Mozambique Country Facts in Hindi अफ्रीका महाद्वीप में मौजूद एक देश है
जिसका क्षेत्रफल पूर्व में हिन्द महासागर से, उत्तर में तंजानिया से, उत्तर-पश्चिम में मलावी से और ज़ाम्बिया तथा पश्चिम में ज़िम्बाब्वे से जुड़ा हुआ है.
मोज़ाम्बीक को 25 जून 1975 में पुर्तगाल से स्वतंत्रा प्राप्त हुई थी.
इस देश के ज्यादातर लोग ईसाई धर्म का पालन करते है.
मोज़ाम्बीक की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है पर अब कई सारे खनिज पदार्थ भी इस देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे है.
Mozambique की गिनती विश्व के ग़रीब देशों में की जाती है, यहाँ के आधे से भी ज्यादा लोग दिन के 1 डॉलर से भी कम कमाते है.
मोज़ाम्बीक कई सारे वन्यजीवों का घर है, जिनमे हाथी, शेर, दरियाई घोडा, गेंडा, जिराफ, साँप, भैंस, मगरमच्छ, तेंदुए, बंदर, चीता, पेंथेर और हाईना जैसे जीव शामिल है.