Mysterious Places | दुनिया की सबसे डरावनी और खतरनाक जगह कोनसी हे? Haunted Places in the World |
आज हम आपको बताने जा रहे हे दुनिया की सबसे खतरनाक और Mysterious Places जहा जानेका मतलब हे आपकी मोत को गले लगाना. एसी जगह जहा जाना सख्त मना हे. वेसे तो दुनिया में एसी बहोत सारी जगा हे जहा जाना खतरों से खली नहीं हे लेकिन फिर भी लोग उस जगह पर Adventure का लुप्त उठाने के लिए जाते हे. एसी जगह पर जाने के लिए आज भी प्रतिबन्ध हे क्योकी वहा जाने पर वापस लोटने की सम्भावना बहोत ही कम हे. चलिए आज के इस आर्टिकल में में आपको दुनिया की एसी कुछ खतरनाक और डरावनी जगह के बारे में बताता हु.
दुनिया की सबसे डरावनी और खतरनाक जगह कोनसी हे?
1. ब्लू होल
2. रबिन्द्रा सरोवर मेट्रो स्टेशन,कोलकत्ता
3. स्नेक आईलेंड, ब्राज़ील
4. ओकफेनोकी दलदल, ज्योर्जिया
5. किवू लेक, आफ्रीका
6. एओकीगाहरा, जापान
7. सेबल आईलेंड, केनेडा
8. रॉयल पाथ, स्पेन
9. कैटाकोम्ब्स, पेरिस
चलिए अब बात करते हे विस्तार से की Mysterious Places कोनसी हे?
ब्लू होल
ब्लू होल पानी के अन्दर पाए जानि वाली गुफाए हे. दुनिया के अन्दर बहोत सारी ब्लू होल गुफाए हे. अगर आपको कभी भी लाल सागर की यात्रा करने का मोका मिले तो यहाँ पर जरुर जाना, यह जगह घुमने फिरने के लिए बहोत ही खुबसूरत हे लेकिन साथ साथ ये खतरनाक भी हे.
दुनिया की सबसे गहेरी ब्लु होल गुफा दक्षीण चीन में हे जिनकी गहेराई 300 मीटर हे. इस गुफा में नायट्रोज़न की मात्र ज्यादा होती हे और जेसे जेसे आप गहेराई में जाते हे आपको शराब के जेसा नशा होने लगता हे जिसकी बदोलत कई लोगो ने अपनी जान भी गवई हे.
रबिन्द्रा सरोवर मेट्रो स्टेशन, कोलकत्ता
भारत के कोलाक्कत शहेर में स्थित यह मेट्रो स्टेशन बहोत ही डरावना हे. यह सिर्फ कोलकत्ता में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में सबसे डरावना स्थान हे. कहा जाता हे की यहा पर भूतो का साया हे, और यह स्टेशन रात को बहोत ही डरावना हो जाता हे, इस स्टेशन पर रात को 10.30 बजे आखरी ट्रेन गुजरती हे इसके बाद यहाँ के कोई भी लोग इसके आसपास भी नहीं गुजरते हे.
इस इलाके में कोई रहस्यमई चीज हे जो उन लोगो को अपनी तरफ खींचती हे जो आत्महत्या करना चाहते हो, इस इलाकेकी 85 प्रतिसद आत्महत्या इस स्टेशन पर ही होती हे.यहाँ के ट्रेन ड्राईवर और कर्मचारीओ भी कुछ अजीब तरह की चीज होने का दावा करते हे. और कई का कहेना हे की उनके सामने कुच इन्सान की आकृति आती हे और अचानक गायब भी हो जाती हे.
स्नेक आईलेंड, ब्राज़ील
ब्राजील के साओ पाउलो से 150 किमी दूर स्थित एक ऐसा द्वीप है जहां पर हर कदम पर एक दो नहीं बल्कि दर्जनों सांप घूमते हैं. दुनिया के इस खतरनाक द्वीप का नाम इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड है लेकिन सापो के ढेर की वजह से इस द्वीप को अब लोग स्नैक आइसलैंड के नाम से जानते हैं.
इस द्वीप पर 4000 प्रकार के सांप पाए जाते हे जो दुनिया के बाकि सांपो की तुलना में ज्यादा जहरीले होते हे, जो अपने जहर से किसी को भी मोत के घाट उतार देते हे. इस आइलेंड पर हर एक-एक फुट के अंतर पर कम से कम दर्जन सांप होते हे. इस द्वीप पर ब्राजील की सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया हे क्योंकि जो भी वहा जाता हे वो सायद ही जीवित वापस लोट सकता हे.
ओकफेनोकी दलदल, ज्योर्जिया
ओकफेनोकी स्वाम्प के नाम से फेमस इस जगह पर इन्सानों के जाने की मनाइ हे क्योंकि यह उनकी मौत की वजह भी बन सकती है. यहाँ पर मोजूद पांस नामकी घास इन्सानों की जान ले लेती हे, यह घास ओकफेनोकी दलदल में हजारो सालो से फेल रही हे.
इस जगह पर इस घास के आलावा बहोत सारे एसे जिव हे जो इन्सानों को पल भर में ख़त्म करदेता हे. इस जंगल के मच्छर भी जहरीले हे की जिसके काटने पर आपकी जान जा सकती हे. इसके आलावा हजारो की संख्या में मगरमच्छ भी इस जंगल में मोजूद हे.
अगर किसी को लगता हे की ये सारी बाते बकवास और जूठी हे तो आप एक बार इस जगह का अनुभव कर सकते हे. लेकी इसके जिम्मेदार सिर्फ आप ही होगे.
किवू लेक आफ्रिका महद्विप की सीमा पे हे. वेसे तो यहाँ कोई खतरा नहीं हे. पर इसके गहेरे पानी के अन्दर मीथेन गेस छिपी हुई हे, अगर इस जहरीली गेस से बने बदल इस क्षेत्र के तट पर आजाये तो यहा पर बसे 20 लाख लोगो की जान खतरे में पड सकती हे.
जापान की माउंट फूजी के नॉर्थवेस्ट में स्थित यह जंगल दुनिया भर में सूइसाइड फॉरेस्ट के नाम से जाना जाता हे. इस जंगल में खोजना आम बात हे. यह जंगल इतना घाना हे की यहाँ से बहार निकलना बेहद ही मुस्किल हे.
जापानी मॉयथॉलजी के मुताबिक इस जंगल में मरे हुए लोगों की आत्माएं रहती हैं, इस जंगल में लोग आत्महत्या करने के लिए आते हे इसी वजह से यहाँ पर मरे हुए लोगो की आत्मा भटकती हे. इस जंगल में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि यहां कोई भी मॉडर्न टेक्नॉलजी जैसे कम्पस, मोबाइल फोन वगैरह काम नहीं करते. और कम्पस से अजीब डायरेक्शन दिखती हैं जिसके चलते दिशाएं गलत दिखती हैं.
अगर सावधानी से घुमा जाये तो यह जंगल दुनिया का सबसे अदभुत और सुन्दर जंगल हे. लेकिन आप यहाँ पर रत के समय नहीं घूम सकते हो.
यह आईलेंड अटलांटिक महासागर में स्थित हे. इस आईलेंड ने अब तक 300 से अधिक जहाजो को निगल लिया हे इसलिए इस आईलेंड दरिया का कब्रस्तान भी कहा जाता हे. इस आईलेंड पर बहोत ही ज्यादा मात्र में धुल हे इसकी वजह से जहाज किनारे पर आते हे इस धुल के अन्दर फस जाते हे. इस आईलेंड की लम्बाई 42 किलोमीटर हे. इस आईलेंड में 500 से अधिक जंगली घोड़े और 350 से अधिक पक्षीओ की प्रजाति भी हे.
स्पेन में सतही यह पाथ दुनिया में स्थित सबसे खतरनाक जगह में सामिल हे जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हे. यह खतरनाक रास्ता 300 से 900 फिट की ऊंचाई पर मोजूद हे और इसकी चोड़ाई सिर्फ 3 फिट ही हे. यह रास्ता इतना खतरनाक होने के कारन इस पर प्रतिबन्ध लगा दिया हे फिर भी लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए इस रस्ते पर खतरों के खिलाडी बन कर आते हे. और अपनी जान भी गवाते हे.
पेरिस में जमीन से 20 मीटर की गहेराई में डीजाइन की गई इस जगह कब्रों का तैखाना नामसे प्रसिद्ध हे. यहाँ पर 60 लाख मुर्दे को दफनाया गया हे. यह तयखाना मुर्दों की हड्डियो और खोपड़ीओ की दिवार से बनाया गया हे.
सन 1785 में कब्रस्थान की कमी की वजह से कई लासो को एक के ऊपर एक करके इस जगह पर दफना दिया गया था. इस कंकाल दिवार और कब्रस्तान को कई लोग देखने के लिए आते हे.
दोस्तों, आपको दुनिया की सबसे डरावनी और खतरनाक जगह कोनसी हे? यह आर्टिकल केसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताना और अपने दोस्तों के साथ भी इसे सेयर जरुर करना.