21 Interesting Facts about Twitter in Hindi
आज के समय में Social Media का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा हो रहा है. यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है जिसमे Facebook, Instagram, WhatsApp और अन्य Social Media शामिल है. इन्ही में एक Twitter है जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है.
Twitter in Hindi एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफोर्म है जहाँ आप अपने विचारों को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हो पर क्या आपको पता है इसकी शुरुआत कैसे हुई थी? आज दुनियाभर में Twitter का इस्तेमाल कितने लोग कर रहे है. चलिए जानते है सारी बातों के बारे में.
- Twitter in Hindi को March 2006 में Jack Dorsey, Evan Williams, Biz Stone और Noah Glass ने मिलकर बनाया था और इसकी शुरुआत इसी साल jun 2006 में की गई थी.
- Jack Dorsey ने सबसे पहले Twitter पर Tweet किया था.
- 15 January 2009 को अमेरिका की एक Flight New York की Hudson River पर क्रेश हुई थी तब इसकी पोस्ट वहां के मीडिया से पहले ट्विटर पर डाली जा चुकी थी. इस तरह से ट्विटर का क्रेज बन चूका था.
- सन 2012 में Twitter ने रूस के search engine Yandex के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी.
- नवम्बर 2013 में Twitter ने अपना पहला Share बहार निकाला जिसकी Opening Value $26 थी और $44 के साथ Close हुआ था.
- Twitter in Hindi पे हर month 330 Million से भी ज्यादा Active Users आते है.
- Twitter का इस्तेमाल 35 से भी अधिक भाषओं में किया जाता है.
- Twitter पर हर दिन 400 million से भी ज्यादा ट्वीट की जाती है.
- Twitter पर December 2020 तक सबसे ज्यादा Followers अमेरिका के भूत पूर्व प्रेसिडेंट Barack Obama के है जिसकी संख्या 127 Million से भी ज्यादा है.
- Twitter in Hindi में जो पक्षी दिखाई देता है इस पक्षी का नाम लैरी है.
- Twitter पर सबसे जल्दी 1 मिलियन Followers पाने वाला अकाउंट “Caitlyn Jenner” का है जिसके 1 मिलियन Followers सिर्फ 4 घंटे और 3 मिनट में ही हो गए थे.
- Ellen द्वारा ली गई Oscars Selfi को ट्विटर पर सबसे ज्यादा बार Re-Tweet किया गया है. उनकी इस पोस्ट को 3.4 मिलियन से भी ज्यादा बार Re-Tweet किया गया है. यह पोस्ट DeGeneres ने March 2014 में की थी.
- आजकल # बहुत ही प्रचलित है लेकिन क्या आप जानते हो Twitter पर सबसे पहली बार हैशटैग का इस्तेमाल कब हुआ था? Twitter पर हैशटैग का पहली बार इस्तेमाल अगस्त 2007 में किया गया था.
- क्या आपको पता है की Twitter का हेड क्वार्टर अमेरिका के सैन
- , कैलिफोर्निया में स्थित है.
- आज दुनियाभर में Twitter की 35 से भी ज्यादा ऑफ़िस मौजूद है. जिसमे 4000 से भी ज्यादा लोग काम करते है.
- आज पूरी दुनिया में Twitter का इस्तेमाल होता है पर आपको जानकर हैरानी होगी की आज भी China ने Twitter के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है. मतलब की कोई भी चाइना के लोग Official तरीके से Twitter का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.
- Twitter पर सबसे ज्यादा Follow किये जाने वाला brand है YouTube जिसको 72.6 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है.
- Facebook ने WhatsApp और Instagram को ख़रीदा हुआ है यह बात तो आपको पता होगी, लेकिन क्या आपको पता है की Facebook ने Twitter को भी खरीदने की कोशिश की थी वो भी एक बार नहीं 2 बार पर Twitter बिकने के लिए तैयार नहीं है.
- Twitter के संस्थापक Noah Glass को कंपनी से निकल दिया गया था क्योंकि उनके प्रोफाइल पर लिखा था की “यह कंपनी मैंने शुरु की है”
- आज की तारीख में Twitter सिर्फ टाइम पास का प्लेटफोर्म नहीं रहा है, बल्कि आप इसका इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा भी कम सकते हो. बस इसके लिए आपको अपने Followers बढ़ने होगें.
तो दोस्तों, यह थे Twitter in Hindi के बारे में कुछ तथ्य. उम्मीद है आपको Twitter के बारे में 21 मजेदार तथ्य आर्टिकल जरुर पसंद होगा. साथ ही एसे और दार आर्टिकल को पढने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे.