बिल्ली कुल की तीन और प्रजाति Cheetah vs jaguar vs Leopard के बीच में अंतर करना बहोत ही मुश्किल है क्यूंकि तीनों ही दिखने में एक जैसे लगते है
चीता पूरी दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार से दौड़ ने वाला जानवर है. यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा स्पीड से भाग सकता है.
बिल्ली प्रजाति के 5 सभी बड़े जानवर में cheetah ही एक मात्र एसा जीव है जिनका चेहरा सबसे छोटा होता है.
जगुआर तेंदुए से काफी मिलता जुलता है पर यह पूरी दुनिया में सिर्फ अमेरिका में ही पाए जाते है.
जगुआर का सर काफी बड़ा होता है और उसके शरीर पर मौजूद धब्बे भी काफी बड़े होते है.
जगुआर बाघ की तरह पानी में अच्छी तरह से तैर सकता है और
मछलियो
सहित 80 तरह के जानवरों का शिकार करता है.
तेंदुआ चीते की तुलना मे भारी होते है और इसके शरीर पर छोटे-छोटे बहोत सारे धब्बे होते है.
यह चीते की तुलना मे खतरनाक शिकारी माना जाता है और यह एक ही वार में अपने शिकार को मौत के घाट उतार देता है.
तेंदुए खुल्ले मैदान, रेगिस्तान और हिम क्षेत्र में पाया जाता है. भारत के हिमालय क्षेत्र में रहने वाले तेंदुए को
हिम तेंदुआ
कहा जाता है.
बिल्ली की इन तीनो प्रजाति के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए हमारा वीडियो जरूर देखे
Watch Video