Interesting Facts about Brazil in Hindi – ब्राज़ील के बारे में रोचक तथ्य
ब्राज़ील देश का नाम तो सायद ही कोई एसा होगा जिन्होंने नहीं सुना होगा. पूरी दुनिया में ब्राज़ील पांचवे नंबर का सबसे बड़ा देश है जिसका क्षेत्रफल करीब 8515767 square किलोमीटर है वही उनकी जनसंख्या करीब 21 करोड़ है. आज इस आर्टिकल में हम आपको ब्राज़ील के बारे में कुछ अनोखे और रोचक तथ्य बताने वाले है.
1. पहेले रियो डि जेनेरो ब्राज़ील की राजधानी हुआ करती थी पर यह समुद्र के किनारे मोजूद था जो सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं था इसके कारन सन 1960 के बाद ब्रासिलिया को ब्राज़ील की राजधानी घोषित कर दीया गया जो ब्राज़ील देश के बीचो बिच है.
2. दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेजोन जंगल ब्राज़ील की सीमासे होते हुए अन्य 8 देशो तक फैला हुआ है. इसका ज्यादातर हिसा ब्राज़ील में ही है.
3. ब्राज़ील में करीब 180 से भी ज्यादा भाषाए बोली जाती है.
4. ब्राज़ील में क्राइम रेट बहोत ही ज्यादा है और हर साल कई सारे मर्डर होते है.
5. ब्राज़ील में एक द्वीप मोजूद है जिसको सांपो का द्वीप(Snake Island) कहा जाता है क्यूंकि यहा हर एक फूट पर कई सारे साप पाए जाते है. इस आइलैंड पर 20 लाख से भी ज्याद अलग-अलग प्रजातियों के सांप मोजूद है जो बेहद ही जहेरिले होते है, इसी वजह से सरकार ने नागरिको के लिए इस आइलैंड पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है केवल वैज्ञानिक और खोजकर्ता ही इस द्वीप पर जा सकते है.
6. बंदरो की सबसे ज्यादा प्रजातिया ब्राज़ील में ही मोजूद है.
7. ब्राज़ील के लोग फूटबोल को बहोत ही पसंद करते है और सबसे ज्यादा फूटबोल विश्वकप को जितने का रेकॉर्ड ब्राज़ील के नाम पर ही है. ब्राज़ील ने अब तक 5 बार विश्वकप जीता है.
8. ब्राज़ील में जिन बच्चो को मा का दूध नहीं मिलता है उन को सरकार की तरफ से महिलाओ के स्तनों का दूध उपलब्ध करवाया जाता है.
9. एक रीसर्च के मुताबिक ब्राज़ील के ग्रामीण क्षेत्र में रहेने वाले लोगो में से करीब 35 प्रतिसद लोग एसे है जिन्होंने जानवरों के साथ सेक्स किया है.
10. ब्राज़ील की ज्यादातर महिलाए कम कपडोमे ही घूमना पसंद करती है.
11. हर साल करीब 6 मिलियन लोग ब्राज़ील में घुमने के लिए आते है.
12. ब्राज़ील का राष्ट्रिय पक्षी Macaw है जो तोते की एक प्रजाति है.
13. दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेजन नदी ब्राज़ील में होकर ही बहेती है.
14. ब्राजील में बीच पर बहोद ही बोल्ड अंदाज में लोग पाए जाते है.
15. जापान के सबसे ज्यादा लोग जापान के बाद ब्राज़ील में ही पाए जाते है.
16. साल 2008 के बाद ब्राज़ील में लिंग परिवर्तन कराने की सर्जरी फ्री है, जिसका खर्चा सरकार द्वारा दिया जाता है.
17. कॉफ़ी के उत्पादन के मामले में ब्राज़ील विश्व का सबसे पहेले नंबर का देश है.
18. विश्व में सबेर ज्यादा अरबपतियो के मामले में ब्राज़ील नवे स्थान पर है.
19. ब्राज़ील के अमेज़न जंगल के क्षेत्र में आदिवासियों की 70 प्रजातिया मोजूद है जिसका बाहरी दुनिया से कोई भी संपर्क नहीं है.
20. जीडीपी के आधार पर ब्राज़ील की अर्थव्यवस्था सातवे नंबर पर आती है.
21. ब्राज़ील का राष्ट्रिय पेय कैरीपिरिन्हा है जो गन्ने की शराब, चीनी और लिबू के रस के साथ बर्फ मिलाकर पिया जाता है.
22. वैसे तो ब्राज़ील उत्तरी अमेरिका का देश है लेकिन फिर भी ब्राज़ील की 54 प्रतिसद आबदी यूरोपियन है.