Facts about Volcano in Hindi | ज्वालामुखी के बारे में 15 रोचक तथ्य

Facts about Volcano in Hindi | ज्वालामुखी के बारे में 15 रोचक तथ्य

Amazing facts about Volcano in Hindi – ज्वालामुखी के बारे में जानकारी

Amazing facts about Volcano in Hindi-ज्वालामुखी के बारे में 15 रोचक तथ्य

Volcano यानि की ज्वालामुखी के बारे में आप सभी ने अक्सर अख़बार में या इंटरनेट पे पढ़ा होगा लेकिन सायद ही लोगो को पता होगा की ज्वालामुखी क्या है और किस तरह से बनते है? ज्वालामुखी के कितने प्रकार है, यह सारी बाते हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है तो चलिए बढ़ते है हमारे आर्टिकल की और.

Amazing facts about Volcano in Hindi आर्टिकल शुरू करने से पहले जानते है आर्टिकल के मुद्दों के बारे में.

1. Volcano(ज्वालामुखी) क्या है?
2. ज्वालामुखी के कितने प्रकार है?
3. ज्वालामुखी से क्या प्रभाव पड़ता है?
4. ज्वालामुखी के बारे में 15 रोचक तथ्य

चलिए अब जानते है विस्तार से सभी मुद्दों के बारे में.


Volcano(ज्वालामुखी) क्या है?
Volcano in Hindi, पृथ्वी की सतह पर मौजूद एक एसी दरार है जिसको पृथ्वी का मुख या गर्भ द्वार कहा जाता है. ज्वालामुखी के कारन पृथ्वी की भीतर से गर्म लावा, गैस, राख आदि बहार आता है. आसान भाषा में बात करे तो यह पृथ्वी की उपरी परत में एक विभंग होता है जिसकी वजह से अंदर के पदार्थ बहार निकलते है जिसको हम ज्वालामुखी कहेते है. ज्वालामुखी की वजह से अन्दर मौजूद सभी पदार्थ जम जाते है जिनको हम ज्वालामुखी पर्वत कहेते है.

ज्वालामुखी का नाम रोमन देवता वाल्कैन जो एक अग्नि के देवता थे के नाम पर से रखा गया है. जब भी पृथ्वी की अन्दर मोजूद दो प्लेट एक दुसरे के साथ टकराती है तभी ज्वालामुखी उत्पन्न होता है.हवाई द्वीप पर मोजूद ज्वालामुखी हमारी पृथ्वी पर मोजूद सबसे बड़ा ज्वालामुखी पर्वत है. यदि हमारे सौरमंडल की बात करे तो Mars Planet (मंगल ग्रह) पर मोजूद ओलंपस नामक ज्वालामुखी सबसे बड़ा ज्वालामुखी है.

ज्वालामुखी के कितने प्रकार है?
ज्वालामुखी के तीन मुख्य प्रकार होते है.

1. Active Volcano(सक्रीय ज्वालामुखी):-
जिन ज्वालामुखियो से लावा, गैस जैसे गर्म पदार्थ हमेशा निकलते ही रहेते है एसे ज्वालामुखी को सक्रीय या जाग्रत ज्वालामुखी कहा जाता है. वर्तमान समय में हमारी धरती पर 500 से भी ज्यादा सक्रीय ज्वालामुखी मौजूद है.

2. Extinct Volcano(मृत या शांत ज्वालामुखी):-
यह एसे ज्वालामुखी है जो कई सालों से शांत पड़े है और जिनके विस्फोट बंध हो गए है. एसे ज्वालामुखी में बर्मा का पोपा ज्वालामुखी, अफ्रीका का किलिमंजारो ज्वालामुखी , दक्षिण अमेरिका का चिम्बराजो ज्वालामुखी, हवाई द्वीप का मिनाको ज्वालामुखी और ईरान का कोह सुल्तान जैसे ज्वालामुखी सामिल है.

3. Dormant Volcano(सुप्त या निंद्रित ज्वालामुखी):-
यह एक तरह के मृत ज्वालामुखी की तरह ही होते है जो कई सालों से मृत यानि की शांत अवस्था में पड़े होते है लेकिन एसे ज्वालामुखियो की जागृत होने की संभावनाए होती है. इसी वजह से एसे ज्वालामुखी के आसपास भी नहीं जाना चाहिए क्यूंकि यह बहोत ही खतरनाक सभीत हो सकते है.

लोग एसे Volcano in Hindi को शांत समजकर उसके करीब जाते है लेकिन इसी वक्त अगर यह ज्वालामुखी सक्रिय हो जाता है तो आप एक पल के लिए भी जिन्दा नहीं बचोगे इसी लिए एसे ज्वालामुखी से दूर रहेने में ही हमारी भलाई है.

जावा और सुमात्रा के बिच क्राकाटोआ नामक ज्वालामुखी है जो कई सालों से शांत पड़ा था जिसको सुप्त ज्वालामुखी में ही सामिल किया गया था लेकिन सन 1883 में एका एक यह ज्वालामुखी सक्रीय होजाता है जिसकी वजह से बड़ा ही प्रचंड विस्फोट हुआ था जिसकी आवाज हजारो मिल तक सुनाई पड़ी थी. इस ज्वालामुखी की वजह से समुद्र में बहोत ही भारी मात्रा में लहेर उत्पन हुई थी जो हवामे कई दूर तक फैली थी. इस विस्फोट में करीब 36 हजार इन्सान मर गए थे और पूरा द्वीप पूरी तरह से नष्ट हो गया था. इस ज्वालामुखी से उड़ने वाली राख करीब तिन साल तक हवामे उडती रही थी.

इसी लिए कहा जाता है की Dormant Volcano बहोत ही खतरनाक ज्वालामुखी होता है.

ज्वालामुखी से क्या प्रभाव पड़ता है?
1. Volcano in Hindi सभी जगह अलग-अलग तरह का प्रभाव छोड़ता है, यह कितना खतरनाक हो सकता है इसका एक उदाहरण तो हमने Dormant Volcano का देखा.

2. ज्वालामुखी से निकलने वाला गर्म लावा, जहरीला गैस, जल बाष्प, राख, चट्टान जैसे पदार्थ पर्यावरण को प्रदूषित बनाता है. इसकी वजह से आसपास की सभी जमीन कृषि करने के लायक नहीं बचती है.

3. Volcano in Hindi की वजह से समुद्र में सुनामी आता है जिसकी वजह से आसपास के गाँव और शहर तबाह हो जाते है.

4. ज्वालामुखी की वजह से भूकम्प आते है जो भी तबाही मचाता है.

5. ज्वालामुखी की वजह से कई हजारो जिव-जानवर अपना अस्तित्व गुमा चुके है.

6. कार्बन डाइओक्साइड का उत्सर्जन होता है.

7. मलबे का प्रवाह होता है.

8. ठंडे पानी के झरने गर्म पानी में परिवर्तित हो जाते है.

9. वातावरण में गर्मी का प्रमाण बढ़ा देता है.

10. इसके आलावा बहोत सारे प्रभाव होते है जो मानव और सभी जीवो के लिए हानिकारक ही होते है.

Amazing facts about Volcano in Hindi – ज्वालामुखी के बारे में 15 रोचक तथ्य
1. भारत में केवल एक ही सक्रीय ज्वालामुखी मोजूद है जो “Baron Island” पर मोजूद है.

2. लावा के बहेने के कारन उल्टे आकार का पर्वत बन जाता है जिसके उपरी भाग यानि की मुख में से धुआ निकलता रहेता है.

3. दुनिया में सबसे भयानक ज्वालामुखी इंडोनेशिया के आइलैंड बाली के अंगुग पर्वत पर मोजूद है.

4. इंडोनेशिया में मोजूद यह ज्वालामुखी सन 1963 से मृत अवस्था में है लेकिन अब वहाँ पर फिर से हाल-चल शुरू हो गई है.

5. Volcano in Hindi के निचे बहोत ही बड़ा लावा का तालाब होता है.

6. ज्वालामुखी के मुख को क्रेटर कहा जाता है.

7. जब ज्वालामुखी का क्रेटर बड़ा हो जाता है तो इसको कलुडोर कहा जाता है.

8. जो ज्वालामुखी 10 हजार साल और इससे ज्यादा देर तक शांत यानि की मृत अवस्था में रहेता है तो इसको मृत ज्वालामुखी कहा जाता है.

9. प्रशांत महासागर के दोनों मुख पर Volcano in Hindi की पेटी बनी हुई है जिनको जसको विश्व की सबसे बड़ी ज्वालामुखी की पेटी कहा जाता है.

10. दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी प्रवत इक्वाडोर में मोजूद है जिसकी ऊंचाई करीब 19613 फीट है.

11. वर्तमान में करीब 1500 से भी ज्यादा ज्वालामुखी है उनमे से करीब 500 से भी ज्यादा ज्वालामुखी सक्रीय है.

12. सेंट हैलेंस नामक ज्वालामुखी दुनिया का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी है जो अमेरिका में स्थित है.

13. जापान का Fujia ज्वालामुखी इस दुनिया का सबसे सुनदर ज्वालामुखी है जो एक सुप्त ज्वालामुखी है लेकिन फिर भी जापानी लोग हर वक्त इस ज्वालामुखी के आसपास मंडराते रहेते है.

14. ज्वालामुखी के निचे मोजूद पिघले हुए पत्थर और गैस को “मैग्मा” कहा जाता है.

15. 0 से 2 स्क्वेरफीट वाले ज्वालामुखी को सक्रीय ज्वालामुखी कहा जाता है.

अगर आपको ज्वालामुखी के बारे में 15 रोचक तथ्य | Volcano Facts in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

यह भी पढ़े:-

  1. अमेज़न नदी के बारे में रोचक और मजेदार तथ्य | Interesting Facts about Amazon River
  2. आसमानी बिजली कैसे बनती है? How lighting is formed
  3. इंसानों ने ये क्या किया? | भयंकर प्राकुतिक आपदा
  4. क्या होगा अगर धरती का सारा कचरा ज्वालामुखी में डाल दिया जाए?
  5. क्या होगा अगर पृथ्वी पर के सारे पेड़ काट दिए जाए? | what will happen if all the trees in the earth disappear
  6. क्या होगा अगर बारिश एक ही विशालकाय बूंद में पृथ्वी पर गिरे? | What if the whole rain falls on the earth into one giant drop?
  7. क्या होगा अगर सिर्फ 5 सेकंड के लिए सारी ओक्सीजन गायब हो जाये ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *