Interesting Facts about Bangladesh in Hindi | बांग्लादेश के बारे में 22 रोचक तथ्य

Interesting Facts about Bangladesh in Hindi | बांग्लादेश के बारे में 22 रोचक तथ्य

Amazing Facts about Bangladesh in Hindi – बांग्लादेश के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी

बांग्लादेश आज भारत का पडोशी देश है लेकिन यह पहेले भारत का ही एक हिस्सा था. जब सन 1947 को भारत देश को आजादी प्राप्त हुई तभी से बांग्लादेश का हिस्सा काट कर पाकिस्तान का हिस्सा बन गया और सन 1971 में भारतीय सेना की मदद से बांग्लादेश ने पाकिस्तान से पूर्ण रूप से आजादी प्राप्त की और एक नया देश बन गया.

आज इस आर्टिकल में हम आपको Bangladesh in Hindi के बारे में कुछ रोचक और महत्वपूर्ण बाते बताने वाले है.

बांग्लादेश के बारे में 22 रोचक तथ्य - Interesting Facts and Information about Bangladesh in Hindi
Bangladesh in Hindi

1. वैसे तो बांग्लादेश क्षेत्रफल के हिसाब से छोटासा देश है फिर भी आबादी में मामले यह विश्व का 8वे नंबर का बड़ा देश है. बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ से भी ज्यादा है.

2. बांग्लादेश की राजधानी ढाका है जो बांग्लादेश का सबसे बड़ा शहर है, जहाँ की आबादी करीब 1.5  करोड़ है. ढाका को “मस्जिदों का शहर” भी कहा जाता है.

3. ताजुब की बात तो यह है की बांग्लादेश में 2 हजार से भी ज्यादा पत्रिकाए और समाचार पत्र प्रकाशित होते है जबकि यहा पाठको की संख्या कुल आबादी का केवल 15 प्रतिसद ही है.

4. Bangladesh in Hindi के राष्ट्रिय भाषा “बंग्ला” है और अंग्रेजी भी यहाँ पर काफी मात्रा में बोली जाती है.

5. बांग्लादेश में ज्यादातर लोग मुस्लिम ही है और 88.3 प्रतिसद लोग इस्लाम धर्म का पालन करते है वही करीब 10 प्रतिसद लोग हिन्दू है.

Amazing Facts about Bangladesh in Hindi - बंगलदेश के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
Bangladesh in Hindi

6. पूर्वोतर बांग्लादेश का पहाड़ी इलाका मसिलहट कई तरह की कलाकृतिओ से भरा हुआ है जो बेहद ही खुबसूरत है.

7. बांग्लादेश का राष्ट्रिय खेल कबड्डी है पर क्रिकेट यहाँ पर सबसे ज्यादा खेली जाती है.

8. रॉयल बंगाल टाइगर बांग्लादेश का राष्ट्रिय प्राणी है जो सुंदरवन में देखने को मिलता है पर अब यह प्रजाति विलुप्ति की और आगे बढ़ रही है.

9. महस्थलगढ़ बांग्लादेश का सबसे पुराना शहर माना जाता है.

10. बंगाल की खाड़ी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी खाड़ी है जो भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव और श्रीलंका तक फैली हुई है.

Amazing Facts about Bangladesh in Hindi - बंगलदेश के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
Bangladesh in Hindi

11. बांग्लादेश का कोक्स बाजार नामक समुद्री तट दुनिया के सबसे लंबे Beach में से एक है जो करीब 75 मिल लम्बा है. यहा भारी मात्रा में पर्यटक आते है.

12. दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव का जंगल बांग्लादेश में ही मोजूद है.

13. बांग्लादेश की महिलाए क्रिकेट को बहोत ही ज्यादा पसंद करती है.

14. बांग्लादेश की करीब 80 प्रतिसद आबादी खेती करती है हालाकि उनकी आय का मुख्य स्त्रोत कपड़ो की नियार्त है.

15. बांग्लादेश विश्व का एसा देश है जहाँ पर वेश्यावृति को क़ानूनी मान्यता प्राप्त है. एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में करीब 1 लाख से भी ज्यादा महिलाए देह व्यापार का हिस्सा है.

16. बंगाल टाइगर का घर माने जाने वाला सदाबहार सुंदरवन का करीब 40 प्रतिसद हिस्सा भारत में और 60 प्रतिसद हिस्सा बांग्लादेश में है. यह दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है.

17. बांग्लादेश में हर साल 80 से भी अधिक फिल्में बनती है.

18. बांग्लादेश में करीब 700 नदिया मोजूद है. एशिया की प्रशिद्ध नदीया गँगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश से होकर ही बहेती है.

19. बांग्लादेश के लोगो के मुख्य भोजन में चावल का समावेश होता है.

20. बांग्लादेश नाम का अर्थ होता है “बंगाल का देश”.

21. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी के मामले में बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है.

22. बांग्लादेश का राष्ट्रगान “अमर सोनार” बांग्ला गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर ने लिखा था.

दोस्तों, अगर आपको बांग्लादेश के बारे में 22 रोचक तथ्य – Interesting Facts and Information about Bangladesh in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

Note: We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article about Bangladesh in Hindi and if you have more information about Bangladesh History then help for the improvements this article.

यह भी पढ़े:-

  1. फिलीपिंस, जहाँ लडकियों की संख्या है लडको से ज्यादा
  2. रसिया के बारे में 50 रोचक तथ्य
  3. इजराइल के बारे में 48 रोचक तथ्य और जानकारी
  4. चीन के बारे में यह 50 बाते आप नहीं जानते होगे
  5. अलास्का के बारे में 22 रोचक तथ्य

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *