Information about Tasmanian Tiger in Hindi | Tasmanian Wolf कैसे ख़त्म हुआ ?

Information about Tasmanian Tiger in Hindi | Tasmanian Wolf कैसे ख़त्म हुआ ?

आप सभी ने शेर यानि की Tiger के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम बात करने वाले हे Tasmanian Tiger in Hindi के बारे में जिसको हममें से किसी ने नहीं देखा होगा क्यों की इसकी नस्ल को बहुत सालों पहले ख़तम कर दिया गया था. आज की पोस्ट में हम Tasmanian Tiger के बारे में Information देने वाले हे.

Tasmanian Tiger in Hindi को वैज्ञानिक रूप से थायलासिन कहा जाता है. इसके शरीर पर बाघ की तरह धारियां थीं, इसलिए इसे “टाइगर” कहा जाता था, जबकि इसका चेहरा कुत्ते जैसा था.

Tasmanian Tiger in Hindi ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और न्यू गिनी के घने जंगलों में पाई जाती थी. यह Australia में तास्मानिया द्वीप में रहते थे. इस प्राणी को तस्मानियाई शेर, तस्मानियाई भेड़िया, Tasmanian tiger, Tasmanian wolf, थायलेसीन आदि नामो से जाना जाता है.

Tasmanian Tiger नामक यह प्राणी Tiger से ज्यादा वुल्फ की तरह दीखता हे और इसलिए वैज्ञानिको ने इसको Tasmanian वुल्फ का नाम दिया था. वैसे तो इसको वुल्फ के साथ भी compare नहीं कर सकते क्यों की इसके पेट पर भी कंगारू की तरह थैली थी. यह मांसाहारी था और छोटे स्तनधारियों, पक्षियों, और कंगारुओं का शिकार करता था.

इसका आकार मध्यम था, जिसकी लंबाई 100-130 सेमी, और वजन 15-30 किलोग्राम तक होता था. इसके पिछले हिस्से पर बाघ की तरह 13-20 काली धारियां होती थी. सन 1700 में जब यूरोपियन लोग तस्मानिया पहुचे तब उन्होंने पहेली बार इस प्राणी को देखा था और इसके उपर बाघ की तरह पीले रंग के पट्टे को देख कर इसको तस्मानियन बाघ यानि की Tasmanian Tiger in Hindi का नाम दिया था.

लेकिन कुछ ही दिनों के बाद Tasmanian Tiger in Hindi ने यूरोपियन लोगो के पालतू जानवर का शिकार कर के उन्हें खाने लगा और वही से यह प्राणी के ऊपर ख़तरा बढ़ने लगा. धीरे धीरे यूरोपियन लोगो ने उनका शिकार करना शुरु कर दिया जिसके चलते यह प्राणी द्वीप में रहने चले गए. लेकिन वहा भी इसका शिकार होने लगा. इस तरह इनकी गिनती दिन प्रति दिन कम होने लगी. इस तरह से 7th Sep 1936 में आखिरी तस्मानियन टाइगर भी मर गया और इसके साथ मानव के अत्याचार से इस जीव की नस्ल मिट गयी.

बहोत सारे वैज्ञानिक प्रयास कर रहे हैं कि डीएनए तकनीक की मदद से इस प्रजाति को वापस लाया जाए, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है.

दोस्तों, आपको Tasmanian Tiger in Hindi जानकारी कैसे लगी आप मुझे comment करके ज़रुर बताना ताकि में आगे और भी interesting जानकारी आपके लिए लाता रहू.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *