आज अगर जंगली जानवर की बात करते है तो सबसे पहेले शेर, चित्ते और बाघ का नाम आएगा क्यूंकि हमको यह सभी जंगली जानवर खतरनाक लगते है. लेकिन Prehistoric (प्रागैतिहासिक) काल के इसके पूर्वज इन सभी जानवर से कई ज्यादा हिंसक और खतरनाक थे.
इन बिल्लियों के पूर्वज जिनको Saber-Toothed Cats या स्मिलोडोन(Smilodon) बिल्ली कहा जाता है. यह आज से करीब 2.5 मिलियन साल से लेकर 10 हजार साल पहेले पाए जाते थे.
यह जानवर Prehistoric काल में मोजूद एक खूंखार जानवर था और इसको खूंखार और हिंसक उनके विशाल और नुकीले दांत बनाते थे जो आसानी से किसीको भी मौत के घाट उतार देते थे.
Saber-Toothed Tiger बिल्लिओ की प्रजाति में सबसे मजबूत मांसपेसियो वाले जिव थे और बिल्लिओ की प्रजाति में Smilodon fatalis ही एक मात्र एसी प्रजाति थी जिसके जबड़े के बहार 2 राक्षसी दांत थे.
हिमकाल के दौरान एक स्मिलोडोन((Smilodon) को की जुडवा प्रजाति करीब 10000 साल पहेले एक साथ दिखाई देती थी जिसका नाम था होमोथेरियम.
हिमकाल के दौरान एक स्मिलोडोन((Smilodon) को की जुडवा प्रजाति करीब 10000 साल पहेले एक साथ दिखाई देती थी जिसका नाम था होमोथेरियम.
वैसे तो स्मिलोडोन और होमोथेरियम आजके आधुनिक बाघ और शेर की तरह ही वजन और ऊंचाई में थे लेकिन अपने विशाल और कातिल दांत की मदद से वो एक विशाल हाथी को भी मौत के घाट उतार देते थे.