दोस्तों, हमारी भारतीय संस्कृति में तुलसी को सिर्फ एक पौधा ही नहीं माना जाता है बल्कि इसकी पूजा भी की जाती है. हमारी संस्कृति में तुसली को एक बहोत ही पवित्र वनस्पति माना गया है. इसी वजह से भारत के सभी घरो में तुलसी का पौधा तो जरुर होगा.
तुलसी की पूजा तो कई हजारो सालो से होती आ रही है, हमारे ऋषियों का मानना था की तुलसी के कारन बीमारी फैलने से रूकती है और आसपास का वातावरण भी स्वस्थ रहेता है. इसके बारे में आयुर्वेद के सबसे पुराने ग्रंथ चरक में भी बताया गया है की तुलसीन न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखती है बल्कि शरीर की कई सारी बीमारियों को जड से खत्म भी कर देती है.
तो चलिए रोग को जड से खत्म कर देने वाली, बहोत सारे रोगों का इलाज करने वाली और मानव शरीर के लिए वरदान साबित होने वाली तुलसी से होने वाले फायदों के बारे में बात करते है.
1. तुलसी खाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह कई तरह की बीमारियों को ठीक करती है फिर भी इसके कारन कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है जबकि एंटी बायोटिक दवाए खाने से रोग का इलाज तो होता है पर शरीर के अन्य हिस्सों को भी हानि पहोचती है.
2. रोजाना तुलसी के 4 से 5 पत्ते खाने से त्वचा की हर तरह की बिमारिया दूर होती है और त्वचा चमक उठती है.
3. तुलसी का सेवन करने से दिल यानि की ह्रदय से जुडी सम्स्य दूर होती है और पाचन शक्ति भी बढती है.
4. जिनके शरीर में इम्युनिटी सिस्टम कम होती है वो बार-बार बीमार होते है, एसे में अगर रोजाना तुलसी के 4-5 पत्ते का सेवन किया जाए तो कुछ ही दिनों में शरीर की इम्युनिटी बढती है जीके कारन बीमारी आपसे दूर रहेने लगेगी.
5. अगर आपको शर्दी होती है तो रोजाना इसके पत्ते का सेवन करने से शर्दी चली जाएगी.
6. तुलसी और अदरक के रस का सेवन करने से मलेरिया जैसे घातक बीमारी भी खत्म होती है.
7. जो महिलाए अनियमित मासिक से परेसान है एसी महिलाए अगर तुलसी का रोजाना सेवन करती है तो अनियमित मासिकधर्म से छुटकारा मिलता है.
8. कई लोगो को यादास्त की तकलीफ होती है, एसे लोग बार-बार पढने पर भी कुछ याद नहीं रख पाते है, एसे में रोजाना सुबह तुलसी के पत्ते खाए जाए तो यादास्त बढती है.
9. होमियोपैथी, एलोपैथी और यूनानी की दवाई बनाने के लिए भी तुलसी का ही इस्तमाल किया जाता है.
10. तुलसी के मुख्य 5 प्रकार है, श्याम तुलसी, राम तुलसी, विष्णु तुलसी, वन तुलसी और नींबू तुलसी. यह सभी प्रकार की तुलसी को मिलाकर इनका अर्क निकाला जाए तो यह पुरे विश्व की सबसे श्रेष्ट दवा बन सकती है.
11. तुलसी के रस का सेवन करने से जोड़ो के और दांत के दर्द से छुटकारा मिलता है.
12. पांचो प्रकार की तुलसी के मिश्रण का सेवन करने से कैंसर, ब्लडप्रेशर, मोटापा, स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, हार्ट ब्लोकेज जैसी कई सारी बड़ी बिमारिय ठीक होती है.
13. तुलसी का सेवन करने से मूत्र सम्बंधित सभी तरह के रोगों से राहत मिलती है.
14. यदि मुंह में या गले में छाले पड़ गए हो तो तुलसी वाले पानी से कुल्ले करने से छाले दूर हो जाते है.
15. यदि कान में दर्द होता है तो तुलसी के रस को हल्का सा गर्म करके कान में डालने से फायदा मिलता है.
16. बालो की किसी भी तरह की समस्या जैसे बाल का कमजोर होना, बाल झड़ना, बाल सफ़ेद होना जैसी तकलीफ से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के रस को तेल के साथ मिलाकर लगाने से लाभ होता है. वही यदि कोई जूं से परेसान है तो उनको तुलसी के रस के साथ नींबू का रस मिलाकर मालिस करनी चाहिए, जिससे इस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
17. रोजाना तुलसी का सेवन करने से रक्त को जम ने से रोकता है जिसके कारन हार्टअटैक आने की संभावनाए कम होती है.
18. रोजाना तुलसी के पत्ते का सेवन करने से साँस से आने वाली बदबू भी दूर होती है.
19. इसके आलावा तुलसी डायरिया, पेट दर्द और शरीर से जुडी ज्यादातर बीमारियों का इलाज करने में मददरूप होती है.
दस्तो, उम्मीद है आपको मानव शरीर के लिए तुलसी है वरदान, जानिए फायदे – Amazing Health benefits of Tulsi in Hindi आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को share जरुर करे ताकि दुसरे लोग भी तुलसी के फायदे के बारे में जान सके.
शरीर से जुड़े अन्य आर्टिकल भी पढ़े:-