What are some mind-blowing facts about the human body | मानव शरीर से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य
दोस्तो, हमारा शरीर इश्वर की बनाई हुई एक अनोखी देन हे जिसके बारे में जितना भी रिसर्च
करो वो कम ही हे. यह एक ऐसा विषय बन गया है जिस पर कई सालो से शोध होती ही रही हे. हमारे शरीर की कई ऐसी रोचक बातें हैं जिनको सुनकर आप भी दंग रहे जाओगे, तो आज के इस लेख में में आपको इसके कुछ तथ्यों के बारे में विस्तार से बताने वाला हु. तो चलिए जानते हे इसके कुछ रोचक और अदभुत तथ्यों के बारे में.
मानव शरीर से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य की खास बाते:-
1) रात में ज्यादा चलता है दिमाग.
2) बैक्टीरिया से भरा शरीर
3) सोने के आलावा कितने साल अँधेरे में बिताते हे.
4) घर में होता है डेड स्किन का कचरा
5) हर दस साल पर घट जाती है लम्बाई
6) छींक की स्पीड
7) रोचक तथ्य
दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य
चलिए जानते हे विस्तार से इसके बारे में.
रात में ज्यादा चलता है दिमाग
दोस्तों, हमारा दिमाग दिन की बजाय रत में ज्यादा चलता ताज चलता हे अब इसके पीछे क्या कारन हे यह तो आजतक पता नहीं चला लेकिन यह बात बिलकुल सच हे और वैज्ञानिक भी इस बात को स्वीकार करते हे.
बैक्टीरिया से भरा शरीर
आपको जानकर हेरानी होगी की हमारे मुह में इतने सारे बैक्टीरिया होते हे की अगर इसकी कुल संख्या की बात करे तो पूरी दुनिया के इन्सान की संख्या से भी ज्यादा होगे. और एक वयस्क इन्सान के शरीर में उसके शरीर में होने वाली कोशिकाओ की तुलनामे 10 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होता हे.
सोने के आलावा कितने साल अँधेरे में बिताते हे
वेसे तो हम अपनी जिंदगी में हर साल 4 महीने सिर्फ नींद में ही निकाल देते हे. और इसके आलावा भी अगर आप जिंदगी भर की पलक झपकने का समय जोड़ें, तो उसमे से हर इन्सान 1.2 सालतक अँधेरे में ही होता हे.
घर में होता है डेड स्किन का कचरा
दोस्तों जेसेकी हमको पता हे की हमारे घर में रोजाना सफाई होती हे फिर भी घर में कचरा आता ही रहेता हे लेकिन क्या आप जानते हो की घर में होने वाली धुल में ज्यदातर कचरा हमारी डेड स्किन का ही होता हे.
हर दस साल पर घट जाती है लम्बाई
इन्सान की 30 साल की उम्र के बाद, हर बीतते दस साल पर हमारी लम्बाई करीब आधी इंच कम होती जाती है. वहीं जब हम 60 साल के हो जाते हैं तो आधी से ज्यादा टेस्ट बड खतम हो जाती हैं.
छींक की स्पीड
क्या आपको पता हे की जब भी कोई इन्सान छींकता हे तो उस छींक का वेग 160 किलोमीटर प्रति घंटा होता हे यानी की किसि फुल स्पीड से जानेवाली कार से भी ज्यादा.
मानव शरीर से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य
· अगर आपके शरीर पर ज्यादा बाल हे तो जानलो की हमारे शरीर पर अत्यधिक बालों का होना उच्च बुद्धि की पहचान हैं.
· मानव शरीर में नाक और कान लगातार बढ़ते ही रहते हैं
· आपका आईक्यु जितना तेज होता है उतने ही ज्यादा आपको सपने आते हैं
· अन्य अंगुलियों की अपेक्षा बीच वाली अंगुली के नाखून तेजी से बढ़ते हैं
· क्या आपको पता हे मनुष्य के बालों का औसतन जीवनकाल 3 से 7 साल तक का ही होता है.
· मन्युष्य के पेट में जो तेजाब होता है वह ब्लेड को भी पचा सकता है.
· जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह इन्सान कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं
· हम शाम के मुकाबले सवेर को 1 Cm लंम्बे होते हैं.
· पुरुषों की तुलना में महिलाओं की धड़कन तेज होती है
· हम अपने जीवन काल के दौरान इतना थूकते हैं कि उस लार से दो स्वीमिंग पुल भर सकते हैं.
· जो भी ज्यादा खाना खाते हे उनकी सुनने की क्षमता कम हो जाती हे.
· हमारे जन्म के बाद आँखों का आकार कभी भी नहीं बदलता.
· जीभ मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशी है वाही जबड़े की हड्डी सबसे मजबूत हड्डी होती है.
· मनुष्य की बाहरी त्वचा हर 27 दिन में बदल जाती है.
· आप जब भी ठन्डे कमरे में सोते हो तो डरावने सपने आने की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती हे.
· जन्म के समय बच्चे रंगों को नहीं देख सकते वे केवल काला या सफेद रंग ही देख सकते हैं.
· आप कभी भी अपने आप को गला घोट कर नहीं मार सकते हो.
· आपको जानकर हेरानी होगी की प्रत्येक व्यक्ति की एक आँख तेज और एक आँख कमजोर होती है
· पूरी दुनिया में इन्सान ही एकलौता ऐसा प्राणी हैं जो भावुक होकर रोता हे.
· हर एक मिनट में पूरी दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते है
· एक व्यक्ति खाना खाए बिना 27 दिन तक जीवित रह सकता है लेकिन नींद के बिना 10 दिन भी जिंदा नहीं रह सकता.
· मनुष्य अपनी पूरी जिंदगी का 33%हिस्सा सिर्फ सोने में ही निकाल देता हे.
· यदि इन्सान अपने पुरे जीवनकाल के दोरान बाल नहीं कटवाता तो उसके बालों की लंबाई 725 किलोमीटर तक हो सकती हैं
· हमारा शरीर सिर्फ 0.0015 सेकंड में ही स्वाद का अनुभव कर लेता है जो की हमारी पलकें झपकने से भी ज्यादा तेज है
· हमारी आँखें लगभग 1 करोड़ अलग अलग रंगों का पहचान कर सकती हैं
· हमारे शरीर में बैक्टीरिया का कुल वजन 2 किलो होता हैं.
दोस्तों, आपको मानव शरीर से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेर जरुर करे. और अगर आपका कोई सुजाव या सवाल हो तो कमेंट करके जरुर बताए.