही से सिर्फ 15 मिनिट में ही हजारो की संख्या में पशुओ और मनुष्य की मौत हो गई थी. 
डैम टूटना सच में एक बहोत ही खतरनाक हादसा है. हम सभी दुआ करते है की कभी भी एसा ना हो लेकिन अगर “भाखड़ा नांगल” डैम टुटा तो इसके टूटने से पंजाब और हरियाणा कुछ ही समय में तबाह हो जाएगा. यह डैम  का पानी रोकता है. यह झील 168 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है जिसमे करीब 986.8 घनकिलोमीटर पानी होता है. इस डैम के टूटने पर सालो तक जमीन बंजर हो जाएगी. भाखरा बांध को अगर कुछ हो भी जाता है तो नांगर डैम पानी के प्रवाह को रोक सकता है. लेकिन अगर दोनों डैम टूट गई तो हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और यहाँ तक की पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भारी मात्रा में तबाही मच जाएगी.
इस डैम के टूटने से अनगिनत लाखो लोगो की जान चली जाएगी. भूमि बंजर हो जाएगी और इस पर खेती नहीं हो पाएगी. चंडीगढ़, लुधियाना, कालका, अम्बाला, रूपनगर, आदि शहर में सबसे ज्यादा तबाही मचेगी. यह तबाही इतनी बड़ी होगी की दुनिया की सबसे बड़ी तबाही में गिनी जाएगी. भारत को इस तबाही से निकलने के लिए कई दशक लगेगे.

“भाखड़ा नांगल” डैम को बहोत ही मजबूत तरीके से बनाया गया है इस वजह से यह डैम अभी भी कई दशक तक टूट नहीं सकता लेकिन कुदरत के आगे किसी की भी नहीं चलती है. इसी लिए हम दुआ करगे की एसा कभी भी ना हो वरना लाखो लोग पल भर में ही मार जाएगे.
उम्मीद है आपको क्या होगा अगर भारत का सबसे बड़ा डैम टूट जाए? आर्टिकल पसंद आया होगा. एसे ही जन-जीवन पर आधारित आर्टिकल को पढने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.
यह भी पढ़े:-
  1. क्या होगा अगर बारिश एक ही विशालकाय बूंद में गिरे
  2. क्या होगा अगर धरती की सारी बर्फ पिगल जाए
  3. क्या होगा अगर पृथ्वी के सारे पेड़ काट दिए जाए
  4. क्या होगा अगर सूरज अचानक से गायब हो जाए
  5. क्या होगा अगर 5 सेकंड के लिए ओक्सीजन चली जाए 
  6. क्या होगा अगर धरती का सारा कचरा ज्वालामुखी में दाल दिया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *