यह फूल है या बंदर का बच्चा ? Monkey Orchid in Hindi
हमारी दुनिया बहोत ही अजीबोगरीब रहस्यों से भरी हुई है जिसमे तरह-तरह के जिव और वनस्पतियाँ मोजूद है. इनमे से कई सारे रहस्य तो ऐसे है जिसके बारे में विज्ञान भी आजतक पता नहीं लगा पाया है. पिछले आर्टिकल में मैंने आपको दुनिया में मोजूद 6 ऐसे विचित्र पौधे के बारे में बताया था जो बेहद ही अजीब है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया में मोजूद एक और विचित्र पौधे के बारे में बताने वाले है जिन के फूल दिखने में किसी बंदर के बच्चे जैसे लगते है. तो चलिए जानते है इस Monkey Orchid in Hindi के बारे में.
Amazing Facts about (Dracula) Monkey Orchid in Hindi
1. Monkey Orchid in Hindi आर्किड प्रजाति का एक बहोत ही खुबुसुरत फूल है.
2. यह फूल का नाम Dracula Orchid (ड्रेकुला आर्किड) है पर इसके फूलों की बनावट कुछ इस तरह की है जिसको देखने पर बंदर के आकार जैसा लगता है इसी वजह इस फ्लावर को Monkey Flower भी कहा जाता है.
3. इस फूल का वैज्ञानिक नाम Dracula Simia है.
4. पूरी दुनिया में Monkey Orchid in Hindi इक्वाडोर, कोलंबिया और पेरू के पहाड़ी क्षेत्रो में पाए जाते है जो समुद्र से लगभग 1 हजार से 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मिलते है.
5. यह फूल सभी मौसम में खिलता है जिसमे से तेज नारंगी जैसी खुश्बू आती है.
6. इस फूलों की दुनियाभर में 123 प्रजातिया पाई जाती है.
7. Monkey Orchid in Hindi की life बहोत ही ज्यादा होती है. यह लगभग 20 साल तक जीवित रहेता है.
8. मंकी फ्लावर 7 साल के बाद फूल देना शुरू करता है और जब तक मरता नहीं है तब तक फूल देता रहेता है.
9. मंकी फ्लावर को उगाने के लिए 13 से 20 सेल्सियस के बिच के तापमान की जरूरत पड़ती है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको Amazing Facts about (Dracula) Monkey Orchid in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. कृपया इस जानकारी को सभी दोस्तों के साथ शेयर करे.
यह भी पढ़े:-
प्रशांत महासागर के बारे में जानकारी
दुनिया का सबसे रहस्यमई और डरावना जंगल
यह है दुनिया का सबसे ऊँचा पेड़
इन्सानों ने यह क्या कियां? भयंकर प्राकुतिक आपदाए