15 Polar Bear Facts in Hindi – ध्रुवीय भालू के बारे में 15 मजेदार तथ्य
Polar bear in Hindi हमेशा बर्फीले प्रदेश में पाए जाते है. इसकी आधिकारिक जनसंख्या आर्कटिक महासागर में पाई जाती है. तो आज के इस आर्टिकल में हम बहुत ही खूबसूरत ध्रुवीय भालू Facts about Polar Bear in Hindi के बारे में बात करने वाले है.
ध्रुवीय भालू के बारे में 15 रोचक तथ्य – Interesting Facts about Polar Bear in Hindi
1.पोलर बियर क्या खाता है?
ध्रुवीय भालू एक मांसाहारी जानवर है जो सिल मछली का शिकार करके अपना पेट भरता है.
2. Polar Bear in Hindi का वजन करीब 700 किलोग्राम होता है, इस तरह से यह पृथ्वी का सबसे बड़ा मांसाहारी जानवर है.
3. यह अपना ज्यादातर समय समुद्र में बिताना पसंद करते है.
4. ध्रुवीय भालू समुद्र में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से और ज़मीन पर करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकता है.
5. ध्रुवीय भालू सफ़ेद होते है पर उनकी उपरी चमड़ी के भीतर एक काली चमड़ी होती है जो इस जीव को ठंड से बचाती है.
6. ध्रुवीय भालू का वैज्ञानिक नाम “URSUS MARITIMUS” है.
7. polar bear एक मात्र स्तनधारी जीव है जो अपना पूरा जीवन समुद्र और समुद्र के क्षेत्र में बिताता है, इसी वजह से इसको (Marine Mammals) समुद्री स्तनधारी जीव
कहा जाता है.
8. Polar Bear समुद्र में लगातार पुरे दिन तक तैर सकता है.
9. ध्रुवीय भालू अपनी जिंदगी का लगभग आधा जीवन शिकार करने में ही बिताता है लेकिन वो अपने शिकार को पकड़ने में 100 में से सिर्फ 2 बार ही कामयाब होता है.
10. पूरी दुनिया में ध्रुवीय भालुओ की लगभग 19 प्रजातिया है और इनकी संख्या करीब 20 हजार है. इन 19 प्रजातियों में से केवल 1 ही प्रजाति की जनसंख्या बढ़ रही है.
11. ध्रुवीय भालू भालू की सबसे बड़ी और लंबी प्रजाति है.
12. नर ध्रुवीय भालू अपना ज्यादातर समय एकांत में ही बिताता है वो सिर्फ प्रजनन करने के लिए ही मादा के साथ जाता है.
13. ध्रुवीय भालू भोजन की तलास में औसतन 1 लाख वर्ग मील का सफ़र करते है.
14. ध्रुवीय भालू बेलुगा व्हेल का भी शिकार कर सकते है जो आकार और वजन में ध्रुवीय भालू से लगभग 2 गुना ज्यादा है.
15. आपने कई सारी Advertise में ध्रुवीय भालू और पेंगुइन को साथ देखा होगा लेकिन वास्तव में वे दोनों आपस में कभी नहीं मिलते है, ध्रुवीय भालू उत्तरी गोलार्ध में रहते
है जबकि पेंगुइन दक्षिण गोलार्ध में रहते है, आप केवल चिड़ियाघर में ही दोनों को एक साथ देख सकते हो.
उम्मीद है आपको ध्रुवीय भालू के बारे में 15 रोचक तथ्य | Interesting Facts about Polar Bear in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. कृपया इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर ज़रुर करे.
Hey Bhavesh Patel ,
Excellent post with good information about polar bears. Your Researches and hard-works are always appreciable. Glad to say that you have shared some good facts about Polar bears. These facts are so important and must be known by every person.
I am sure that this post will definitely help lots of people in understanding many things and getting in-depth information about polar bears.
Eventually thanks for sharing your knowledge and such a fantastic post.
Regards
-Aadarsh
Thanks Aadarsh for valuable feedback