दुनिया के अनसुलझे रहस्य | Top Unsolved Mysteries of the World
पिछले 200 से 300 सालमें में विज्ञान ने बहुत तरक्की की है ओर यूनिवर्स के कई सारे रहस्यों से पर्दा उठाया है. लेकिन आज भी हमारी दुनिया में कई सारे एसे रहस्य है जिसके बारे में विज्ञान पर्दा उठाने में असफल रहा है. एसा नहीं है की विज्ञान ने इस रहस्यों को खोजने के लिए कोशिश नहीं की है, दुनिया के एसे कई सारे रहस्यों पर से पर्दा उठाने के लिए विज्ञान ने बहुत सारी मेहनत की है फिर भी सफलता हासिल नहीं हुई है.
आज के इस आर्टिकल में में आपको विज्ञान के कुछ एसे ही Unsolved Mysteries के बारे में बताने जा रहा हु. चलिए जानते है इसके बारे में.
1. एसा छेद जिसमे समा जाती है आधी नदी
2. ब्रह्मांड के बहार क्या है(What is beyond the Universe)
3. ब्रह्मांड कैसे बना?(What is the Universe made of)
4. पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई?(How the life began on earth)
5. चेतना क्या है?(What is Consciousness)
चलिए अब बात करते हे विस्तार से दुनिया के अनसुलझे रहस्य (Unsolved Mysteries) के बारे में.
एसा छेद जिसमे समा जाती है आधी नदी
“द डेविल्स केटल” के नाम से प्रसिद्ध इस झरने को रहस्यमई माना जाता है. यह झरना मिनिसोटा में स्थित है. इस झरने में दो धाराए ऊपर से नीचे गिरती है, जिसमे एक धारा तो बिलकुल ही normal है पर दूसरी धारा गिरने के बाद ग़ायब हो जाती है, इसी तरह नदी का आधा पानी इस गुफा में जाता है लेकिन कहा ग़ायब हो जाता है यह बात आजतक पता नहीं चली. इस छेद में नदी का आधा पानी समा जाता है.
यह एक बहुत ही पेचीदा सवाल है जिसके बारे में आजतक कोई भी वैज्ञानिक ठीक से बता नहीं पाया है. बहुत सारे लोग एसा मानते है की हमारे इस Universe के बहार भी एसी ही चीज़े मौजूद है जो हमारे universe में मौजूद है.
अभी तक वैज्ञानिको ने सिर्फ अनुमान ही लगाया है की हमारा ब्रह्मांड कितना बड़ा हो सकता है और एसे कितने ब्रह्मांड है लेकिन कोई भी वैज्ञानिक आज तक यह बात साबित नहीं कर सका है यहाँ तक की हमारे ब्रह्मांड के मध्य तक भी नहीं पहुँच पाए है तो दूसरे ब्रह्मांड की बात तो दूर है.
ब्रह्मांड कितना बड़ा है इसी तरह यह भी एक बहुत ही बड़ा सवाल है की ब्रह्मांड कैसे बना है? इसके बारे में बहुत सारे वैज्ञनिको ने अपना जवाब दिया है लेकिन आज तक कोई भी इस बात को साबित नहीं कर पाया है. वैज्ञानिको के मुताबिक ब्रह्मांड Matter यानि की एटम से बना है लेकिन यह Matter पुरे ब्रह्मांड में सिर्फ 5% ही मौजूद है तो सवाल यह आता है की बाकी के 95% क्या है इस ब्रह्मांड में? इस बात का जवाब आज तक नहीं मिला है.
वैज्ञानिको ने इस रहस्यमई चीज को Dark Energy और Dark Matter नाम दिया है. वैज्ञानिको के अनुसार Dark Matter गैलेक्सी ओ में मौजूद तारों को आपस में बांधे रखता है और Dark Energy सभी गैलेक्सी ओ को एक दूसरे से दूर धकेल रही है.
इस सवाल का जवाब भी अभी तक किसी के पास नहीं है. इस सवाल के कई सारे जवाब है लेकिन सभी जवाब अलग-अलग है यानि की की सी के पास भी इसका ठोस जवाब नहीं है. एसा माना जाता है की 4 अरब साल पहले पानी में कुछ रसायनों के आपस में मिलने की वजह से जीवन का पहला बीज पैदा हुआ लेकिन क्या यह थ्योरी बिलकुल सच है?
कुछ लोग यह भी मानते है की जीवन का पहला बीज पृथ्वी पर कही और से आया है किसी उल्कापिंड के द्वारा. तो कोई एसा भी मानते है की जीवन का पहला बीज अंतरिक्ष में ही बन चुका था जो की किसी Comets के जरिये पृथ्वी पर आया था. वही कुछ लोगो का यह भी मानना है की हम बंदर और एलिएंस के वंसंज है.
लेकिन क्या यह थ्योरी सही है? हम नहीं जानते है क्योंकि जीवन के पहले बीज के बारे में हमारे पास कोई भी वैज्ञानिक सबूत उपलब्ध नहीं है.
हम इन्सान अपने आसपास के माहौल को समज सकते है, अपने अस्तित्व के बारे में सवाल कर सकते है, सोच सकते है. हमारा लक्ष्य क्या है और क्या होना चाहिए यह सब बातें भी हम जान सकते है. यह सब हम जिसके कारन कर सकते है इसे चेतना कहा जाता है लेकिन सवाल यह है की यह चेतना हमारे शरीर के कौन से हिस्से में मौजूद है? यह देखने में कैसी है? यह आती कहा से है? मानव दिमाग के बारे में रोचक तथ्य
हमारा दिमाग एक कंप्यूटर की तरह ही काम करता है और दिमाग ही पूरी body की कंट्रोल करता है. लेकिन दिमाग और चेतना यह दोनो अलग-अलग है. चेतना उस वक्त भी काम करती है जब दिमाग काम करना बंध कर देता है. चेतना कैसे पैदा होती है और कहा से आती हे इसका जवाब आज तक कोई भी वैज्ञानिक बता नहीं पाए है.
यदि आपको “दुनिया के अनसुलझे रहस्य” (Unsolved Mysteries in Hindi) की सारी बातें Video के रूप में चाहिए तो नीचे दिए गए Video से देख सकते हो. यदि आपको Video अच्छा लगे तो हमारी Channel को आज ही Subscribe करे. ताकि सभी video की Notification आपको मिलती रहे.
यह भी पढ़े:-
- 6 Mysterious Places in the world
- Top Mysterious Statues in The World | दुनिया की रहस्यमई मुर्तिया
- Haunted place in the world दुनिया की सबसे डरावनी जगह
Nice
Shandar