Amazing Facts about Snakes in Hindi – सांपो के बारे में 21 रोचक तथ्य
सांप इस धरती पर मौजुद उन जीवो में शामिल है जिसका अस्तीत्व डायनासोर के समय से है.
सांप पानी और पानी के बहार दोनो ही जगह पर पाए जाते है. पूरी दुनिया मे सांपो की लगभग 3000 से भी ज्यादा प्रजातिया मौजुद है. चलिए जानते है सांपो के बारे मे और मजेदार बातें.
21 Interesting Snakes facts in Hindi
1. क्या आपको पता है की अब तक का सबसे बडा सांप आधुनिक ग्रीन एनाकोंडा नही बल्कि Prehistoric काल का टाईटनोबोआ था. इसकी लम्बाई करीब 50 फीट और वजन 1500 किलो के आसपास था.
2. विश्व का सबसे छोटा सांप थ्रेड स्नेक है जो कैरेबियन सागर के सेंट लुसिया माटिनिक तथा बारबदोस के द्वीपों में पाया जाता है. इसकी लम्बाई 10 से 12 सेमी होती है.
3. सांपो के शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार घटता और बढता रहता है.
4. दुनिया मे सांपो की 3000 से ज्यादा प्रजातिया पाई जाती है जिनमें से करीब 20 प्रतिसद प्रजाति ही जहरिली होती है.
5. सांप न्यूज़ीलैंड, आइसलैंड, उत्तरी और दक्षिण ध्रुव को छोडकर लगभग पूरी दुनिया में पाए जाते है.
6. Snake अपना भोजन चबाने की बजाए निगल जाते है क्यूंकि इसके पास चबाने वाले दंत नही होते है.
7. सांप साल मे कईं बार अपनी पुरानी त्वचा को बदलता है जिसे हम केचली कहेते है.
8. सांप की सबसे जहरिली प्रजाति में किंग कोबरा, ब्लैक माम्बा, Viper, blue krait, taipan, tiger snake और Saw-Scaled viper का समावेस होता है.
यह सभी सांप एसे है जिसके कांटने पर यदी तुरंत ही इसका इलाज किया नही जाता है तो इन्सान की मौत पक्की है.
9. भारत में सांपो की 300 प्रजातिया पाई जाती है जिनमें से 50 प्रजातिया विषेली है.
10. भारत मे हर साल लगभग 2.50 लाख लोग सांप के काटने का शिकार होते है जिनमे से करीब 50,000 लोगो की मौत हो जाती है.
11. कोई भी सांप बिना छेड़े कभी भी नही काटता है, सांप की काटने की ज्यादातर घटनाए गलती से उसपर पैर पड़ जाने की वजह से होती है.
12. सांपो के जहर की किमंत बहोत ज्यादा होती है, किंग कोबरा के 1 लिटर जहर की किमत लगभग 30 करोड़ रुपए है.
13. सांप अपनी नाक से नही बल्कि जीभ से सुगंध का पता लगा सकता है, अपनी जीभ से ही वो अपने आसपास के माहौल का पता लगाता है.
14. हम इन्सान किसी भी जंगली जानवर को ट्रेनिंग देकर कुछ सिखा सकते है लेकिन चाहे कितनी भी कोशिश की जाए पर सांप को ट्रेनिंग देकर कुछ भी नही सिखा सकते है . क्यूंकि उनके दिमाग मे अन्य जीवों की तरह सेरिब्रल हेमिस्फीयर नही होता है जो सिखने की क्रिया को नियन्त्रित करता है.
15. दुनिया मे सबसे ज्यादा सांप ब्राजील के Snake Island में पाए जाते है, जहाँ हर एक वर्ग मिटर में पांच सांप रहेते है. यह सभी सांप जहरीले होते है जो किसी भी इंसान को मौत के घाट उतार सकता है.
16. अफ्रीका में पाए जाने वाले ब्लैक माम्बा द्वारे काटे गए लोगो में से 99 प्रतिसद लोगो की मौत हो जाती है, इससे ही आप अन्दाजा लगा सकते हो की यह Snake कितना घातक है.
17. आपने अक्सर देख होंगा की सपेरों के हाथ में मौजुद बिन की धुन पर सांप नाचता है पर यह बात बिलकुल गलत है क्यूंकि सांप जन्म से ही बहरे होते है, वो तो सपेरे के हाथ की हरकत की वजह से हलचल करते है.
18. सांप अपनी आंखे बन्ध नही कर सकते और नाही इसको जपका सकते है. इसी वजह से वो खुल्ली आंखो से ही सो जाते है.
19. दुनिया में उड़ने वाले सांपो की 5 प्रजातिया है जो जंगल मे एक पेड़ से दुसरे पेड़ पर हवामे कूदकर जा सकती है. यह सभी प्रजाति क्रीसोपेलिया जाती से ताल्लुक रखती है.
20. आपको जानकर हेरानी होगी की साप खुद के काटने पर भी मर जाता है क्यूंकि इसके शरीर मे जहर नही होता है ब्लकि इसके दांतो में होता है. इसकी खोज सबसे पहले सन 1879 में Frederick MeCoy ने की थी.
21. सांप का औसतन जीवनकाल 15 से 20 साल का होता है पर कुछ प्रजाति एसी भी है जो 50 साल से भी अधिक जीवित रहती है.
यह भी पढ़े:-
- यह है दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जिसके बारे में आपको नहीं पता होगा
- यह है दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ, जो डायनासोर को भी खा जाता है
- दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर
- डाइनोथेरियम के बारे में जानकारी
- तस्मानियन टाइगर कैसे खत्म हुआ