Amazing Facts about Asia Continent in Hindi – एशिया महाद्वीप के बारे में 20 मजेदार तथ्य
Asia Continent in Hindi जनसँख्या और क्षेत्रफल दोनों ही तरह से दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है, जो उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है. पुरे विश्व के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिसद हिस्सा और विश्व की जनसंख्या का 60 प्रतिसद हिस्सा इसी महाद्वीप में है.
चलिए जानते है कुछ Interesting Facts about Asia Continent in Hindi.
1. Asia Continent in Hindi के अन्दर 48 देश है जिनमेसे रूस, कजाकिस्तान और तुर्की का कुछ भाग यूरोप महाद्वीप में भी पड़ता है.
2. एशिया महाद्वीप भूमध्य सागर, अंध सागर, आर्कटिक महासागर, प्रशांत महासागर और हिन्द महासागर से घिरा हुआ है.
3. विश्व के पांच प्रमुख धर्मो हिन्दू, इसाई, इस्लाम, चीनी लोक सभ्यता तथा बौद्ध का उदय एशिया में ही हुआ था.
4. अफ्रीका को जंगली जानवरों का घर माना जाता है लेकिन इसके अन्दर एक भी जंगली बाघ नहीं है, वो सिर्फ एशिया में ही पाए जाते है.
5. विश्व का सबसे ऊँचा शिखर माउन्ट एवेरेस्ट और विश्व का सबसे गहेरा बिंदु मृत सागर एशिया में ही है.
6. नेपाल एशिया का सबसे पहेले देश है जिसने समकालीन विवाह को मान्यता दी थी.
7. Asia Continent in Hindi का सबसे छोटा देश मालदीव है जो हिन्द महासागर में भारतं के नजदीक बसा है जिसका क्षेत्रफल केवल 299 वर्गकिलोमीटर है.
8. विश्व के 10 सबसे मजबूत GDP वाले देशो में से चीन(दूसरा), जापान(तीसरा) और भारत(पांचवा) का नंबर आता है.
9. दुनिया का सबसे ज्यादा बारिश वाला क्षेत्र मेघालय का मासिनराम है जो ऐया में ही स्थित है.
10. पूरी दुनिया का सबसे ऊँचा पुतला (Statue of Unity) भारत के गुजरात राज्य में है जो एशिया में ही मोजूद है.
11. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा ,गुजरात राज्य) एशिया में ही है.
12. दुनिया में सबसे ज्यादा मछली पकड़ने वाले देश में चीन और जापान का नंबर आता है जो एशिया में ही है.
13. चीन की यांग्त्सी नदी Asia Continent in Hindi की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है, जिसकी लम्बाई करीब 6380 किलोमीटर है.
14. विश्व के सबसे ज्यादा जहरीले सांप में गिनती होने वाले किंग कोबरा पूरी दुनिया में सिर्फ एशिया में ही पाए जाते है.
15. पुरे विश्व में उगाये गए चावल में से करीब 90 प्रतिसद चावल सिर्फ एशिया में ही खाए जाते है.
16. विशाल पांडा, लाल पांडा और एशियाई हाथी जैसे जानवर सिर्फ एशिया में ही पाए जाते है.
17. Asia Continent in Hindi के लोगो का सबसे प्रचलित पेय चाय है. शराब भी यहाँ काफी प्रचलित है लेकिन मध्य और पूर्वी एशिया सहित भारत के कई सारे हिस्सों में शराब पीना या बेचना गैर क़ानूनी है.
18. सबसे ज्यादा तम्बाकू, रबर, घेहू, चावल, गन्ने और चाय का उत्पादन एशिया में ही होता है.
19. पूरी दुनिया में भूटान ही एक मात्र एसा देश है जहाँ पर तमाब्कू बेचना गैरकानूनी है.
20. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आम का उत्पादन भारत में ही होता है.