दुनिया के सबसे खतरनाक और रहस्यमय द्वीप कौन से हे? | Mysterious island in the world
दोस्तों, हमारी दुनिया में एसे बहुत सारे द्वीप यानि की Mysterious islands हे जहाँ लोग अपना हनीमून और छुट्टियाँ बिताने जाते हे. ज्यादातर लोग प्रकृति को पसंद करते हे इस लिए एसी जगह पर जाते हे. घूमने के लिए द्वीप बहुत ही खास स्थान होता हे लेकिन कभी कभी एसी जगह खतरनाक भी साबित हो सकती हे.
जैसे ही हमारे सामने द्वीप की बात आती हे तो हमारी कल्पना में चारों और से पानी के बीच घेरा हुआ, हरा भरा और सुन्दर प्राकुतिक स्थान नजर में आता हे. लेकिन यह ज़रुरी नहीं की सारे आईलैंड सुन्दर और शांत होते हे. हमारी दुनिया में कुछ एसे भी द्वीप मौजूद हे जो दिखने में तो बेहद ही ख़ूबसूरत हे लेकिन जानलेवा हे.
आज का आर्टिकल थोड़ा लम्बा हो सकता हे लेकिन बहुत ही रोमांचक हे तो समय निकाल कर आराम से पढ़ना, क्योंकि आज में आपको दुनिया में मौजूद कुच रहस्यमई और Mysterious islands के बारे में बताने जा रहा हु, तो हो जाइये एक अनोखी रोमांचक यात्रा के लिए.
दुनिया के सबसे खतरनाक और रहस्यमय द्वीप कौन से हे? इस आर्टिकल में हम निम्नलिखित मुद्दों पर बात करने वाले हे.
1. सोकोट्रा आईलेंड
2. रियूनियन द्वीप
3. पोवेग्लिया द्वीप
4. साबा आईलेंड
5. डोल्स आईलेंड
6. राम्री द्वीप (मगरमच्छों का आइलैंड)
7. शापित इटेलियन आइलैंड
8. केकड़ो का आईलैंड
9. रैबिट आइलैंड
10.केट आईलेंड
11.स्नेक आईलेंड
12.वॉलकैन आइलैंड
13.सेबल आईलेंड
चलिए अब जानते हे ऊपर दिये दये सभी द्वीप यानि की आईलेंड के बारे में विस्तार से.
सोकोट्रा आईलेंड
यह द्वीप देखने में बहुत ही अजीब और खूबसूरत हे. इस द्वीप को देखकर ऐसा लगता है जैसे की हम किसी दूसरी दुनिया में आ गये है. अफ्रीका से काफी दूर बसा यह आईलैंड बहुत ही अनोखा है. ‘लॉस्ट आइलैंड‘ के नाम से मशहूर इस द्वीप में आज कल भारी मात्र में दर्शक आते हे.
इस द्वीप पर पेड़-पौधों की करीब 800 दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हे और इसके अदभुत पेड़ का नज़ारा देखकर आपको बेहद ही आनंद मिलता हे. इस द्वीप की यह अनोखी बनावट के कारण इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज घोषित कर दिया है.
इस आईलैंड में करीब 44 हजारलोग रहते हैं. यहां रहने वाले सभी लोग भूत-प्रेत में ही विश्वास करते है. यह द्वीप पूरी तरह से अनोखे और अजीब वृक्ष से भरा हुआ हे.
रियूनियन द्वीप
रीयूनियन आइलैंड भारतीय महासागर के बीच बसा है. यह द्वीप घूमने के लिए बहुत ही अच्छा हे और Tourist की पहेली पसंद भी है. पर यह द्वीप ख़तरों से भरा हुआ हे क्योंकि यहाँ शार्क का राज चलता हे. सन 2011 के बाद से यह जगह टूरिस्ट्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो रही है. पिछले कुछ सालों में यहां शार्क के हमला करने से बहुत सारे लोगो ने अपनी जान गवाई हे. इसलिए सरकार ने इस जगह पर तैर ने पर बेन लगा दिया हे.
पोवेग्लिया द्वीप
इटली के अन्दर मौजूद यह आईलैंड 17 एकर में फैला हुआ हे जो दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है. इस आईलैंड की 50 प्रतिशत मिट्टी मानव अस्थियों से बनी हुई है. कहा जाता हे की इस आईलैंड पर जो भी जाता हे वो वापस ज़िन्दा नहीं आता हे.
कहा जाता हे की इस आईलैंड पर सन 1922 में एक मेंटल हॉस्पिटल का निर्माण किया गया था. लेकिन इस हॉस्पिटल के बनने के बाद यहाँ पर कई प्रकार की अजीबो गजिब घटनाएँ घटने लगी. यहाँ पर काम करने वाले डॉक्टर, कर्मचारियो और नर्सो को कुछ अजीब तरह की चीजें दिखाई देती थी और बहुत सारे डॉक्टर और कर्मचारीओ की मृत्यु भी हो गई, इसके चलते इस हॉस्पिटल को बन्ध कर दिया गया था.
इस आईलैंड पर कई लोगो ने अजीबो गजिब रूह को महेसुस किया हे, कहा जाता हे के प्लेग के रोग के मरीजो को लाखो की संख्या में इस आईलैंड पर मार कर दफ़ना दिया जाता था और इसी वजह से यह आईलैंड शापित हो गया हे और जो भी यहाँ जाता हे वो ज़िन्दा वापस नहीं आता हे.
सबा आईलेंड
यह आईलैंड एक केरेबियन आईलैंड हे जिन पर फ़िलहाल नेधरलेंड का कब्ज़ा हे. साबा आइलैंड 13 स्क्वेर किलोमीटर में फेला हुआ एक बहोत ही सुन्दर और खतरनाक द्वीप हे. वेसे तो यहाँ कोई जानवर या आत्मा का खतरा नहीं हे लेकिन इस द्वीप पर दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान आता हे. और इस तूफान की वजह से कई सारे जहाज भी टूट कर डूब गए हे. इस आइलैंड पर करीब 2000 हजार लोग रहेते हे.
डोल्स आईलेंड
मेक्सिको सिटी से 17 मिल दक्षीण में एक छोटा सा आईलैंड हे जिन्हें डोल आईलैंड के नाम से जाना जाता हे. वास्तव में यह आईलैंड एक तैरता हुआ बागीचा हे. इस आईलैंड की खासियत यह हे की यहाँ पर सेंकडॉ की संख्या में डरावनी और टूटी फूटी डोल लटकी हुई हे, एसा लगता हे की वो हमको ही घुर रही हो, इसकी वजह से लोग इस आईलैंड से डरते हे.
यह आईलैंड सन 1990 में लोगो की नजरो में आया जब मेक्सिको की सरकार ने यहाँ पर सफाई का काम शुरू करवाया. जब सफाई कर्मचारी यहाँ सफाई करने पहोचे तो वो लटकती हुई और घूरती हुई इस डोल का नजारा देख कर हेरान हो गए. और फिर यह आइलैंड दुनिया के सामने आगया.
अब डॉल्स आइलैंड एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. लोग यहां पर घूमने आते हैं पर रात को यह आइलैंड वीरान ही रहता है क्योकि रात को इस आइलैंड बहोत ही डरावना लगता हे. इस आइलैंड पर रात को केवल डॉल्स का ही राज रहता है.
राम्री द्वीप (मगरमच्छों का आइलैंड)
यह द्वीप बर्मा में मौजूद हे. इस आईलैंड को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में सामिल किया गया हे और इसके पीछे की वजह ये हे की इस द्वीप के खतरनाक जानवरों ने सबसे अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाया है. इस द्वीप में कई सारी खारे पानी की झील हे और सभी खतरनाक मगरमच्छो से भरी हुई हे.
दुसरे विश्वयुद्ध के दोरान यहाँ के मगरमच्छो ने जापानी सेना के करीब 1000 सैनिको को मोत के घाट उतार दिया था जो ब्रिटिश सैन्य से बचने के लिए इस द्वीप पर आये थे. इस द्वीप में भारी मात्रा में मगरमच्छो की संख्या मोजूद हे जो यहाँ आने वाले लोगो को खा जाते हे.
शापित इटेलियन आइलैंड
इटली के अन्दर मोजूद यह आईलैंड वेसे दिखने में तो बहोत ही रोमांचक और शांत लगता हे लेकिन इसके पीछे की कहानी बहोत ही भयानक हे. इस आइलैंड ने बहोत लोगो की जान ली हे. जिन्होंने इस आइलैंड को ख़रीदा हे वो सभी लोगो की इस आइलैंड पर मोत हो चुकी हे.
इस द्वीप का नाम आईसोल ला गैओला द्वीप हे लेकिन यहाँ होने वाली द्वीप के मालिको की रहस्यमय मृत्यु के कारन इस आइलैंड को शापित आइलैंड कहा जाता हे. और इस वजह से लोग यहाँ जाने से डरते हे. मगर आजकल तो लोग यहां बिना किसी डर और बेखौफ होकर घूमने के लिए आते हैं। हालांकि यहां आने वाले टूरिस्ट को आजतक कोई नुकसान नहीं हुआ
केकड़ो का आईलैंड
यह द्वीप ओस्ट्रेलिया के अन्दर मौजूद हे. इस द्वीप में करोडो की संख्या में केकड़े मोजूद हे, जहा आप के पैर रखने की भी जगह नहीं होती हे, इस लिए इस द्वीप को केकड़ो का आईलैंड कहा जाता हे.
यह ओस्ट्रेलिया का बहुत ही फेमस टूरिस्ट प्लेस हे. यहाँ पर चारो और आपको लाल कलर के केकड़े दिखाई देंगे. यह द्वीप ओस्ट्रेलिया और हिंद महासागर के कुछ हिस्सों के अन्दर आता हे. यहाँ पर 14 प्रजाति के केकड़े पाए जाते हे. पहेली बारिस होते हे 120 मिलियन केकड़े बहार निकल आते हे और समुद्र के किनारे चलने लगते हे.
रैबिट आइलैंड
यह आईलैंड दुनिया के सबसे अनोखे आईलैंड में से एक हे. इस द्वीप पर हजारो की संख्या में रेबिट मोजूद हे और दर्शको में यह द्वीप बहोत ही रोमांचक माहोल खड़ा करता हे. जब भी कोई कुछ खाने की चीज लेकर आते हे तो सारे रेबिट उनको घेर लेते हे तब यह नजारा बहोत ही मजेदार होता हे. बहोत ही ज्यादा मात्र में रेबिट की मौजूदगी के कारन इस आइलैंड को रेबिट आइलैंड कहा जाता हे.
इस आईलैंड में इतने खरगोस के पीछे एक कहानी छुपी हे, दुसरे विश्व युद्ध के दोरान जापान इस द्वीप का उपयोग हथियारों के केमिकल बनाने के लिए करता था. जापान ने सन 1930 में यहाँ गुप्त रूप से जहरीली गेस बनाई और इस गेस का परिक्षण करने के लिए यहाँ पर खरगोसो को छोड़ा गया था. इसके बाद यहाँ पर खरगोसो की आबादी इतनी बढ़ गई के यहाँ पर अब हजारो की संख्या में खरगोस पाए जाते हे.
केट आईलेंड
जापान में स्तिथ इस आइलैंड को केट आइलैंड कहा जाता हे क्योंकि यहाँ इन्सानों से ज्यादा बिल्लिया मोजूद हे. इस आइलैंड पर करीब 100 लोग ही निवास करते हे. इस आइलैंड पर बिल्लिओ को जापान से 18 वि शताब्दी में लाया गया था लेकिन धीरे धीरे यहाँ पर इन्सानों की असंख्य कम होती गई और बिल्लिओ की आबादी बढती गई.
आज के समय में यहाँ हजारो की आबाद में बिल्लिया मोजूद हे और दुनिया भर के लोगो इस आइलैंड का नजारा देखने के लिए आते हे.
स्नेक आईलेंड
ब्राजील के साओ पाउलो से 150 किमी दूर स्थित एक ऐसा द्वीप है जहां पर हर कदम पर एक दो नहीं बल्कि दर्जनों सांप घूमते हैं. दुनिया के इस खतरनाक द्वीप का नाम इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड है लेकिन सापो के ढेर की वजह से इस द्वीप को अब लोग स्नैक आइसलैंड के नाम से जानते हैं.
इस द्वीप पर 4000 प्रकार के सांप पाए जाते हे जो दुनिया के बाकि सांपो की तुलना में ज्यादा जहरीले होते हे, जो अपने जहर से किसी को भी मोत के घाट उतार देते हे. इस आइलेंड पर हर एक-एक फुट के अंतर पर कम से कम दर्जन सांप होते हे. इस द्वीप पर ब्राजील की सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया हे क्योंकि जो भी वहा जाता हे वो सायद ही जीवित वापस लोट सकता हे.
वॉलकैन आइलैंड
यह द्वीप फिलिपींस में स्थित लुजोन झील पर मोजूद हे. इस द्वीप में ज्वालामुखी हे. इसके आगे बना है पानी से भरा गड्ढा जीने काल्डेरा कहा जाता हे. दुनिया का सबसे बड़ा गड्ढा माने जाने वाले इस जगह को देखने के लिए लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर आते हैं क्योकि यह बहोत ही खतरनाक आइलैंड हे.
सेबल आईलेंड
यह आईलेंड अटलांटिक महासागर में स्थित हे. इस आईलेंड ने अब तक 300 से अधिक जहाजो को निगल लिया हे इसलिए इस आईलेंड दरिया का कब्रस्तान भी कहा जाता हे. इस आईलेंड पर बहोत ही ज्यादा मात्र में धुल हे इसकी वजह से जहाज किनारे पर आते हे इस धुल के अन्दर फस जाते हे. इस आईलेंड की लम्बाई 42 किलोमीटर हे. इस आईलैंड में 500 से अधिक जंगली घोड़े और 350 से अधिक पक्षीओ की प्रजाति भी हे .
उम्मीद हे आपको दुनिया के सबसे खतरनाक और रहस्यमय द्वीप कोनसे हे? | Mysterious island in the world आर्टिकल पसंद आया होगा. एसे ही मजेदार आर्टिकल को अपने Inbox में पाने के लिए हमरे इस Blog को Subscribe करो.
यह भी पढ़े:-
यह भी पढ़े:-