हमारे शरीर मे बहोत सारे parts है और सभी का अपना अलग ही महत्व है पर इन सभी में हमारे हृदय की तरह फेफड़ा भी एक बहोत ही important अंग है जो रक्त को शुद्ध करता है.
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको फेफडों के कार्य और इससे जुडे रोचक तथ्य बताने वाले है.
1. मानव शरीर में दो फेफडे होते हैं जो दाई और बाई और स्थित होते हैं. दायाँ फेफड़ा बाएं फेफड़े से थोडा चौडा और भारी होता है.
2. दौनों फेफडों का वजन लगभग 650 ग्राम होता है.
3. दाएं फेफडे में तीन भाग होते है जबकी बाएं फेफडे में दो भाग होते है.
4. दोनों फेफडों के निचे Dome Shaped Muscle होता है जिसकी वजह से सांस लेने की प्रक्रिया (Breathing Activity) संपन्न होती है.
5. दिल की तरह हमारे फेफडें भी छाती की पसलियों के बिच सुरक्षित रहेते है.
6. हमारे शरीर मे कइं सारी नलिकाए होती है जो हमारे मुख को फेफडों के आंतरिक भाग से जोडती हैं. हमारी वायू नलिका को ट्रेकिआ कहा जाता है जो हमारे गले से निकलती है.
7. ट्रेकिआ दो भागो मे बट जाती है, जिसका एक भाग दाए फेफड़े में और दुसरा भाग बाएं फेफडे में प्रविष्ट होता है.
प्रत्येक नलिका को Primary Bronchi कहा जाता हैं जिनमें से आगे चलकर और भी शाखाएँ निकलती हैं जिन्हे Secondary Bronchi कहा जाता हैं.
8. यह Secondary Bronchi आगे चलकर बहोत सारी छोटी छोटी नलिकाओं मे बदल जाती है, जिसको Bronchioles कहेते है.
9. हमारे फेफडों मे लगभग 30,000 ब्रोंचिओल्स होते है.
10. Lungs के अन्दर श्वसन तंत्र की सरंचना, किसी पेड़ की शाखाओं जैसी होती है.
11. एक वयस्क फेफड़े में लगभग 15 से 25 करोड़ Alveoli होते है.
12. वैज्ञानिको के अनुसार यदी फेफड़ों की आंतरिक सतह को पूरी तरह से फैला दिया जाए तो यह लगभग 40 से 100 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल घेर लेगी.
13. फेफडों में लगभग 3 Million Capillaries होती है, जिन्हें यदि पूरी तरह से फैला दिया जाए तो इनकी कुल लम्बाई करीब 1000 किलोमीटर हो जाएगी.
14. दोनों फेफड़ों में उपसउपस्थित वायू नलिकाओं की कुल लम्बाई लगभग 2,400 किलोमीटर होती है.
15. एक वयस्क इन्सान हर रोज लगभग 17,500 बार सांस लेता है.
16. एक बार सांस लिए जाने पर फेफड़ों में लगभग 6 लिटर वायू अन्दर जाती है. इस तरह एक स्वस्थ व्यक्ति के Lungs हर दिन लगभग 2000 घन मीटर या 9000 लिटर वायू खिंचते है.
17. श्वसन क्रिया के दौरान हम जो हवा अन्दर खिंचते है उनमें 21 प्रतिसत ओक्सिजन होती, लेकिन हमारे शरीर को सिर्फ 5 प्रतिशत की ही जरुर होती है. इसी वजह से बाकी बची ओक्सिजन सांस छोड़ते समय बहार नीकल जाती है.
18. हर बार जब हमारा दिल धडकता है तो वह फेफडों में भी उतना ही रक्त भेजता है जितना की शरीर के दुसरे स्थानों पर.
उम्मीद है आपको फेफडों के बारे में रोचक तथ्य आर्टिकल पसंद आया होगा. यदी आपको जानकारी पसंद है तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे.
यह भी पढ़े:-