Amazing Facts about Skin in Hindi | त्वचा के बारे में 20 रोचक तथ्य

त्वचा के बारे में 20 रोचक तथ्य | Amazing Facts about Skin in Hindi

मानव शरीर का सबसे अनमोल हिस्सा होता है चमड़ी यानि की Skin, जिसे त्वचा, चमड़ी, खाल या स्किन कहा जाता है. हर एक इन्सान का अलग-अलग वजन होता है लेकिन सभी इन्सान के वजन में चमड़ी के वजन का हिसा समान ही होता है. हर एक इन्सान के वजन में 15% हिस्सा चमड़ी का ही होता है. चलिए जानते हे ऐसे कुछ और मजेदार तथ्य के बारे में.


त्वचा के बारे में 20 रोचक तथ्य | Amazing Facts about Skin in Hindi

Amazing Facts about Skin in Hindi

1)     त्वचा वास्तव में हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है.
2)      त्‍वचा हमारे शरीर की रक्षा के लिए बेहद जरूरी होती है जो हमारे शरीर के ऊपर चढ़ा एक आवरण है.
3)     बच्चे की त्वचा का असली रंग उसके जन्म के 6 महीने बाद पता चलता है.
4)     एक औसत वयस्क की त्वचा का फैलाव लगभग 21 वर्ग फुट है और इसका वजन 9पाउंड यानी चार किलो के आसपास होता है. शरीर की रक्‍तवाहिनियों की लंबाई करीब 18 किलोमीटर तक होती है.
5)     हमारी त्वचा का रंग मेलानिनतय करता है. ये जितनी ज्यादा एक्टिविटी करेगा उतना ही गाढ़ा त्वचा का रंग होगा. हमारी आंख का रंग भी इसी पर निर्भर होता है.

महिला(स्त्री) ओ के शरीर से जुड़े 12 रोचक तथ्य, रहस्य और जानकारी

6)     क्या आपको पता है की 25 साल की उम्र के बाद चमड़ी में झुरि याँ पडनि शुरू हो जाती है.
7)     विटामिन cसी सूर्य की Ultraviolet से हमारी स्किन की रक्षा करती है.
8)     गर्मी के दौरान कई स्‍थानों पर एक दिन में शरीर से तीन गैलन यानी करीब 11 लिटर तक पसीना बह जाता है.
9)     क्‍या आप यह जानते हैं कि नाखूनों के अस्तर, होठ, जननांग के सिरे और कान के पर्दे से पसीना नहीं आता.
10)क्या आपको पता है हमारी त्वचा की परत्त हर 28 दिन में एक बार और पूरे जीवनकाल में लगभग 900 बार बदलती है.


11)आपके घरों में मौजूद धूल के 50प्रतिसद कण आपकी त्वचा के ही होते हैं. आपकी त्वचा से हर मिनट 30,000  कोशिका झड़ती रहेती है.
12)जब हमारा ह्रदय काम करना बंद कर देता है तो त्वचा का रंग सफेद या बैंगनी हो जाता हैं.
13)हमारी त्वचा में 5 तरह के रिसेप्टर्स होते है जो दर्द से लेकर छूने तक की सारी Information दिमाग को देता है.
14)त्वचा पर होने वाली गंध का कारण भोजन और फैटी यौगिकों को पचाने में इस्‍तेमाल हो रहे बैक्टीरिया के कारण आती है.
15)यह तो आप सभी को पता होगा कि हर व्‍यक्ति की उंगलियों के निशान एक-दूसरे से अलग होते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हो कि भ्रूण में तीन महीने के गर्भ तक उंगलियों के निशान विकसित नहीं होते है.

मानव शरीर से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य

16)क्या आपको पता है की जो इन्सान हमेशा चिंता में रहेता है इसकी त्वचा पतली हो जाती है और चहेरे पर पिम्पल यानिकी मुहांसे भी निकलते है इसके आलावा वो इन्सान बुढा भी जल्दी हो जाता है.
17)हम इन्सान की चमड़ी सुअरो से ज्यादा मेल खाती है.
18)हमारे शरीर में सबसे मोटी चमड़ी हमारे तलवों की होती है  जिसकी चोडाइ करीब 4 मिमी होती है.
19)सेब का तेल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  यह हमारी त्वचा पर पड़ी झुर्रियां, टूटी त्वचा, खुजली (itching) और सूजन (swelling) को दूर करता है.
20)क्या आपको पता है की अगर आप दिन में 10 या इससे भी ज्यादा सिगरेट पीते हो तो वो आपके शरीर के लिए तो हानिकारक है ही लेकिन इसकी वजह से आपके माथे पर भी अधिक गहरी लाइनें नजर आने लगती है .

Read also:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *