30 Interesting Facts about Wolf in Hindi – भेडियों के बारे में यह बात सायद आप नहीं जानते होंगे

30 Interesting Facts about Wolf in Hindi - भेडियों के बारे में यह बात सायद आप नहीं जानते होंगे

Amazing Facts about Wolf in Hindi – भेडियों से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी

भेड़िया(Wolf in Hindi) एक बहोत ही खतरनाक मांसाहारी जानवर है जो हमेशा झुंड में रहेता है और शिकार भी झुंड में ही करता है. हम सभी को भेडियों से डर जरुर लगता होगा लेकिन भेड़िये और इन्सान हजारो सालो से एक दुसरे के साथ रहेते आए है.

आज के इस आर्टिकल में हम कुत्ते के परिवार से तलूक रखने वाले भेड़िये यानि की Wolf के बारे में 30 एसे Interesting Facts about Wolf in Hindi बताने वाले है जो बेहद ही दिलचस्ब है.

यदि आपको प्राणियो से प्यार है तो भेड़ियों के बारे में यह 30 रोचक तथ्य आपको जरुर पसंद आएँगे.

Amazing Facts about Wolf in Hindi - भेडियों से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
Wolf in Hindi

1. Wolf  कुत्ते परिवार का सबसे बड़ा और खतरनाक सदस्य है.

2. ज्यादातर Wolf हिरन जैसे बड़े जानवर का शिकार करना पसंद करते है पर कभी-कभी वो Rabbit (खरगोस) के शिकार से भी काम चला लेते है.

3. भेडियो के झुंड की संख्या कम से कम 20 से अधिक होती है. Howling के दौरान झुंड में से सबसे ताकतवर नर भेड़िया और मादा भेड़िया झुंड का नेतृत्व करते है. इस झुंड को “अल्फाज” के नामसे जाना जाता है.

4. भेडियों के Howl(होवेल) की आवाज को 10 किलोमीटर की दुरी तक सुना जा सकता है.

5. एक भेड़िया एक बार में करीब 9 किलोग्राम तक मांस खा जाता है इसमें हड्डिया भी सामिल होती है.

6. एक अकेला भेड़िया 24 घंटो में करीब 200 किलोमीटर तक का सफ़र कर सकता है.

7. भेड़िये अनजान लोगो से डरते है इसी वजह से वो लोग कुत्तो की तरह अनजान लोगो को देखकर भौंकते नहीं है बल्कि छिप जाते है.

भेडियों के बारे में यह बात सायद आप नहीं जानते होंगे - 30 Interesting Facts about Wolf in Hindi
Wolf in Hindi

8. प्राचीन ग्रीक के लोगो का मानना है की यदि कोइ महिला या पुरुष भेड़िये द्वारा मारे गए भेड़(Lamb) के बच्चे का मांस खाता है तो उसके Vampire बनने के चांस बढ़ जाता है.

9. सूंघने की सकती की तरह भेडियों की सुनने की क्षमता भी हमसे अधिक होती है. भेड़िये लगभग 10 मिल तक दूर की आवाज सुन सकते है.

10. भेड़िये की वैसे तो कई सारी प्रजातिया है लेकिन मुख्य दो प्रजाति है. एक ग्रे भेड़िये और दुसरे लाल भेड़िये.ग्रे भेड़िये की करीब 38 उप प्रजातिया है.

11. क्या आपको पता है की एक भेड़िये का जब जन्म होता है तब उसकी आंखे नीली होती पर 8 महीने बाद उसकी आँखों का रंग पिला हो जाता है.

12. Wolf की ताकत उसके जबड़े में होती है. कुत्ते की तुलनामे भेड़ियों के जबड़े काफी मजबूत होते है. उनके जबड़े से वो 1500 पाउंड प्रति वर्ग इंच की रफ़्तार से शिकार को काटते है.

13. भेड़िये के जबड़े में 42 तीक्ष्ण दांत होते है जो इतने धारदार होते है की हड्डिया तक को भी चिर डालते है.

14. भेड़ियों की उत्पति प्राचीन काल में मोजूद Mesocyon नामक कुत्ते से हुई थी जो आज से करीब 35 मिलियन साल पहेले इस धरती पर मोजूद था. यह एक छोटा कुत्ता था जो झुंड में रहेता था.

15. जिववैज्ञानिको ने एक रीसर्च से पता लगाया है की भेड़िये इन्सानों द्वारा की गई Howl(होवेल) की आवाज के जवाब में वापिस जवाब देते है.

16. सन 1600 के दौरान आयरलैंड को “Wolf-Land” कहा जाता था क्यूंकि यहाँ पर बहोत ही संख्या में भेड़िये होते थे.

17. भेड़िये Chimpanzee सहित उन जानवरों में से एक है जो अपने चहेरे के हावभाव से एक दुसरे से संवाद कर सकते है.

18. भेड़िये करीब 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकते है और कभी कभी शिकार के वक्त 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार प्राप्त कर लेते है पर इस रफ़्तार से वो 2 मिनिट से ज्यदा नहीं भाग सकते है. हालाकी वो 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पुरे दिन तक चल सकते है.

Amazing Facts about Wolf in Hindi, भेडियों से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी,भेडियों के बारे में यह बात सायद आप नहीं जानते होंगे, Interesting Facts about Wolf in Hindi
Wolf in Hindi

19. भेड़िये लगभग 13 किलोमीटर तक लगातार तैर सकता है.

20. भेडियों की सूंघने की क्षमता हम मनुष्यों से कई गुना अधिक होती है. हमारी गंध सूंघने की कोशिकाए सिर्फ 5 मिलियन है वही भेडियों के पास 200 मिलियन कोशिकाएं होती है जिसके कारन वो करीब 1.6 किलोमीटर की दुरी से ही किसी भी तरह की गंध को सूंघ सकते है.

21. इंग्लैंड, आयरलैंड और डेनमार्क में एक भी भेड़िया नहीं है. इंगलैंड में सन 1500 में, आयरलैंड में सन 1770 में और डेनमार्क में सन 1772 में आखरी भेड़िया मर गया था.

22. सन 1934 में जर्मनी दुनिया का पहेला देश था जिसने भेड़ियों को बचाने के लिए कदम उठाए थे फिर भी 19वि सताब्दी के मध्य तक वहाँ पर सारे भेड़िए खत्म हो चुके थे. बाद में सन 1998 में पोलैंड से कुछ भेड़िये को लाया गया था और आज जर्मनी के पास करीब 200 भेड़िये है.

23. भेड़िये एक बहोत ही भरोसेमंद साथी होते है, यह अपने साथी की जान बचाने के लिए खुद का बलिदान भी दे देते है.

24. जापानियों की भाषा में Wolf का अर्थ होता है “Great God”.

25. हर साल पूरी दुनिया में लगभग 7000 से भी ज्यादा भेड़ियों की खाल का व्यापार किया जाता है. भेड़ियों की इन खाल को ज्यादातर रशिया, चाइना और मंगोलिया से लाया जाता है.

26. आज रशिया में 70,000 से भी ज्यादा भेड़िये है वही पोलैंड के पास करीब 700, कनाडा में करीब 50,000, अलास्का के करीब 6500, इटली के पास 300, स्पेन के पास करीब 2000, स्वीडन और नोर्वे के पास संयुन्क्त रूप से लगभग 70 भेड़िये बचे है.

27. भेडियों का ओसतन जीवनकाल करीब 12 साल होता है.

28. भेड़िये अमेरिका द्वारा सन 1973 में जारी की गई विलुप्तप्राय जानवरों की लिस्ट में सबसे पहेले नंबर पर था.

29. आज पूरी दुनिया में करीब 3 लाख भेड़िये मोजूद है.

30. भेड़िये की संख्या हर साल कम होती जा रही है क्यूंकि इन्सान अपने स्वार्थ के लिए भेड़ियों का शिकार करते है.

दोस्तों, आपको भेडियों के बारे में यह बात सायद आप नहीं जानते होंगे – 30 Interesting Facts about Wolf in Hindi जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताना.

यह भी पढ़े:-

  1. खरमोर पक्षी के बारे में जानकारी
  2. ये हे दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ जो डायनासोर को भी खा जाते थे 
  3. ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते, ले सकते हैं किसी की भी जान 
  4. कैसे हुआ डायनासोर का अंत? डायनासोर का अंत और इन्सानों का जन्म-जानिए पूरी कहानी
  5. टाईटनोबोआ सांप के बारे रोचक तथ्य
  6. कोअला भालू के बारे में रोचक तथ्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *