Why Middle Class people get failure | आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है?

Why Middle Class people get failure | आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है?

Why do Middle class people stay middle class in Hindi

आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है? | why middle class people get failer
Middle Class People Failure
 
आज के दौर पर सभी देश की मानव जाती पैसा कमाने के पीछे भाग रही है. सभी लोगो को पैसा कमाना है और अमीर बनाना है पर सिर्फ 10 प्रतिसद लोग ही सफल हो पाते है. बाकी बचे 90 प्रतिसद में 20 प्रतिसद गरीब और 70 प्रतिसद लोग अपनी पूरी जिन्दगी मीडल क्लास में ही गुजार देते है और अपनी कई सारी ख्वाइस पूरी करे बिना ही मर जाते है. आखिर ऐसा क्यों होता है? क्यों गरीब लोग गरीब ही रहे जाते है? क्यों Middle Class People कभी भी सफल नहीं हो पाते है? ऐसी क्या वजह है की उनका सपना कभी सच ही नहीं हो पाता है?
क्यूंकि में भी एक मिडल क्लास फैमिली से ही हु इसी वजह से मैंने सोचा की आखिर एसा क्यों होता है की पूरी दुनिया में 70 प्रतिसद से ज्यादा लोग अपनी जिन्दगी मिडल क्लास में ही निकाल देते है और अपनी ज्यादातर ख्वाइस सिर्फ सपना बनकर ही रहे जाती है. इसी वजह से हाल ही में मैंने कुछ Case Study की है जिससे मुझे कुछ बातें पता चली और ज्यादातर cases में यही कारन होता है हम लोगो के असफल होने का. चलिए जानते है इस आर्टिकल में माध्यम से आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है?
  1. जिम्मेदारियो के बोज तले तब जाना
  2. मिडल क्लास सोच
  3. रिस्क उठाने से डरना
  4. टाइम पास करना
  5. किसी भी काम करने में शर्मिंदगी महेसुस करना
  6. हमेशा किस्मत को कोसते रहना
  7. निष्कर्ष

चलिए जानते है एक एक करके सारे मुद्दों के बारे में

Why Middle Class people get failure | आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है?
Middle Class people

जिम्मेदारियों के बोज तले तब जाना
ज्यादातर मिडल क्लास के लोगो की असफलता के पीछे यही मुख्य वजह की उन पर जिम्मेदारियो का बोझ इतना ज्यादा होता है की वो इस बोझ तले पूरी तरह से दब जाते है और कभी भी उठ नहीं पाते है. वो जितना भी कमाते है वो सारा पैसा अपने परिवार में ही खर्च हो जाता है.  इसके चलते वो लोग दिन के 12 से 16 घंटा काम करते है और मानसिक तनाव में ही रहते है. एक रिसर्च से यह बात साबित हुई है की मिडल क्लास के लोग इसी तनाव के चलते अपनी पूरी जिन्दगी में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते है.

 

Middle Class people
Middle Class people
मिडल क्लास सोच
मिडल क्लास के लोग की दूसरी सबसे बड़ी तकलीफ़ उनकी सोच है. हमेशा Negative ही सोचते रहते है. आपको आज कई सारे ऐसे बड़े बड़े लोग नजर आएँगे जो एक समय में गरीब ही थे लेकिन अपने जूनून और सोच की वजह से उन लोगो ने अपनी किस्मत बदली है. एसे ही कुछ लोग है,
केवल 5 साल की उम्र में अपने पिता को गुमा दिया था और 10 साल के बाद अपनी माँ से भी बिछड गए थे. इसके बाद वो 1009 बार अलग-अलग जगह से रिजेक्ट हो गए थे जिसके चलते  65 साल की उम्र के बाद अपना business शुरू किया और यह वही कंपनी है जो पूरी दुनिया में KFC के नाम से जानि जाती है.(KFC कंपनी कैसे बनी? KFC के संस्थापक कर्नल सैंडर्स की सफलता की कहानी)
स्टीव जॉब्स Apple कंपनी की स्थापना करने वाले स्टीव जॉब्स की जिंदगी में कभी भी दुखों की कमी नहीं रही है. उनके पास पढ़ाई करने के लिए, खाने के लिए पैसे नहीं थे, कई कई दिन तो बहार जमीन पर सोना पड़ता था. कृष्णा मंदिर में मुफ्त में भोजन करना पड़ता था. एसी हालत में भी उन्हें ने कभी भी हार नहीं मानी और सफल हो कर दुनिया के सामने एक उदाहरण रखा.
शाहरुख़ खान आज भले ही शाहरुख़ खान की गणना सुपर स्टार में की जाती हो लेकिन उन्होंने भी अपनी जिंदगी में काफी दुःख झेले है. वो भी एक मिडल क्लास से ही थे.  सिर्फ 15 साल की उम्र में माँ की और 25 साल की उम्र में पिता की मृत्यु भी हो गई थी. सारी जिम्मेदारियो से अकेले ही लड़कर आगे बढ़े और आज एक सफल इन्सान में शामिल हुए.
खैर इन लोगो के हाथ-पैर तो फिर भी सलामत थे लेकिन कई सारे एसे लोग भी है जिन्होंने विकलांगता के बावजूद भी इतिहास रचा. उनके बारे में जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हो.
Why Middle Class people get failure | आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है?

रिस्क उठाने से डरना

आज अगर हम अपने आसपास नजर डालेंगे तो ज्यादातर लोगो की सोच यही होगी की सिर्फ नौकरी ही करनी चाहिए है. अगर कोई इन्सान कुछ नया करना चाहता है तो सभी लोग आकार उस पर टूट पड़ेंगे और कहेंगे की चुप चाप नौकरी कर. क्यूंकि आज के दौर पर business करना असंभव है, अगर फैल हो गया तो ? एसे सवाल कर कर बच्चे का मनोबल तोड़ देते है और वो लड़का अपनी पूरी जिन्दगी सिर्फ नौकरी में ही गुजार देता है और कभी भी आगे नहीं बढ़ पाता है.
Why Middle Class people get failure | आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है?

टाइम पास करना

आज अगर बात करे समय की बर्बादी की तो इसमें Middle Class people सबसे ऊपर नजर आते है. मिडल क्लास के लोग अपना समय social Media और गेम में ही निकाल देता है और Research के मुताबिक पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा social मीडिया का इस्तेमाल करने में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है.
 
आज कई सारी ऑनलाइन पैसे कमाने की तक हमको मिल रही है लेकिन इसका इस्तेमाल कोई नहीं करता है. अगर रोजाना हम अपने समय की Analyses करेंगे तो पता चलेगा की मिडल क्लास के लोग(खास करके 15 से 35 उम्र वाले) लोग 3 से 4 घंटे फालतू में बर्बाद करते है. अगर यही समय सही जगह पर लगाया जाए तो हम आगे बढ़ सकते है.(ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, YouTube, Freelancer) और जिम्मेदारियों के बोझ से भी छुट सकते है.

किसी भी काम करने में शर्मिंदगी महेसुस करना

यह भी एक बहोत ही बड़ा कारन है जिसके चलते हम अपने परिवार का खर्च भी नहीं उठा पाते है. आज के दौर पर अगर कोई पढ़ा लिखा इन्सान अपनी जॉब से तंग आकार आगे बढ़ने के लिए कुछ नया करने की सोचे गा तो उनके परिवार वाले कहते है की ये नहीं करना चाहिए, वो नहीं करना चाहिए, तू पढ़ा लिखा है लोग क्या कहेंगे, यही सोच के कारन मिडल क्लास के लोग कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते है. उनको हर बार यही डर रहता है की लोग क्या सोचे गे.
अगर आगे बढ़ना है तो यह बात समझनी होगी की कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता, छोटी होती है हमारी सोच जो हमें आगे बढ़ने से रोकती है.

 

Why Middle Class people get failure | आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है?

हमेशा किस्मत को कोसते रहना

गरीब और Middle Class people सपने तो देखते है पर इसको पुरे करने के लिए कभी भी मेहनत नहीं करते है. हमेशा किस्मत के भरोसे ही बैठे रहते है और रोते रहते है की भगवान तूने मुझे गरीब क्यों बनाया. भगवान हर किसी को एक मौका जरुर देती है आगे बढ़ने का. इसके लिए में आपको एक Example बताता हु.
Example
एक गरीब आदमी था जो हमेशा भगवान से शिकायत करते रहता था की मुझे गरीब क्यों बनाया और मेरे सामने वाले को अमीर क्यों बनाया. रोज रोज की शिकायत की वजह से भगवान ने सोचा चलो आज उसको जवाब दे ही देता हु की तू गरीब क्यों है.  इसे लिए भगवान ने उनके सामने रहने वाले अमीर इन्सान को भी इस गरीब इन्सान की बराबर बना दिया और दोनों को भगवान ने मछली पकड़ने वाली एक छड़ी दे दी. अब दोनों की हालत एक जैसी ही थी. दोनों के पास एक जैसा झोपड़ी था.

 

आखिर Middle Class के लोग असफल क्यों हो जाते है? | why middle class people get failer

 

अब भगवान ने जो छड़ी दी थी इससे दोनों ही मछली पकड़ने लगे. पहले ही दिन दोनों को 10-10 मछलियाँ मिली. मछली पकड़ने के बाद जो पहले से ही गरीब था उस आदमी ने सारी मछली बेच दी जिससे उनको 2000 हजार रूपये मिले जो इसने एक ही दिन में अपने परिवार को अच्छा खाना और कपड़ा दिलाने में खर्च कर दिए. वही दूसरी तरह वो इन्सान था जो अमीर से गरीब बना था, उसने सिर्फ 9 मछलियाँ बेची और 1 मछली अपने परिवार के साथ मिलकर थोडा थोडा खा लिया. जिससे उसके पास 1800 रूपये बचे. इस बचे हे रूपये में से उसने अगले दिन 1000 रूपये देकर एक नइ छड़ी और 500 रुपये देकर एक मजदुर रख लिया और बाकी के रुपए बचा कर रख लिए.
अब दूसरे दिन वो गरीब इन्सान को 10 मछलियाँ मिली वही दूसरे इन्सान को 20 मछलियों मिली क्यूंकि इसने एक मजदुर रखा था. गरीब इन्सान ने फिर सारे पैसे मौज़-मस्ती में खर्च कर दिए वही दूसरे इन्सान ने आज भी सिर्फ 2 मछलियाँ खा कर अपने परिवार के साथ खाना खाया और बची हुए 18 मछली बेच कर RS. 3600 से  2 छड़ी खरीदी और 3 मजदुर भी रख लिए फिर भी इसके पास और 100 रुपये बचे.
why middle class people get failure
Middle Class people

एसा कुछ दिनों तक चलता गया. वो गरीब इन्सान हर दिन 10 मछली पकड़ता और इसको बेच कर सारा पैसा खर्च कर देता जबकि दूसरी और वो इन्सान जिसको भगवान ने गरीब बनाया था उसने अपने दिमाग से अपने लिए कई सारे लोगो को रख लिया था. अब उसको काम करने की जरुरत नहीं थी इसके लिए कई सारे मैनेजर और accountant रख लिए थे और पहले से से भी ज्यादा अमीर बन गया था.

कुछ दिनों के बाद शिकायत करने वाला आदमी आज भी भगवान से यही शिकायत करता था की हे भगवान तूने मुझे गरीब क्यों बनाया. अब आप भी समझदार है की यह बात समज सकते हो की भगवान किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं करता पर अपनी सोच के कारन गरीब लोग गरीब ही रहते है.
निष्कर्ष
जैसे की हमने बात की की क्या अंतर है मिडल क्लास और अमीर लोग के बीच में. यहाँ पर में अमीरी-गरीबी की बात नहीं करता हु, लेकिन मिडल क्लास लोगो के असफल होने की बात कर रहा हु. अगर हम मिडल क्लास लोग अच्छी तरह से अपनी जिन्दगी पर Analysis करे तो अपने फालतू के समय को सही जगह लगाकर अमीर न सही पर इतने Capable तो बन ही सकते है की अपनी और अपने परिवार की ख्वाइसे पूरी कर सके. यदि एसा होता है तो यह सफलता ही कहलाती है.
अगर आपको आखिर Middle Class people असफल क्यों हो जाते है? आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने सभी दोस्तों, परिवार के साथ और social media पर share जरुर करना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *