6 Indian Places where Indian are banned | भारत की 6 एसी जगह जहाँ भारतीय नहीं जा सकते है

6 Indian Places where Indian are banned | भारत की 6 एसी जगह जहाँ भारतीय नहीं जा सकते है

6 Indian Places where Indian are banned

6 Indian Places where Indian are banned

भारत के लोगो को यह आजादी है की भारत के नागरिक भारत में जहा चाहे अपनी मर्जी से घूम फिर सकते है. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा की आजादी के 70 से अधिक सालो बाद भी भारत में कुछ स्थान एसे भी मोजूद है जहा पर हम भारतीय को जाने पर प्रतिबन्ध है पर विदेशी लोग बिना किसी रोक-टोक के जा सकते है. और इनमे भी अजीब बात तो यह है की वहा के मालिक भी भारतीय है इसके बावजूद भी भारतीय को जाने की अनुमति नहीं है.

तो चलिए दोस्तों, जानते है भारत में मोजूद एसी 6 जगह के बारे में जहा पर भारतीय लोग नहीं जा सकते है.

6 Indian Places where Indian are banned

1. फ्री कासोल कैफे, कासोल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का कासोल गाँव अपनी खुबसूरत वादियों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. हर साल यहाँ पर लाखो की संख्या में दर्शक घुमने के लिए आते है पर इस गाँव में आपको ज्यादातर लोग इजराइल के ही नागरिक देखने को मिलेगे क्यूंकि यह एक इसरायली कैफे है.

इस गाँव में ज्यादतर लोग इसरायली ही देखने को मिलेगे इसी वजह से इस गाँव को मिनी इजराइल भी कहा जाता है. यहाँ पर Freekasol नामक होटल है जहा पर सिर्फ और सिर्फ हिब्रू भाषा में लिखे हुए बेनर ही मिलते है और इसरायलीओ के पसंदीदा भोजन ही खाने को मिलते है. सन 2015 में यह होटल तब सामने आया था जब यहाँ पर एक भारतीय महिला को जाने से मना कर दिया गया था. यहाँ पर पासपोर्ट देख कर ही अंदर जाने देते है.

6 Indian Places where Indian are banned

2. सेंटिनल द्वीप, अंडमान
यह द्वीप बंगाल खी खाड़ी में मोजूद अंडमान द्वीप का ही हिस्सा है. यह द्वीप घने जंगलो से भरा हुआ है. यह द्वीप में रहेने वाले सेंटिनल जाती के आदिवासी बहोत ही खतरनाक है उन्ही की वजह से यह द्वीप 2 टुकडो में बट गया है. वेसे तो इस द्वीप में भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया के कोई भी लोग नहीं जा सकते है क्यूंकि यह खतरनाक सेंटिनल जाती के लोग यहाँ पर जाने वाले लोगो को मारकर खा जाते है. उनको बिलकुल भी पसंद नहीं है की कोई उनके इलाके में आए. सेंटिनल जाती के आदिवासियो के बारे में ज्यादाजानकारी के लिए यह पढ़े.

6 Indian Places where Indian are banned

3. गोवा का “Foreigners only” Beach
गोवा पूरी दुनिया में अपने beach के कारन आकर्षण का केंद्र बन चूका है इसी लिए यहाँ पर हर साल लाखो की मात्रा में विदेशी लोग घुमने के लिए आते है. लेकिन बड़ी हेरानी की बात यह है की जिस देश में इतने खुबसूरत Beach हो उसी देश में उसी देश का नागरिक यहाँ पर घुमने के लिए नहीं जा सकता.

जी, हा, गोवा के कुछ बीच पर “Foreigners only” ही लिखा है जिसका मतलब यहाँ पर भारतीय लोग नहीं जा सकते है. भारत के अंदर ही रहेकर भारतीय और विदेशीओ के बिच में भेदभाव किया जा रहा है. भारतीय लोगो को Banned करने के पीछे यह कारण दिया गया है की विदेशी यात्रिओ को बिकिनी और शॉर्ट्स में ही घूमना पसंद है इसी वजह से भारतीय पुरुषो की नजर से बचाने के लिए यहाँ पर भारतीय लोगो को जाना मना है.

4. चेन्नई का एक लोज
हाइलैंड नाम से मसहुर चेन्नई के इस लोज में केवल विदेशी पासपोर्ट वाले लोगो को ही जाने की अनुमति है. इस होटल में सिर्फ वो ही भारतीय जा सकते ही जिनके पास विदेशी पासपोर्ट हो.

6 Indian Places where Indian are banned

5. पोंडिचेरी का “Foreigners only” Beach
गोवा के बाद पोंडिचेरी ही एक एसी जगह है जहा पर लोग छुटिओ का मजा लेने के लिए जाते है. यहाँ पर फ्रेंच और भारतीय वास्तुकला का मिश्रण देखने को मिलता है. यह स्थान बेहद ही खुबसूरत है पर गोवा की तरह यहाँ पर भी भारतीय को जाने की परमिशन नहीं है.

Malana

6. मलाणा, हिमाचल प्रदेश
मलाणा एक प्राचीन भारतीय गाँव है जिसको अलेक्जेंडर ध ग्रेट ने इसा पूर्व 326 में बसाया था. यह गाँव के लोग “कंशी” भाषा बोलते है जो दुनिया में और कही नहीं बोली जाती है. इस गाँव के लोगो को ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं है की कोई भी बाहरी लोग आकार उनके समान को छुए. यहाँ की आबादी 1700 है और ये लोग नहीं चाहते है की उनकी आबादी में मिलावट हो इसी वजह से बहार के किसी भी लोग चाहे वो भारतीय हो या दुसरे देश के नागरिक उनको अन्दर आने की अनुमति नहीं है.

तो दोस्तों, यह थी भारत की 6 एसी जगह जहा पर भारतीय नहीं जा सकते है. आगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको share जरुर करे और एसे आर्टिकल को अपने ईमेल में पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और इस निःशुल्क सेवा का लुप्त उठाए.

यह भी पढ़े:-

  1. दुनिया के सबसे खतरनाक और रहस्यमय द्वीप
  2. 6 एसी जगह जिस पर आपको यकीन नहीं होगा
  3. दुनिया की सबसे डरावनी और खतरनाक जगह
  4. भारत और दुनिया के जानेमाने लोगो की रहस्यमई मौत
  5. दुनिया का सबसे खतरनाक और रहस्यमई जंगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *