लाल पांडा भी
जायंट पांडा
की तरह ही भालू के परिवार से ही ताल्लुक रखता है और यह भी विलुप्ति की कगार पर है.
लाल पांडा अलुरस फलजेन
(Ailurus Fulgens)
परिवार का हिस्सा है. यह
चीन, नेपाल, भारत, भूटान, लाओस
और
म्यांमार
के पहाड़ी जंगलो में पाया जाता है.
लाल पांडा के नाम से ही पता चलता है की यह लाल रंग के होते है.
Firefox web browser के symbol में जो
animal
है वो और कोई नहीं बल्कि Red Panda ही है
लाल पांडा का वजन
विशाल पांडा(Giant Panda)
के वजन के सिर्फ 5 प्रतिसद ही होता है.
अलग-अलग प्रकार की खुश्बू का पता लगा ने के लिए लाल पांडा अपनी जीभ का इस्तमाल करते है.
दुनिया का सबसे पहेला जीवित लाल पांडा लंदन के चिड़ियाघर में 22 मई 1869 में रखा गया था.
लाल पांडा के बारे में अधिक जानकारी वीडियो के रूप में देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे
Learn more