आज हम आपको एशिया महाद्वीप के एक ऐसे महाभयानक दानव के बारे में बताने वाले है जो लाखों साल पहले विलुप्त हो चूका है.
यदि आज वो जानवर ज़िन्दा होता तो पता नहीं हम इंसान का क्या होता? हम डायनासोर की बात बिलकुल नहीं कर रहे है.
हम बात कर रहे है Andrewsarchus "एंड्रयूसार्चस" की जो आज से करीब 45 million से 36 million साल पहले इस धरती पर मौजूद था.
एंड्रयूसार्चस आज से लगभग 45 मिलियन से 36 मिलियन वर्ष पहले पेलियोजीन काल के इयोसीन युग के दौरान एशिया में पाए जाते थे.
Andrewsarchus एक बड़ा मांसाहारी स्तनपायी जानवर था जिसकी ऊंचाई करीब 6 फ़िट और लम्बाई 18 से 20 फ़िट हुआ करती थी
उस वक्त एंड्रयूसार्चस पृथ्वी पर चलने वाले सबसे बड़े स्तनधारी मांसाहारियों में से एक था, जिसका प्रतिद्वंद्वी आर्कटोथेरियम(Arctotherium) और हाइनोडोन (Hyaenodon) थे जो बेहद ही खतरनाक जानवर थे.
इसके शरीर पर आधुनिक चीते की तरह धब्बे और बाघ की तरह काली धारिया होती थी.