Amazing Facts about North Korea in Hindi | उत्तर कोरिया के बारे में 20 रोचक तथ्य

Amazing Facts about North Korea in Hindi | उत्तर कोरिया के बारे में 20 रोचक तथ्य

उत्तर कोरिया के बारे में मजेदार तथ्य – Interesting Facts about North Korea in Hindi

North Korea in Hindi एसिया महाद्वीप में बसा एक देश है जो अपनी तानाशाही हकुमत के कारन दुनियाभर में फैमस है. तो आज इस आर्टिकल में हम उत्तर कोरिया के बारे में कुछ रोचक और मजेदार तथ्य बताने वाले है.

उत्तर कोरिया के बारे में 20 रोचक तथ्य - Amazing Facts about North Korea in Hindi

1. नार्थ कोरिया में एक बहोत ही अजीब कानून है, इस कानून के मुताबिक यदि कोई भी इन्सान कोई अपराध या कानून का उल्लंघन करता है तो उस इन्सान के सहित उसके मम्मी-पापा, दादा-दादी और बच्चो को भी उनके साथ जेल भेजा जाता है.

2. उत्तर कोरिया दुनिया के उन देशो में से है जहाँ किसीभी तरह कोई टेक्स नहीं लिया जाता है.

3. उत्तर कोरिया मछलियों की बनी हुए चीजो के नियार्त के मामले में दुनिया के टॉप 20 देशो में शामिल है. उसके नियार्त का 60 प्रतिसद हिस्सा चीन में ही जाता है.

4. उत्तर कोरिया में कोई भी अपनी खुद की मर्जी के बाल नहीं कटवा सकते है. यहाँ पर महिलाओ के लिए 28 तरह की हेयर स्टाइल और पुरुषो के लिए करीब 10 तरह की हेयर स्टाइल मोजूद है.

5. North Korea in Hindi के लोग अपनी मर्जी से अपने घर की छत को कलर भी नहीं लगा सकते है, उनको वहाँ की सरकार के आदेश अनुसार दिवार पर सिर्फ ग्रे कलर ही पैन्ट करना होता है.

6. नार्थ कोरिया में भी इजराइल की तरह महिलाओ को कम्पलसरी 23 साल की उम्र तक आर्मी में जुड़ना पड़ता है.

7. पूरी दुनिया में सबसे बड़ी सेना नार्थ कोरिया के पास ही है, उनकी सेना अमेरिका से लगभग 5 गुना बड़ी है.

8. उत्तर कोरिया में कोई भी पुरुष या महिला जिन्स नहीं पहेन सकते क्यूंकि राष्ट्रपति किम जोंग-उन का मानना है की यह अमरेकी कल्चर है और वो अमेरिका से नफरत करते है.

9. सन 2015 से उत्तर कोरिया ने कोकाकोला पर बैन लगाया हुआ है.

10. उत्तर कोरिया के हर घर में सरकार द्वारा एक रेडियो लगाया हुआ है जीनको बंध करने की अनुमति उन नागरिको को नहीं है.

11. North Korea in Hindi में आप गांजे का सेवन कर सकते हो.

12. North Korea in Hindi में बाइबिल पढना और सेक्सी फिल्म देखना गैर क़ानूनी है, एसा करते पकडे जाने पर मौत की सजा दी जाती है.

13. उत्तर कोरिया में सिर्फ सरकारी ऑफिसर ही कार रख सकते है बाकि के लोगो को कार रखने की अनुमति नहीं है.

14. एक बार राष्ट्रपति किम जोंग-उन अपने चाचा को नंगा करके 120 भूखे कुत्तो के बिच फिंकवा दिया था. उनकी गलती बस इतनी ही थी की जब किम जोंग-उन भाषण दे रहे थे तब वो सो रहे थे.

15. उत्तर कोरिया में हर 5 साल में इलेक्शन होता है लेकिन आपको जानकर हेरानी होगी की लोगो के पास चुनने के लिए सिर्फ एक ही विकल्प होता है और वो है खुद किम जोंग-उन.

16. उत्तर कोरिया के नागरिको को Internet चलाने की भी पूरी आजादी नहीं है, यहाँ पर सिर्फ सरकरी कर्मचारी और किम जोंग के कुछ विश्वासपात्र नागरिक ही इन्टरनेट चला सकते है.

17. पूरी दुनिया में North Korea ही एक मात्र एसा देश है जिन्होंने अमेरिका को युद्ध के लिए खुली चुनोती दे रखी है.

18. North Korea in Hindi में एक भी प्राइवेट टीवी चैनल नहीं है, यहाँ पर सरकार द्वारा चलाए जाने वाले चैनल को ही देखना पड़ता है.

19. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग है जहाँ पर केवल कामयाब और अमीर लोग ही रहेते है.

20. North Korea का साक्षरता दर 99 प्रतिसद है.

दोस्त, North Korea in Hindi के इन अजीब क़ानूनी व्यवस्था को देखकर सच में एसा लगता है की हम वाकेहि खुश किस्मत है की हमारा जन्म भारत में हुआ है जहा हर तरह की आजादी है. सच में मेरा भारत महान है.

यह भी पढ़े:-

  1. ग्रीनलैंड के बारे में रोचक तथ्य
  2. ऑस्ट्रेलिया के बारे में 38 रोचक तथ्य
  3. जापान देश से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
  4. तुर्की एक सातिर देश, जाने रोचक तथ्य
  5. सऊदी अरब के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *