Interesting Facts about Algeria in Hindi | अल्जीरिया के बारे में 24 रोचक तथ्य

Algeria in Hindi

Amazing Facts about Algeria in Hindi – अल्जीरिया देश के बारे में 24 मजेदार तथ्य

अल्जीरिया के बारे में 24 रोचक तथ्य | Interesting Facts about Algeria in Hindi
1. Algeria in Hindi का कुल क्षेत्रफल करीब 2,381,741 वर्गकिलोमीटर है वही इसकी जनसँख्या करीब 43,851,044 (2020) है.
2. अल्जीरिया अफ्रीका का दुसरे नंबर का सबसे बड़ा देश है जिसकी राजधानी अल्जीयर्स है.
3. Algeria in Hindi में मुख्यतः तिन भाषाए बोली जाती है. अरबी, फ्रेंच और बर्बर.
4. अल्जीरिया का करीब 90 प्रतिसद हिस्सा दुनिया के सबसे बड़े मरुस्थल सहारा में बसा हुआ है.
5. पुराने ज़माने में अल्जीरिया को “सल्तनत नोमेडिया” कहा जाता था.
6. अल्जीरिया को 5 जुलाई 1962 में फ्रांस से आजदी प्राप्त हुई थी.
7. फ़्रांस से आजादी की लड़ाई में Algeria in Hindi के लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग शहीद हुए थे.
8. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रोपेन का नियार्त अल्जीरिया में होता है.
9. OPEC के अनुसार अल्जीरिया दुनिया का 17 वे नंबर का और अफ्रीका का दुसरे नंबर का सबसे ज्यादा तेल भंडार वाला देश है.
10. प्राकुतिक गैस के भंडार में अल्जीरिया दुनिया का 9 वे नंबर का बाद उत्पादक है.
11. Algeria in Hindi में महिलाए पुरुषो की तुलनामे घरेलू उत्पादन में ज्यादा आय कमाती है.
12. अल्जीरिया की सैन्य ताकत अफ्रीका के सभी देश में सबसे विशाल है. यहाँ पर ज्यादातर हथियार रशिया से आयात किए जाते है.
13. अफ्रीका के सबसे ज्यादा कृषि उत्पादक देश में अल्जीरिया का पहेला नंबर आता है.
14. Algeria in Hindi का कानून फ्रेंच और इस्लामिक कानून पर आधारित है.
15. अल्जीरिया ने सन 1964 से प्रत्येक ओलंपिक खेलों में भाग लिया है जिनमे से उन्होंने अब तक केवल 17 पदक ही जीते है और इनमे से भी केवल 5 ही सुवर्ण पदक है.
16. अल्जीरिया में हर साल 1 नवम्बर को राष्ट्रीय दिन आता है जिसको वो लोग क्रांति दिवस के रूप में मनाते है.
17. दुनिया के सबसे बड़े रेत के टीले अल्जीरिया में ही स्थित है.
18. अल्जीरिया का राष्ट्रीय पशु फेनिक फॉक्स है.
19. अल्जीरिया का राष्ट्रीय व्यंजन कौस्कौस(Couscous) है जिसे अक्सर चिकन या पकी हुई सब्जिओं के साथ परोसा जाता है.
20. अल्जीरिया में भी अन्य अरब देशो की तरह पेट्रोल की किंमत पानी से कम है.
21. अल्जीरिया के राष्ट्रीय पेय में पुदीना की चाय और इलाइची युक्त कॉफी सामिल है.
22. इस देश की सबसे बड़ी नदी का नाम चेलिफ़ नदी है जो सहारा रेगिस्तान से निकलकर भूमध्य सागर में जाती है.
23. अल्जीरिया के ऊतर में एटलस पर्वत है और दक्षिण में अगागर पहाड़ियां मोजूद है. अगागर पहाड़ियों को Hoggar Mountains और Ahaggar Massif भी कहा जाता है.
24. अल्जीरिया की सबसे बड़ी झील का नाम चट मेलरिहर(Chott Melrhir) है. यह झील करीब 6700 वर्गकिलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है. यह एक खारे पानी की झील है जिसका आकार सालभर बदलता रहेता है.
Read other Country Facts
दोस्तों यदि आपको अल्जीरिया के बारे में 24 रोचक तथ्य | Interesting Facts about Algeria in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *