Interesting Facts about New Zealand in Hindi | न्यूजीलैंड से जुड़े रोचक तथ्य
New Zealand in Hindi दुनिया के सबसे शांत देश है जहा क्राइम रेट ना के बराबर है. यह देश ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 1000 किलोमीटर की दुरी पर स्थित आइलैंड पर बसा है. यह देश बहोत ही खूब सूरत है और Wellington new Zealand का capital है.
चलिए जानते है, Interesting Facts about New Zealand in Hindi
Information about New Zealand in Hindi
New Zealand in Hindi की गणना दुनिया के सबसे ज्यादा खूबसूरत देशों में की जाती है. यहाँ की कुल आबादी करीब 50 लाख के करीब है. न्यूज़ीलैंड की जनसंख्या दो भागों में बटी हुई है औसतन यहाँ उत्तरी द्वीप में 32 लाख लोग तथा दक्षिणी द्वीप में करीब 18 लाख लोग रहते हैं. यह देश 1907 में UK से आजाद हुआ था तब यहाँ की अंतिम क्वीन एलीजावेथ थी.
New Zealand in Hindi में 10 प्रतिशत एशियाई जनसंख्या रहती है. यह चारों तरफ से समंदर से घिरा हुआ है. न्यूज़ीलैंड की प्रमुख भाषा अंग्रेजी तथा मओरी है. यह ग्लेशियर वाला ठंडा देश है. New Zealand in Hindi में हमेशा कही ना कही बारिश होती ही रहती है.
इसे किवियो का देश भी कहा जाता है क्योंकि किवी यहाँ का राष्ट्रीय पक्षी है जो उड़ नहीं सकता है. ऐसा माना जाता है कि न्यूज़ीलैंड के बाद आधी दुनिया समाप्त हो जाती है.
चलिए जानते है, New Zealand in Hindi के कुछ रोचक और मजेदार तथ्य के बारे में.
Interesting Facts about New Zealand in Hindi – न्यूजीलैंड से जुड़े रोचक तथ्य
- न्यूज़ीलैंड की उत्पति सिर्फ 400 साल पहले ही हुई है.
- न्यूज़ीलैंड पूरी तरह से समुद्र से घेरा हुआ है इसी वजह से आप 128 किलो मीटर से आगे कही भी जाओगे तो आपको समुद्र मिलेगा मतलब आप 128 किलोमीटर से आगे नहीं जा सकते है.
- यह बात आपको जरुर चोंकाएगी की न्यूज़ीलैंड में कई सारे खूब सूरत जंगल मौजूद है इसके बावजूद भी वहा पर एक भी सांप (Snake) नहीं है.
- न्यूज़ीलैंड में भेड की संख्या न्यूज़ीलैंड की कुल आबादी से 9 गुना ज्यादा है.
- New Zealand in Hindi का सबसे बड़ा शहर ऑकलैंड है और यहाँ के समुद्र में हर एक आदमी के हिसाब से दुनिया में सबसे ज्यादा बोट मौजूद है.
- न्यूज़ीलैंड को ऑस्टेलिया का एक हिस्सा ही मन जाता है और न्यूज़ीलैंड को यह छुटी भी हे की वो जब चाहे तब ऑस्ट्रेलिया में आ-जा सकते है.
- न्यूज़ीलैंड में ज्यादातर लोग यूरोप से आये हुए है और आज भी न्यूज़ीलैंड की रानी, इंग्लेंड की रानी एलिजाबेथ को ही माना जाता है.
- न्यूज़ीलैंड के एक गाँव में एक अजीब तरह का रिवाज है, इस रिवाज के चलते यहाँ पर आने वाली सभी महिलाए अपनी ब्रा उतारकर तक तार पर टांग देते है.
- न्यूज़ीलैंड दुनिया का सबसे दूसरे नंबर का ईमानदार देश है, पहले नंबर पर डेनमार्क आता है.
- सन 2009 में न्यूज़ीलैंड को दुनिया का सबसे शांत देश घोषित किया गया था.
- न्यूज़ीलैंड दुनिया का सबसे पहला देश हे जिन्होंने महिलाओ को वोट देने का अधिकार प्रदान किया था.
- न्यूज़ीलैंड का एरिया यूनाइटेड किंगडम के जितना ही हे लेकिन यहाँ की जन संख्या सिर्फ 50 लाख ही है.
- आपकी जानकारी के लिए बता दें दुनिया में प्लास्टिक सर्जरी का आविष्कार हेरोल्ड गिलिस नाम के व्यक्ति ने किया था जो न्यूजीलैंड का ही नागरिक था.
- न्यूजीलैंड में ड्राइविंग की उम्र 15 वर्ष, सेक्स के लिए उम्र 16 वर्ष और शराब पीने की उम्र 18 वर्ष तय की गई है.
- दुनिया की सबसे साफ पानी वाली “ब्लू लेक” झील न्यूजीलैंड में ही है.
- दुनिया में सबसे पहले माउंट एवरेस्ट पर चढने वाला इन्सान न्यूजीलैंड का हि था जिसका नाम सर एडमंड हिलेरी था.
- पेंगुइन की सबसे ज्यादा प्रजातियां न्यूजीलैंड में ही पाई जाती हैं. पेंगुइन का सबसे पुराना कंकाल भी न्यूजीलैंड में ही मिला था, और बताया जाता है की यह कंकाल करीब 6 करोड़ 20 लाख साल पुराना है.
- उन के उत्पादन के मामले में न्यूजीलैंड का दूसरा नंबर आता है जबकि पहले स्थान पर उनका ही पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया है.
- जब डच खोजकर्ताओं को विश्वास हो गया कि न्यूजीलैंड दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप से नही जुड़ा हुआ है तो उन्होंने उसका नाम Staten Land (South America) से बदलकर New Zealand में बदल दिया.
- रगबी न्यूजीलैंड के सबसे लोकप्रिय खेलो में से एक है जो वर्तमान समय में यहाँ का राष्ट्रीय खेल भी है और इस खेल को क्लब लेवल पर करीब ढाई लाख लोग खेलते है. यहाँ की राष्ट्रीय टीम को All Blacks के नाम से जाना जाता है .
उम्मीद है आपको Interesting Facts about New Zealand in Hindi | न्यूजीलैंड से जुड़े रोचक तथ्य आर्टिकल अच्छा लगा होगा कृपया इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे.