आप सभी ने गाँव और हमारे घर के आसपास पेड की टहनियों पर चलती और कूदती हुई गिलहरी(Squirrel) को जरुर देखा होगा.
यह छोटीसी गिलहरी पूरी दुनिया में सिर्फ एशिया, अफ्रीका, यूरेशिया और अमेरिका में पाई जाती है.
दुनियाभर में गिलहरी की लगभग 285 प्रजातिया पाई जाती है.
गिलहरी ज्यादा बारिश वाले क्षेत्रो से लेकर रेगिस्तान में रहे सकती पर वो उच्च ध्रुवीय क्षेत्र और अतिशुष्क स्थानों में नहीं रहेती है.
ओक के एकोर्न को गिलहरी जमीन में छुपाके रखती है. उनमे से केवल 70 प्रतिसद एकोर्न का ही वो इस्तमाल करती है और बाकि बचे हुए एकोर्न में से ओक्स के पेड़ विकसित होते है.
गिलहरी कूदते वक्त अपने शरीर का संतुलन बनाने के लिए पूंछ का इस्तमाल करती है ताकि वो गिर ना जाए.
वैसे तो गिलहरी शाकाहारी होती है जो अखरोट, फल, हरी सब्जियां, बिज और बादाम खाती है पर कभी-कभी वो कीड़े-मकोड़े, पक्षियों के अंडे और जानवरों के सवो को भी खा लेती है.
गिलहरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो जरूर देखे