Amazing Facts of Switzerland in Hindi | स्विट्ज़रलैंड के बारे में जानकारी
Switzerland in Hindi को धारित का स्वर्ग कहा जाता है क्यूंकि यहाँ का मौसम ही इतना लोभावना और मन मोहक है की हर कोई इस जगह का दीवाना बन जाते है. सभी लोगो को सपना होगा की एक बार स्विट्ज़रलैंड में घुमने जरुर जाना चाहिए खास करके Couple का.
Switzerland मध्य यूरोप में बसा एक छोटा सा देश है और यह दुनिया की सबसे खुस सूरत जगह में से एक है. स्विट्ज़रलैंड में चारो तरफ झील, पहाड़ मोजूद है और सबसे बड़ी बात यहाँ पर हर वक्त मौसम ठंडा ही रहेता है. आज इस आर्टिकल में में आपको स्विट्ज़रलैंड के बारे में 18 रोचक तथ्य और मजेदार जानकारी-Amazing Facts of Switzerland in Hindi बताने वाला हु.
1. Switzerland in Hindi का क्षेत्रफल 41285 Square Kilometer है वही उनकी जनसँख्या करीब 8.6 मिलियन है.
2. Switzerland में 1500 से भी ज्यादा झील है और देश का करीब 70% हिस्सा पहाड़ो से ढंका हुआ है.
3. स्विट्ज़रलैंड ही एक मात्र एसा देश है जहा के राष्ट्रपति हर साल बदलते रहेते है.
4. स्विट्ज़रलैंड में काफी मात्रा में बर्फ जमी रहेती है इसी वजह से वहा के आर्मी के चाकू का रंग लाल कलर का होता है ताकि गिर जाने पर आसानी से ढूंडा जा सके.
5. पूरी दुनिया में सबसे कम Crime Rate Switzerland in Hindi में ही है.
6. स्विट्ज़रलैंड में बहोत सारी Black Money मोजूद है उनमे से करीब 23% Bank account विदेशी लोगो के है.
7. रोलेक्स कंपनी द्वारा सबसे पहेली Waterproof घडी का अविष्कार सन 1927 में स्वित्ज़ेर्लन में ही किया गया था.
8. यूरोप का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन स्विट्ज़रलैंड में ही मोजूद है.
9. विश्व में सबसे ज्यादा चोकलेट का निर्माण स्विट्ज़रलैंड में ही होता है.
10. स्विट्ज़रलैंड में सुसाइड करने वालो को क़ानूनी रूप से सहायता प्राप्त होती है. एसा ही कानून अमेरिका, बेल्जियम और नेदरलैंड के तिन शहर में भी मोजूद है. वही जापान में तो सुसाइड करने के लिए जंगल भी बनाया गया है जिसको सुसाइड फारेस्ट के नाम से जाना जाता है.
11. Switzerland की सरकार ने वहा के हर एक नागरिक के लिए बोम्ब शेल्टर बनाया है. (बोम्ब शेल्टर एक तरह का बंकर है जिस पर किसी भी तरह के परमाणु हथियार या मिशाइल का असर नहीं होता है.) जिसकी वजह से कभी भी देश पर परमाणु हथियार चलाया जाए तो सभी नागरिक आसानी से बच सकते है.
12. स्विट्ज़रलैंड के लोग दुनिया में जापान के बाद सबसे अधिक साल तक जीवित रहेते है.
13. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रेलवे यात्रा जापान के बाद स्विट्ज़रलैंड होती है. यहाँ पर करीब 4989 किलोमीटर लम्बा रेलवे सिस्टम मोजूद है.
14. World Wide Web की खोज स्विट्ज़रलैंड में ही हुई थी. सन 1989 में टीम बर्नर ली नाम के शख्स ने यह शोध की थी.
15. दुनिया में सबस ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स Switzerland में ही पिए जाते है.
16. Switzerland में गाय को किराए पर दे सकते है और आपके द्वरा किराए पर दी गई गाय के दुध मक्खन आपका ही अधिकार होगा.
17. स्विट्ज़रलैंड में सबसे ज्यादा सैलरी टीचर को दी जाती है. यहा पर टीचर को ओसतन हर महीने $ 12000 सैलरी दी जाती है.
18. स्विट्ज़रलैंड में हर एक शहर में फाउंटेन है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है और इनमे से ज्यादातर फाउंटेन का पानी पिने लायक होता है.
दुसरे देश के बारे में जानकारी
- न्यूजीलैंड के बारे में रोचक तथ्य
- वेस्टइंडीज के बारे में रोचक जानकारी
- भारत के बारे में संपूर्ण जानकारी
- दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी के बारे में रोचक तथ्य
- भारत की 6 एसी जगह जहाँ भारतीय नहीं जा सकते है.